Move to Jagran APP

मुखिया पद पर नये चेहरों का दबदबा जारी

बक्सर : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के मतगणना के पांचवे दिन गुरुवार को मिले परिणाम भी नये च

By Edited By: Published: Thu, 02 Jun 2016 08:13 PM (IST)Updated: Thu, 02 Jun 2016 08:13 PM (IST)
मुखिया पद पर  नये चेहरों का दबदबा जारी

बक्सर : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के मतगणना के पांचवे दिन गुरुवार को मिले परिणाम भी नये चेहरों के पक्ष में रहा। पिछले अन्य दिनों की तरह मुखिया से लेकर अन्य पदों पर भी नये लोगों दबदबा कायम रहा। जिनमें अहिरौली से मुखिया पद के लिए शिव वल्लभ राम निर्वाचित हुए। शिव वल्लभ को 637 तथा उनके निकटमत प्रतिद्वंदी रहे विश्वनाथ कुमार को 574 मत मिले। जितेन्द्र प्रसाद इस पंचायत के सरपंच बने। जितेन्द्र को 1414 तथा निकटतम प्रतिद्वंदी रेवती राम को 1023 वोट प्राप्त हुए। वहां के बीडीसी सदस्य पद हेतु रेनु देवी विजयी हुई। रेनु देवी को कुल 1001 तथा निकटतम प्रतिद्वंदी शारदा देवी को 958 वोट मिले। खुटहां पंचायत के मुखिया पद पर धर्मेन्द्र ¨सह काबिज हुए। धर्मेन्द्र को कुल 2097 वोट तथा इनके निकटतम प्रतिद्वंदी हवलदार ¨सह को 1316 वोट प्राप्त हुए। सरपंच के लिए विरेश ¨सह को चुना गया। वे 2106 वोट पाकर 1116 मत पाने वाले कृष्णा ¨सह को हरा दिए। बीडीस के लिए निर्वाचित रेनु देवी को 756 तथा निकटतम प्रतिद्वंदी सीखा गौरव को 712 मत प्राप्त हुए। उमरपुर पंचायत के मुखिया पद के लिए निर्वाचित विरेन्द्र राय को 832 तथा निकटतम प्रतिद्वंदी धनंजय मिश्र को 756 वोट मिले। इस पंचायत के सरपंच की कुर्सी संतोष मिश्र को मिली। उन्होंने 924 वोट पाकर 587 मत पाने वाले अपने निकट प्रतिद्वंदी व निवर्तमान सरपंच विपुल राय को हरा दिया।

loksabha election banner

इंसर्ट..

नारायणपुर के मुखिया बने राम करेश

बक्सर : इटाढ़ी प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के मुखिया पद पर राम करेश ¨सह को निर्वाचित किया गया। राम करेश को 687 तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी हरेन्द्र चौहान को 562 मत प्राप्त हुए। उस पंचायत के सरपंच पद के लिए अशोक कुमार साह विजयी हुए। अशोक को 1221 तथा निकटतम प्रतिद्वंदी कमलेश गुप्ता को 1212 मत मिले हैं। बीडीसी उतरी से राजनारायण ¨सह को तथा दक्षिणी से ठाकुर जी ¨सह चुनाव जीते। राजनारायण ¨सह को 773 तथा इनके निकटतम प्रतिद्वंदी बंसती देवी को 650 वोट मिले। दक्षिणी से बीडीसी चुने गए ठाकुर जी को 459 तथा निकटतम प्रतिद्वंदी 398 वोट प्राप्त हुए। हरपुर-जलावांसी से मुखिया पद के लिए निर्वाचित निधू देवी को 1196 तथा निकटतम प्रतिद्वंदी अस्तुरना देवी को 592 वोट मिले। वहां के सरपंच चुनी गई चन्द्रावती देवी को 1501 तथा निकटतम प्रतिद्वंदी कुसुम देवी को 1122 वोट मिले। उसी पंचायत से बीडीसी सदस्य निर्वाचित हुई विमलावती देवी को 1938 तथा प्रतिद्वंदी मीरा देवी को 703 वोट प्राप्त हुए। बड़कागांव पंचायत से मुखिया के लिए निर्वाचित ¨रकू देवी को 1099 तथा निकटतम प्रतिद्वंदी कविता देवी को 1037 वोट प्राप्त हुए। वहां सरपंच की कुर्सी पाने वाली फूल कुमारी देवी को 1280 तथा करीबी प्रतिद्वंदी रही सुमित्रा देवी को 1208 वोट मिला। बड़कागांव से बीडीसी उतरी के लिए निर्वाचित कार्तिक पासवान को 643 तथा निकटतम प्रतिद्वंदी संजय पासवान को 326 तथा दक्षिणी से बीडीसी सदस्य बने सोनू कुमार को 1564 तथा निकटतम प्रतिद्वंदी निर्मल कुमार को 570 वोट प्राप्त हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.