Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मिथिला व संस्कृत विवि में दीक्षांत समारोह आज

दरभंगा। एलएन मिथिला व कामेश्वर ¨सह दरभंगा संस्कृत यूनिर्विसटी में बुधवार को होनेवाले दीक्षांत समारोह

By Edited By: Updated: Wed, 17 Feb 2016 12:38 AM (IST)
Hero Image

दरभंगा। एलएन मिथिला व कामेश्वर ¨सह दरभंगा संस्कृत यूनिर्विसटी में बुधवार को होनेवाले दीक्षांत समारोह की तैयारी मे दिन भर दोनों विवि के वीसी से लेकर पदाधिकारी तक जुटे रहे। मिथिला विवि के कार्यक्रम स्थल डा. नागेंद्र झा स्टेडियम में उत्सवी माहौल था। दिन भर पदाधिकारीगण अपने हिस्से के काम में लगे रहे। केंद्रीय पुस्तकालय व नए परीक्षा भवन में गाउन के साथ प्रवेश पत्र वितरण किया गया। विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में प्रो. विनय कुमार चौधरी के देखरेख में प्रवेश पत्र बनता रहा। दोनों विवि में कुलाधिपति रामनाथ को¨वद ही अध्यक्ष सह मुख्य अतिथि है। मिथिला विवि में मुख्य वक्ता प्रो. जेएस राजपुत व विशिष्ट अतिथि भूमि सुधार व राजस्व मंत्री डा. मदन मोहन झा मौजूद रहेंगे।

विवि पदाधिकारियों व डिग्रीधारियों ने किया रिहर्सल

दीक्षांत को लेकर मंगलवार को भी विवि के पदाधिकारी व डिग्रीधारी छात्र-छात्राओं ने पूर्वाभ्यास के तहत शोभा यात्रा निकाली। इस मॉक रिहर्सल को देखने के लिए बाहर में भीड़ लग गयी। सभी लोग एक झलक पाने के बेताब थे। इस प्रोसेसन में वीसी प्रो. एस कुशवाहा , प्रोवीसी प्रो. एस मुमताजुद्दीन , प्रॉक्टर डा. अजयनाथ झा, कुलसचिव डा. अजीत कुमार ¨सह, कालेज निरीक्षक विज्ञान व कला/वाणिज्य क्रमश: डा. अजीत कुमार चौधरी व डा. विजय कुमार परीक्षा नियंत्रक डा. कुलानंद यादव,सीसीडीसी उपेंद्र कुमार, विकास पदाधिकारी डा. केके साहु, डीआर वन व टू क्रमश: डा. विजय मिश्र व डा. विजय कुमार यादव, भूसंपदा पदाधिकारी डा. सुरेंद्र प्रसाद सुमन, डा. विनोद कुमार चौधरी आदि मौजूद थे। वही 24 स्वर्ण पदक पाने वाले टॉपरों ने भी गाउन पहन कर शोभा यात्रा निकाली।

जिला प्रशासन भी उतरा मैदान में : राज्यपाल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन के पदाधिकारी मैदान में देखे गए। दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल , डीआईजी उमाशंकर सुधांशु, जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी, एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी, सिटी एसपी हरिकिशोर राय, डीएसपी दिल नवाज अहमद, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व सैकड़ों पुलिस के जवानों सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क देखे गये। इन पदाधिकारियों ने हैलीपैड से लेकर दोनों विवि के कार्यक्रम स्यथल का बारीकी से निरीक्षण किया। संस्कृत विवि के मंच पर डीएम खुद चढ़ गए। मंच मचमचाने लगा। उन्होंने विवि पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी से इसे ठीक करने को कहा। स्वांग दस्ता को लेकर भी दोनों विवि का जायजा पुलिस के जवानों ने लिया।

स्वागत व राष्ट्रगान का किया रियाज : कुलाधिपति के आगमन पर उनके स्वागत के लिए पीजी संगीत व नाट्य विभाग की छात्राएं दिन भर रियाज करती रहीं। विभागाध्यक्ष पुष्पम नारायण के निर्देशन में छात्राओें, विवि के कुलगीत, स्वागत गान व राष्ट्रगान की रियाज की। मौके पर तबला वादक कौशिक मलिक सहित कई अन्य कलाकार साज पर संगत किए।

---------------