Move to Jagran APP

Darbhanga News: दरभंगा में 48 दारोगा पर गिरी गाज, 321 लंबित मामलों को कागज पर दिखा दिया निष्पादित

Darbhanga ssp एसएसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए 48 दारोगाओं का वेतन बंद कर दिया है। प्राथमिकी कराने में पीड़ितों का पसीना छूट जाता है। अगर हो भी जाए तो अनुसंधान में वर्षों बीत जाते हैं। इसी लापरवाही के चलते एसएसपी ने यह कार्रवाई की है।

By Mukesh SrivastavaEdited By: Umesh KumarPublished: Fri, 16 Sep 2022 12:11 AM (IST)Updated: Fri, 16 Sep 2022 02:49 AM (IST)
दरभंगा में 48 दारोगाओं के रोके गए वेतन।

दरभंगा, जागरण संवाददाता। आधुनिक युग में हर क्षेत्र में बदलाव हुआ है। घर बैठे लोग देश-दुनिया की खबर रख रहे हैं, लेकिन पुलिसिंग व्यवस्था आज भी पुराने ढर्रे पर चल रही है। इससे लोगों को न्याय मिलना मुश्किल हो रहा है। हालत यह है कि जिले में 321 मामले निष्पादित कर दिए गए हैं, लेकिन आरोप पत्र दाखिल नहीं किया गया।

loksabha election banner

ऐसे में एसएसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए 48 दारोगाओं का वेतन बंद कर दिया है। प्राथमिकी कराने में पीड़ितों का पसीना छूट जाता है। अगर हो भी जाए तो अनुसंधान में वर्षों बीत जाते हैं। अनुसंधान पूरा भी कर लिया जाए तो आरोपितों को सजा दिलाने के लिए कोर्ट में समय पर आरोपपत्र समर्पित नहीं किया जाता है।

दारोगाओं की दिखी ढिलाई

पुलिस मुख्यालय इसे लेकर इन दिनों काफी गंभीर है, लेकिन दारोगाओं की ढिलाई से उसका प्रयास सफल नहीं हो पा रहा है। कागज पर लंबित मामलों को निष्पादित तो दिखा दिया जाता है, लेकिन न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित नहीं किया जाता है। इसका राज किसी के आरोप लगाने अथवा शिकायत करने से नहीं हुआ है, बल्कि वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के समीक्षा उपरांत लिए गए एक्शन से हुआ है।

20 थानों में 321 लंबित मामले निष्पादित

जिले के 20 थानों में 321 लंबित मामलों को कागज पर निष्पादित दिखाया गया है। इसमें कोई मामला 2019 का तो कुछ 2022 के, लेकिन निष्पादित दिखाए गए कांडों में अब तक किसी में मामले में न्यायालय के अंदर आरोप पत्र (अंतिम प्रतिवेदन) समर्पित करना उचित नहीं समझा। ऐसा नहीं कि इसे लेकर एसएसपी ने कोई निर्देश नहीं दिया।

इन दारोगाओं का रोका गया वेतन

कार्रवाई की जद में 20 थानों के 48 दारोगा शामिल हैं। इनमें लहेरियासराय थाने के शाहिद जावेद, रामा शंकर पासवान, मो. मोहसिन, प्रीति पाल, मोसम, नारायण कुमार पाठक, नगर थाना के खुशबू कुमारी, विनय कुमार चौधरी, अखिलेश कुमार, विश्वविद्यालय थाना के विजय कुमार सिंह, सदर थाना के लालेंद्र शर्मा, विष्णु पासवान, इसरार खान, सजिम रजा, मब्बी के ध्रुव कुमार चौधरी, राम कुमार, भालपट्टी के धर्मदेव सिंह यादव, हायाघाट के थानाध्यक्ष संजय कुमार, बाबूधन राम, नीतू कुमारी, सुनील कुमार राम और अजीत कुमार शामिल हैं।

वहीं कमतौल थाने के दरोगा सकलदीप यादव, राकेश दुबे, जाले के परिजन पासवान, बृज बिहारी नारायण सिंह, सिंहवाड़ा के शिव कुमार दो, सत्येंद्र पासवान, बहेड़ा के दरोगा अंजना कुमारी, शिव कुमार यादव ,शालू कुमारी, बहेड़ी थाना के मन्नू राजवंशी और मुन्नी पाल, सकतपुर के दारोगा चितरंजन प्रसाद सिंह, रंजय कुमार सिंह, सुदर्शन सिंह, मनीगाछी थाना के शशि भूषण, ब्रह्मदेव तूरी और रत्नेश्वर कुमार चौधरी सहित कुशेश्वरस्थान के रंजय कुमार, शिवनारायण कुमार और संजय कुमार पर भी कार्रवाई की गाज गिरी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.