Move to Jagran APP

तीसरे चरण के लिए हायाघाट से राजद के भोला व बहादुरपुर से आरके चौधरी ने किया नामांकन

दरभंगा। विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में जिले के पांच विस क्षेत्रों में होने वाले चुनाव को लेक

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Oct 2020 01:03 AM (IST)Updated: Sun, 18 Oct 2020 05:11 AM (IST)
तीसरे चरण के लिए हायाघाट से राजद के भोला व बहादुरपुर से आरके चौधरी ने किया नामांकन

दरभंगा। विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में जिले के पांच विस क्षेत्रों में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में शनिवार को दरभंगा विस क्षेत्र से तीन, केवटी विस क्षेत्र से एक, हायाघाट विस क्षेत्र से चार, बहादुरपुर विस क्षेत्र से तीन और जाले से पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इनमें दरभंगा विस क्षेत्र से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) से विजयश्री प्रसाद व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शंकर कुमार झा व मिथिलेश चंद्र सहनी ने अपना नामांकन पर्चा निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता के समक्ष किया। वहीं, केवटी विस क्षेत्र से राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी सेकुलर से मधु रंजन प्रसाद ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन किया। हायाघाट विस क्षेत्र से राजद के भोला यादव सहित निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अशोक कुमार मंडल, शंभू भगत पासवान व मो. अकरम हुसैन ने अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी के समक्ष किया। इधर, जाले विस क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार नजीर अहमद अंसारी सहित निर्दलीय प्रत्याशी विश्वनाथ चौधरी, मो. अरशद सिद्दीकी, सैयद मो. महताब आलम व सजीला खातून ने अपना नामांकन पर्चा निर्वाची पदाधिकारी उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया के समक्ष दाखिल किया। बता दें कि तीसरे चरण में पांचों विस क्षेत्र में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है। 21 अक्टूबर को संवीक्षा होगी।

loksabha election banner

---------------

नामांकन को लेकर सुरक्षा के थे व्यापक इंतजाम

नामांकन को लेकर शनिवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। लहेरियासराय टावर से समाहरणालय की ओर जाने वाले लोगों को यहीं से लौटा दिया जा रहा है। सरकारी कर्मचारी व पदाधिकारियों को छोड़कर किसी को भी अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा था। यूं तो नामांकन के शुरुआती दिनों से जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। लेकिन, आज का नजारा अन्य दिनों की अपेक्षा काफी सख्त नजर आया। लहेरियासराय टावर चौक पर ट्रैफिक डीएसपी बिरजू पासवान स्वंय मोर्चा संभाले हुए थे। यहां से निकलने के बाद लोगों को न्यायालय गेट के पास रोका जा रहा था। संतुष्ट होने और सरकारी कार्ड देखने के बाद ही अधिकारी लोगों को अंदर प्रवेश करने दे रहे थे। खासकर चार पहिया वाहनों को बिना अनुमति अंदर जाने की इजाजत नहीं थी। यहां से निकलने के बाद समाहरणालय के गेट नंबर तीन पर लोगों को रोका जा रहा था। यहां भी बिना अनुमति अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा था। इसी तरह, दरभंगा क्लब की ओर से आने वाले लोगों को क्लब के पास लगाए गए बैरिकेडिग के पास ही रोका जा रहा था।

--------

समाहरणालय परिसर में ही बनाया गया चार विस क्षेत्र का निर्वाचन कार्यालय

समाहरणालय परिसर के विभिन्न कार्यालयों में तीसरे चरण में बहादुरपुर, दरभंगा, हायाघाट और केवटी विस क्षेत्र का निर्वाचन कार्यालय बनाया गया था। जबकि, जाले विस क्षेत्र का निर्वाचन कार्यालय उप विकास आयुक्त के कार्यालय विकास भवन में बनाया गया था। बता दें कि बहादुरपुर विस क्षेत्र का निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता विभागीय जांच अखिलेश प्रसाद सिंह को बनाया गया है। नामांकन की प्रक्रिया लोक शिकायत निवारण कार्यालय के बगल वाले कमरे में हो रही है। जबकि, दरभंगा विस क्षेत्र का निर्वाची पदाधिकारी सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता को बनाया गया है। एसडीओ के कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया हो रही है। वहीं, केवटी विस क्षेत्र का निर्वाची पदाधिकारी सदर डीसीएलआर को बनाया गया है। नामांकन की सारी प्रक्रिया इन्हीं के कार्यालय में हो रही है। जबकि, हायाघाट विस क्षेत्र के लिए नामांकन की व्यवस्था अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी के कार्यालय कक्ष में हो रही है। इधर, जाले विस क्षेत्र से नामांकन करने वाले प्रत्याशी विकास भवन स्थित उप विकास आयुक्त के कार्यालय में अपना नामांकन करा रहा है। --------- चारों ओर से समाहरणालय रहा बंद, चाय के लिए तरसे कर्मी

नामांकन को लेकर पूरे समाहरणालय परिसर को सील कर दिया गया है। सभी गेट पर पुलिस का सख्त पहरा है। इसके कारण समाहरणालय में चाय के शौकीन कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है। नामांकन के पूर्व तक विभिन्न कार्यालय के कर्मी फोन पर चाय मंगाया करते थे। लेकिन, अब जब गेट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है तो ये लोग चाय पीने के लिए भी तरस रहे है। लोगों की फोन से तंग आकर चाय वाले ने भी अपना फोन बंद कर दिया है। बता दें कि समाहरणालय के पीछे वाले भाग स्थित गेट से चाय वाला एक फोन पर चाय पहुंचा दिया करता था। लेकिन, गेट बंद होने के कारण उसकी भी इंट्री नहीं हो पा रही है।

-----


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.