Move to Jagran APP

बम विस्फोट से दहला आजमनगर, कई घरों को पहुंचा नुकसान, लाखों की क्षति

दरभंगा। विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के आजमनगर स्थित मो. नजीर के घर में शुक्रवार को हुए बम विस्फोट से पूरा मोहल्ला दहल गया। नजीर के घर से सटे घरों को भी नुकसान पहुंचा है। इससे लाखों की क्षति हुई है। धमाके के साथ नजीर के घर का मलवा आंधी की तरह उड़़ते हुए पड़ोस के दो मकानों से टकरा गया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 05 Jun 2020 09:02 PM (IST)Updated: Sat, 06 Jun 2020 06:18 AM (IST)
बम विस्फोट से दहला आजमनगर, कई घरों को पहुंचा नुकसान, लाखों की क्षति

दरभंगा। विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के आजमनगर स्थित मो. नजीर के घर में शुक्रवार को हुए बम विस्फोट से पूरा मोहल्ला दहल गया। नजीर के घर से सटे घरों को भी नुकसान पहुंचा है। इससे लाखों की क्षति हुई है। धमाके के साथ नजीर के घर का मलवा आंधी की तरह उड़़ते हुए पड़ोस के दो मकानों से टकरा गया। घटना स्थल से दोनों मकान काफी दूरी पर स्थित है। पड़ोसी महेश साह के घर का पिछला हिस्सा गिर गया। घटना के वक्त उनका पुत्र अमित बाथरूम में था। इस कारण वह बाल-बाल बचा। प्रेमलाल महतो और संजीव महतो के घर को भी नुकसान पहुंचा।

loksabha election banner

वहीं, पड़ोसी फूल कुमारी रानी की चार मंजिली इमारत भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घर की दीवार पर बारूद का लेप जम गया। कमरों की खिड़कियों में लगे कांच चूर हो गए। बड़ी इमारत नहीं होती तो कई लोगों का मकान क्षतिग्रस्त होता। घटनास्थल से काफी दूर तक आवाज गई और लगभग एक दर्जन लोगों को क्षति का सामना करना पड़ा। संदिग्ध चरित्र के कारण लोगों में रहा आक्रोश

पूर्व से नजीर का संदिग्ध आचरण रहने के कारण लोगों में काफी आक्रोश था। वर्ष 2011, 2013 में वह कई आपराधिक मामलों का आरोपित रहा है। कई लोगों के साथ उसकी दुश्मनी भी चल रही थी। इसके अलावा उसके खिलाफ विश्वविद्यालय थाना में सात मामले दर्ज हैं। लोगों का कहना था कि नजीर कोई काम नहीं करता है। छठ और दीपावली में सिर्फ दिखावे के लिए सड़क किनारे पटाखा बेचता है। ऐसी स्थिति में आलीशान मकान और पूरे परिवार का भरण पोषण कहां से होता है? यह लोगों की समझ से परे है। लोगों का कहना था कि नजीर अपने घर में विस्फोटक बम बनाकर दूसरे जिलों में सप्लाई करता है। बहरहाल, इस मामले में कितनी सच्चाई है, यह जानने के लिए पुलिस जुट गई है। एफएसएल की टीम ने लिया नमूना

देर शाम एफएसएल टीम पहुंची। घटना स्थल से कई नमूनों को प्रयोशाला में जांच करने के लिए अधिकारी सुरक्षित साथ ले गए। नगर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि नजीर और उसकी पत्नी अफशाना खातून व बड़े पुत्र गुलाब नदाफ को गिरफ्तार कर विस्फोटक अधिनियम के तह प्राथमिकी दर्ज की गई है। एफएसएल की रिपोर्ट के बाद कई अन्य तथ्य सामने आएंगे।

आतंकी गतिविधि की भी आशंका :

बम विस्फोट के धमाका से पूरा आजमनगर मोहल्ला हिल गया। पल भर में सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। सभी नजीर की करतूस से आक्रोशित थे। लोगों का कहना था कि नजीर आतंकी गतिविधि से जुड़ा है। दरअसल, उसके घर के बाहर दो प्लेट मिला है, जो केन बम बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। दोनों प्लेट से बारूदी गंध युक्त धुंआ निकल रहा था। लोगों का कहना था कि वर्ष 2006 से लेकर 2010 इसी इलाके के आस-पास हैदराबाद के दिलखुशनगर के धमाकों के मास्टर माइंड व इंडियन मुजाहिद्दीन के सरगना यासीन भटकल भी रहा था। आजमनगर से कुछ दूरी पर भटकल साइकिल मरम्मत की दुकान चलाता था। संभव है कि उस दौरान भटकल से उसकी भेंट हो। इस दिशा में भी लोग जांच करने की मांग कर रहे थे।

नजीर के तीन बच्चों में एक हालत गंभीर :

घटना में नजीर, उसकी पत्नी और बड़े पुत्र गुलाब बाल-बाल बच गए। धमाके के साथ ही तीनों घर से फरार हो गए। ये लोग किधर से भागे किसी ने नहीं देखा। लेकिन, नजीर के तीन अन्य बच्चे घर के मलबे में चिल्ला रहा था। जिसे मोहल्ला के लोगों ने बाहर निकाला। दो पुत्र शमशाद और शाहिल एवं पुत्री नजराना जीवन मौत से डीएमसीएच में लड़ रहे हैं। इसमें शमशाद की हालत काफी नाजुक है। वह बोलने की भी स्थिति में नहीं है। नजराना ने बताया कि वह बाल में कंघी कर रही थी। इसी बीच धमाका हुआ। जिसमें उसके सामने रखा फ्रिज ब्रस्ट कर गया। इसके बाद वह जख्मी होकर बुरी तरह से झुलस गई। बताया की अगर वह दिवार के कोने में नहीं भागती तो उसकी मौत वहीं हो जाती।

1998 के बाद जिले की पहली घटना :

वर्ष 1998 में इसी तरह की घटना केवटी थाना क्षेत्र के भरतपुर में घटी थी। जहां बम विस्फोट होने से सूर्यकांत झा का पूरा मकान उड़ा गया था। घटना में बम बना रहे अल्लपट्टी निवासी शिवा की मौत हो गई। जबकि, उसके तीन साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। 22 वर्षों के बाद इसी तरह की घटना जिले में देखने को मिली है। यह धमाका भरतपुर से भी काफी बड़ा था। भरतपुर में मात्र एक मकान उड़ा था। जबकि, यहां आरोपित नजिर के अलावा पड़ोसियों के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। -


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.