Move to Jagran APP

33 केंद्रों पर आज होगी 65वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा

दरभंगा। बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित 65 वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा 15 अक्टूबर को 12 से 2 बजे तक शहरी क्षेत्र में बनाए गए कुल 33 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

By JagranEdited By: Published: Tue, 15 Oct 2019 12:00 AM (IST)Updated: Tue, 15 Oct 2019 06:09 AM (IST)
33 केंद्रों पर आज होगी 65वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा
33 केंद्रों पर आज होगी 65वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा

दरभंगा। बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 65 वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा 15 अक्टूबर को 12 से 2 बजे तक शहरी क्षेत्र में बनाए गए कुल 33 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि परीक्षा पूर्ण स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त सम्पन्न कराई जाएगी। किसी भी परीक्षार्थी को आयोग द्वारा अनुमोदित प्रवेश पत्र, पहचान-पत्र के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के चिट-पुर्जा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, घड़ी आदि परीक्षा केंद्र के अंदर नही ले जाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गेट पर ही सभी परीक्षार्थियों को चेकिग की जाएगी। महिला परीक्षार्थियों की जांच अलग घेरा बनाकर महिला दंडाधिकारी व महिला पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में किया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ये बातें सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी परीक्षा शुरू होने के कम से कम दो घंटे पूर्व आवंटित परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर अपने दायित्वों का तत्परता पूर्वक निर्वहन सुनिश्चित करेंगे। कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा इसको लेकर स्पष्ट गाइडलाइन दिया गया है। इसलिए इसका अच्छी तरह से अध्ययन कर लें। डीएम ने सभी केंद्राधीक्षकों को वीक्षकों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें परीक्षा की संवेदनशीलता से अवगत कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी व्यक्ति चाहे वह वीक्षक हो या अन्य कर्मी, मोबाइल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जाएंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने को ले स्टैटिक के साथ-साथ फ्लाईंग स्क्वैड की भी तैनाती की गई है, जो आवंटित परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहेंगे। इसके पूर्व अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) एवं वरीय कोषागार पदाधिकारी ने परीक्षा संचालन को लेकर सामान्य अनुदेशों की जानकारी दी। सदर एसडीओ ने दिन में जाम की समस्या को देखते हुए अनुमान्य अवधि से पूर्व ही सभी केंद्रों पर परीक्षा की गोपनीय सामग्री लेकर पहुंच जाने का सुझाव दिया। बैठक में निदेशक, डीआरडीए, विशेष कार्य पदाधिकारी, सभी दंडाधिकारी, सभी केंद्राधीक्षक आदि मौजूद थे।

loksabha election banner

------------------

इनसेट:: परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 रहेगी लागू

जागरण संवाददाता, दरभंगा : शहरी क्षेत्र में 33 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली 65 वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने को ले सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता ने सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी है। इसके तहत सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज की दूरी में शांति भंग करने, पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, घातक हथियार या विस्फोटक आदि लेकर चलने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। वहीं, सुबह के 7 से शाम के 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग वर्जित रहेगा।

---------------

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

शहरी क्षेत्र के सीएम कॉलेज, सीएम साईंस कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, कुंवर सिंह कॉलेज, मिल्लत कॉलेज, महात्मा गांधी महाविद्यालय सुंदरपुर, महाराणी कल्याणी महाविद्यालय, एमएलएसएम कॉलेज, नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय, एमएमटीएम कॉलेज, आरबी जालान बेला महाविद्यालय, प्लस टू एमएल एकेडमी, बीकेडी राजकीय बालक उच्च विद्यालय (जिला स्कूल), प्लस टू मारवाड़ी उच्च विद्यालय, रामनंदन मिश्र राजकीय बालिका, प्लस टू राज उच्च विद्यालय, प्लस टू एमएआरएम विद्यालय, प्लस सर्वोदय उच्च विद्यालय, प्लस टू देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, सुंदरपुर उच्च विद्यालय बेला, शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, पूर्वाचल उच्च विद्यालय, मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय, ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, लक्ष्मीसागर, जेसस एंड मेरी एकेडमी, मेडौना इंग्लिश स्कूल, कटहलबाड़ी, हैरो इंग्लिश स्कूल, कटहलबाड़ी, पब्लिक स्कूल लालबाग, एंजल हाई स्कूल भीगो, माउंट समर स्कूल, एमभी इंग्लिश एकेडमी, रामश्राय राय पब्लिक स्कूल, बलभ्रदपुर, और एचबी सोगरा हसन मेमोरियल उर्दू विद्यालय के नाम शामिल है।

-----------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.