लॉज की आड़ में 'डर्टी खेल': बक्सर में आपत्तिजनक हालत में मिले तीन जोड़े, रजिस्टर ने खोला गंदे काम का हर राज

Bihar Crime बक्सर में पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक लॉज पर छापेमारी की। लॉज के रजिस्टर से पता चला कि हर दो घंटे के लिए मनमाने तरीके से पैसा वसूला जाता था। इतना ही नहीं लड़कियों को कमरा बुक करने के लिए आईडी जमा नहीं करनी होती थी।