Move to Jagran APP

देशप्रेम दिवस के रूप में मनी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

दरभंगा । देश की आजादी के लिए जान की बाजी लगाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शहर से लेकर ग

By JagranEdited By: Published: Thu, 24 Jan 2019 12:16 AM (IST)Updated: Thu, 24 Jan 2019 12:16 AM (IST)
देशप्रेम दिवस के रूप में मनी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
देशप्रेम दिवस के रूप में मनी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

दरभंगा । देश की आजादी के लिए जान की बाजी लगाने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक श्रद्धांजलि दी गई। जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर लोगों ने नेताजी को याद किया और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की। लोगों ने नेताजी के सिद्धांतों को जीवन में अपनाने की अपील करते हुए उनके चित्र व प्रतिमाओं पर माल्यार्पण उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रखंड मुख्यालयों पर जयंती को देश प्रेम दिवस के रूप में मनाया गया। केवटी : प्रखंड मुख्यालय में सीओ अजीत कुमार झा की अध्यक्षता में देश प्रेम दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर वक्ताओं ने नेताजी के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। इससे पूर्व वक्ताओं ने नेताजी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। समारोह में निर्वाचन प्रशिक्षक प्रशांत कुमार झा, आईटी मैनेजर राजकिशोर महतो, आसीफ जमाल, अबुल वसर, नथुनी महतो, रामलखन सहनी, अजय कुमार साह, पूजा कुमारी, सोनी कुमारी, पारसनाथ गोस्वामी सहित प्रखंड व अंचल के कर्मी, कार्यपालक सहायक व आरटीपीएस कर्मी मौजूद रहे। बहादुरपुर : प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ आनंद प्रकाश की अध्यक्षता में देश प्रेम दिवस मनाया गया। मौके पर वक्ताओं ने नेताजी के सिद्धांतों पर चर्चा की। लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में निर्वाचन प्रशिक्षक अशोक कुमार सहनी, सीओ कमलेश प्रसाद, आईटी पंकज कुमार, प्रखंड व अंचल कर्मी, कार्यपालक सहायक व आरटीपीएस कर्मी मौजूद थे। कमतौल : अवर निबंधन कार्यालय परिसर में नेताजी की जयंती हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक योगेंद्र साह ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। निबंधन कार्यालय के प्रधान सहायक अमरेंद्र लाल दास सहित मणी साह, हरिहर साह, संतोष साह, बबलू कुमार, रौशन कुमार, मो. आजम, अजीत चौधरी, राहुल कुमार, श्याम सुंदर मिश्र, राम नरेश ठाकुर, अंजनी ठाकुर आदि उपस्थित थे। बिरौल : सुपौल बाजार स्थित बिरौल सेंट्रल स्कूल, संतोबा इंटरनेशनल, श्रीकृष्ण आइडियल, गुरुकुल क्लासेज, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल, कॉमर्स को¨चग सेंटर सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष, विद्यालय के सचिव, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने नेताजी के तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित किया। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार झा ने नेताजी के जीवनी के बारे में छात्र-छात्राओं के बीच विस्तारपूर्वक चर्चा की। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए स्कूल की सचिव इंदिरा झा ने भी नेताजी के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर प्राचार्य कल्याणी आचार्य, शिक्षक सूर्य मोहन मिश्र, पंकज झा, मधुकांत झा, निर्जला झा, अमरदीप पोद्दार, अमरचंद पोद्दार, गौड़ीकांत झा, प्रकाश झा, सुनीता देवी आदि ने भी विचार रखे। बहेड़ी : प्रखंड मुख्यालय के पौधशाला में बुधवार को मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान की ओर से नेताजी की जयंती मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मनाई गई। पूर्व प्रमुख चंद्रभूषण ¨सह, उपप्रमुख शाकिर अंसारी, अधिवक्ता प्रकाश झा, सुरेश कुमार, अमरनाथ राय, चंद्रेश चंद्र राय, गणेशी पासवान, पवन सदा, राकेश कुमार राय, मो. कोनैन सहित कई अन्य लोगों ने भी नेताजी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व को याद कर नमन किया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.