Move to Jagran APP

45 कॉलेजों ने ऑन स्पॉट कराया आइआइक्यूए का पंजीयन

राजभवन पटना के तत्वावधान में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा द्वारा आयोजित दो दिवसीय नैक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यशाला में विश्वविद्यालय को मिली सफलता पर विवि प्रशासन गदगद है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 09 Apr 2019 01:46 AM (IST)Updated: Tue, 09 Apr 2019 06:33 AM (IST)
45 कॉलेजों ने ऑन स्पॉट कराया आइआइक्यूए का पंजीयन

दरभंगा। राजभवन पटना के तत्वावधान में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा द्वारा आयोजित दो दिवसीय नैक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यशाला में विश्वविद्यालय को मिली सफलता पर विवि प्रशासन गदगद है। कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजन समिति के सदस्यों एवं विवि के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि हम तब ही महान कहला सकते हैं जब हमारा विश्वविद्यालय महान कहलाएगा। अपने घर में कार्यक्रम करना आसान होता है, लेकिन 150 किलोमीटर दूर पटना जाकर कार्यक्रम करना बहुत कठिन होता है। आयोजन समिति का गठन जिस उद्देश्य से किया गया था, उसके सदस्य उस पर खरे उतरे। इतने बड़े कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करा लेने से अब विश्वविद्यालय को इस तरह के आयोजन करने में भविष्य में कोई कठिनाई नहीं होगी। कुलपति ने इसकी एक संचिका एवं कार्यवृत्त बनाने का आदेश दिया ताकि भविष्य के लिए वह रिकॉर्ड और मार्गदर्शन का कार्य करेगा। प्रतिकुलपति प्रो. जय गोपाल ने कहा कि सबसे बड़ी उपलब्धि इस कार्यंशाला की यह रही कि बिहार के कुल 95 ऐसे महाविद्यालयों जिन्होंने नैक कराने की दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की थी, उसमें से 45 महाविद्यालयों नें कार्यशाला में प्रशिक्षण के दौरान ऑन स्पॉट आईआईक्यूए (इंस्टीच्यूशनल इंफॉर्मेशन फॉर क्वालिटी एसेसमेंट) के लिए पंजीयन किया। कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने कहा कि कार्यशाला का सफलतापूर्वक संचालन विश्वविद्यालय की क्षमता का प्रमाण है। बैठक का संचालन इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आइक्यूएसी) के समन्वयक प्रो. बीबीएल दास व धन्यवाद ज्ञापन डीएसडब्ल्यू प्रो. रतन कुमार चौधरी ने किया। बैठक में सीसीडीसी प्रो. मुनेश्वर यादव, हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. चन्द्रभानु प्रसाद सिंह, विकास पदाधिकारी डॉ. केके साहु, लोक सूचना पदाधिकारी प्रो. एनके अग्रवाल, कॉमर्स विभाग के डॉ. दिवाकर झा, खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा, महाविद्यालय निरीक्षक डॉ. मोहन मिश्रा एवं डॉ. रजी अहमद, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक मेहता, प्रो. अरुण कुमार सिंह, डॉ. यूके दास, डॉ. आनन्द मोहन मिश्रा, प्रेस मैनेजर डॉ. ध्रुव कुमार, एनएसएस समन्वयक डॉ. बिनोद बैठा, आयोजन समिति के डॉ. पुतुल सिंह, डॉ. चित्रा झा, डॉ. मुक्ता मणि, डॉ. गौरव सिक्का, डॉ. मोदसिर हसन भट्ट, डॉ. पी भंजन, डॉ. विपुल स्नेही, डॉ. विजय सेन पांडेय, कृष्ण मुरारी, प्रणव कुमार झा, फैजान अली आदि उपस्थित रहे।

loksabha election banner

-------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.