दरभंगा:रणक्षेत्र में तब्दील हुआ पॉलिटेक्निक, छात्रों व स्थानीय लोगों के बीच बवाल;बुलानी पड़ी कई थानों की पुलिस
दरभंगा राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच गुरुवार को जमकर मारपीट हुई। कभी कॉलेज के छात्र कादिराबाद मोहल्ले में जाकर मारपीट करते तो कभी मोहल्ले के लोग कॉलेज के अंदर जाकर। दोनों तरफ से बवाल होने के कारण पूरा माेहल्ला घंटों तक रणक्षेत्र बना रहा।
HighLights
- पालिटेक्निक छात्रों व स्थानीय लोगों के बीच बवाल
- कई थानों की पहुंची पुलिस तो स्थिति को किया गया नियंत्रित
- मोहल्ला के लोगों ने छात्रों पर लगाया छेड़खानी का आरोप
जागरण संवाददाता, दरभंगा: दरभंगा राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच गुरुवार को जमकर मारपीट हुई। कभी कॉलेज के छात्र कादिराबाद मोहल्ले में जाकर मारपीट करते तो कभी मोहल्ले के लोग कॉलेज के अंदर जाकर। दोनों तरफ से बवाल होने के कारण पूरा माेहल्ला घंटों तक रणक्षेत्र बना रहा।
मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन हालात इतने बेकाबू थे कि कि हालात पर काबू पाने के लिए कई थाने की पुलिस और दंगा नियंत्रण दस्ते को बुलाना पड़ा, जिसके बाद छात्रों को खदेड़ा जा सका। घटना से पैदा हुए तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है।
मारपीट की इस पूरी घटना में कई लोगों के जख्मी होने की बात कही जा रही है। हालांकि कोई जख्मी पुलिस के सामने नहीं आया है। सभी अपने-अपने स्तर पर पुलिस से बचकर इलाज करा रहे हैं।
इस पूरी घटना के कारण मोहल्ले में किराए में रह रहे छात्रों को भी स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। जैसे ही लोगों को पता चला कि रूहेलागंज में कई छात्र किराए के मकान में रह रहे हैं, तो बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और मकानों में जाकर छात्रों की खोज करने लगे। जहां से कुछ छात्र जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर फरार हो गए।
इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मोहल्ले में पहुंची, जहां कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस तू-तू, मै-मै भी हुई; जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सभी उपद्रवियों को खदेड़ दिया। सदर अनुमंडल के प्रभारी एसडीपीओ बिरजू पासवान ने बताया कि छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच में मारपीट की घटना हुई है। हालांकि, अब स्थिति नियंत्रण में है, तनाव जैसे कोई बात नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल, फिर से कोई अप्रिय घटना नहीं घटे, इसे लेकर विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष मदन प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उधर, पुलिस ने दो छात्र और तीन स्थानीय युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बाइक से धक्का लगने के विवाद में घटी घटना
प्रभारी एसडीपीओ बिरजू पासवान ने बताया कि पूरे मामले की जांच की गई है। छात्रों और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद घटना के पीछे मुख्य कारण बाइक से धक्का लगने की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि 19 मई को छात्र की बाइक से स्थानीय एक व्यक्ति को धक्का लग गया। इसके बाद लोगों ने छात्र को पकड़कर धुनाई कर दी।
यह सूचना मिलते ही कॉलेज से काफी संख्या में छात्र पहुंच गए और आस-पास के लोगों के साथ मारपीट करने लगे। इसमें विशाल साह जख्मी हो गया। इस सूचना के बाद मोहल्ले के लोगों ने छात्रों की पिटाई कर दी। इसमें एक छात्र जख्मी हो गया।
हालांकि, पुलिस पूरे मामले को शांत कराने में कामयाब रही। दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर सभी को मामले को शांत करा दिया गया है। इसी को लेकर गुरुवार को फिर से घटना घटी है। इसमें कॉलेज के छात्रों ने सुजीत साह के पुत्र की पिटाई कर दी। इस सूचना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए।
छात्रों पर लगा छेड़खानी करने का आरोप
आक्रोशित लोगों ने छात्रों पर मोहल्ले की लड़कियों के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। नाराज लोगों का कहना था कि पालिटेक्निक कॉलेज के छात्रों के कारण स्थानीय लोगों को इज्जत बचाना मुश्किल हो गया। पुलिस और कॉलेज प्रशासन दोषी छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
विरोध करने पर आए दिन छात्र गोलबंद होकर लोगों को घर में घुसकर पिटाई कर देते हैं। उधर, प्रभारी एसडीपीओ ने बताया कि इस आरोप की जांच कराई जा रही है। अगर आरोप सत्य पाया गया तो दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।