दरभंगा:रणक्षेत्र में तब्दील हुआ पॉलिटेक्निक, छात्रों व स्थानीय लोगों के बीच बवाल;बुलानी पड़ी कई थानों की पुलिस

दरभंगा राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच गुरुवार को जमकर मारपीट हुई। कभी कॉलेज के छात्र कादिराबाद मोहल्ले में जाकर मारपीट करते तो कभी मोहल्ले के लोग कॉलेज के अंदर जाकर। दोनों तरफ से बवाल होने के कारण पूरा माेहल्ला घंटों तक रणक्षेत्र बना रहा।