Move to Jagran APP

प्रदर्शन कर रहे वाम दल कार्यकर्ताओं की ग्रामीणों से भिड़ंत

बेनीपुर में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को नियमित करने तथा उनके मानदेय में बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर बेनीपुर-दरभंगा मुख्य पथ को अनुमंडल कार्यालय के पास जाम कर धरना-प्रदर्शन कर रहे वामदल कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों में जमकर मारपीट हुई।

By JagranEdited By: Published: Thu, 10 Jan 2019 12:37 AM (IST)Updated: Thu, 10 Jan 2019 12:37 AM (IST)
प्रदर्शन कर रहे वाम दल कार्यकर्ताओं की ग्रामीणों से भिड़ंत
प्रदर्शन कर रहे वाम दल कार्यकर्ताओं की ग्रामीणों से भिड़ंत

दरभंगा । बेनीपुर में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को नियमित करने तथा उनके मानदेय में बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर बेनीपुर-दरभंगा मुख्य पथ को अनुमंडल कार्यालय के पास जाम कर धरना-प्रदर्शन कर रहे वामदल कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों में जमकर मारपीट हुई। इसके कारण कई लोगों को चोट आई। हालांकि मौके पर पहुंची बहेडा थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। घटना के संबध में बेनीपुर हनुमानगर गांव के सुनील पासवान ने थाने में आवेदन देकर कहा कि वे बाजार से अपने घर जा रहे थे। अनुमंडल कार्यालय के समक्ष सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उन्हें रोका। बार-बार समझाने के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने और उनके साथ जमकर मारपीट की। वहीं प्रदर्शन कर रहे सीपीआइएम नेता रामधनी झा, जागेशवर ठाकुर ने डीएसपी उमेश्वर चौधरी से मिलकर कहा कि जाम के दौरान जब स्थानीय सुनील को आगे जाने से रोका गया तो उन्होंने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। कई ग्रामीण लाठी से लैश होकर जाम स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों के साथ मारपीट की। वही अगल-बगल के दुकानदारों का कहना था कि प्रदर्शनकारी एंबुलेंस को भी आगे नहीं जाने दे रहे थे। जिसके कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश था। डीएसपी ने मामले की जांच का निर्देश बहेडा थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा को दिया है। कामकाज को ठप कराया :

loksabha election banner

बहादुरपुर में सीटू से संबद्ध आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, रसोइया यूनियन के समर्थन में बाल विकास परियोजना कार्यालय, शिक्षा परियोजना कार्यालय, अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय को रसोईया यूनियन के जिला अध्यक्ष उदय कांत झा के नेतृत्व में बंद कराकर कामकाज ठप कराया। शमशाद बेगम व उदय कांत झा की अध्यक्षता मे सभा हुई। जुलूस निकाल किया सड़क जाम :

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने जुलूस निकालकर राजकीय उच्च पथ जाले-अतरबेल मुख्य सड़क को शंकर चौक के पास जाम कर दिया। सैकड़ों की संख्या में प्रखंड कार्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष संघ की प्रखंड अध्यक्ष उमा कुमारी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सड़क को जाम कर दिया गया। कार्यालय में तालाबंदी कर की नारेबाजी :

बारह सूत्री मांगों के समर्थन में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने सकतपुर में मुख्य सड़क उजान से घनश्यामपुर को जाम किया। संघ की प्रखंड अध्यक्ष अमृता कुमारी की अध्यक्षता में सेविका-सहायिका ने कार्यालय में तालाबंदी कर सरकार के विरोध में नारे लगाए। उसके बाद सेविका-सहायिकाओं ने मुख्य सड़क पर बैठकर यातायात को बंद कराया। बंद के समर्थन में सचिव माला कुमारी, बबीता चौधरी, सुगंधा कुमारी, दुखनी देवी, भुनेश्वरी देवी, ललिता कुमारी आदि मौजूद थी। बीडीओ को सौंपा स्मार पत्र :

अलीनगर,संस : बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति ने मांगों के समर्थन में अलीनगर-आशापुर मुख्य पथ को घंटों जाम किया। बाद में सेविकाओं ने 15 सूत्री मांगों से संबंधित स्मार पत्र बीडीओ रितेश कुमार को सौंपा। मौके पर संघ की अध्यक्ष गुलशन आरा, सचिव मीनू देवी के अलावा सेविका सुधा कुमारी, नीलम देवी, नाजरिन बेगम, रूही खातून, विभा देवी, हीरा देवी, रूणा झा, पूनम कुमारी, गुलाब देवी, उषा देवी, सुनिता देवी, शैल कुमारी, महरोजा खातून, तुला देवी, मंजू देवी आदि मौजूद थी। एसएच 56 को किया जाम :

आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका ने स्थानीय बाजार बंद करा कुशेश्वरस्थान-दरभंगा एसएच 56 को आसमा के निकट जाम कर दिया। मौके पर नीलम देवी, पूनम देवी, ललितेश्वर पासवान, सत्यनारायण राय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। बसों का परिचालन रहा ठप :

आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने कई मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया। इस कारण दरभंगा, पटना अन्य शहरों को रोज जाने वाली बस का परिचालन नहीं हो सका। एनएच 527 बी को जाम कर जताया आक्रोश :

आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने दरभंगा - जयनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 527 बी को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र रनवे- केवटी के समीप जाम कर आवागमन को ठप कर दिया और केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। नेतृत्व अध्यक्ष संगीता देवी ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.