Move to Jagran APP

धनवर्षा को लेकर सजा बाजार, ऑफर और डिस्काउंट की धूम

बक्सर। धनतेरस पर होनेवाली धनवर्षा को सहेजने के लिए व्यवसायियों ने पूरी तैयारी कर ली है। धार्मिक मान्यता एवं परंपराओं के मुताबिक धनतेरस की तिथि आमजन से लेकर कारोबारियों के लिए विशेष महत्व रखता है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 04 Nov 2018 10:07 PM (IST)Updated: Sun, 04 Nov 2018 10:07 PM (IST)
धनवर्षा को लेकर सजा बाजार, ऑफर और डिस्काउंट की धूम
धनवर्षा को लेकर सजा बाजार, ऑफर और डिस्काउंट की धूम

बक्सर। धनतेरस पर होनेवाली धनवर्षा को सहेजने के लिए व्यवसायियों ने पूरी तैयारी कर ली है। धार्मिक मान्यता एवं परंपराओं के मुताबिक धनतेरस की तिथि आमजन से लेकर कारोबारियों के लिए विशेष महत्व रखता है। यह पर्व सोमवार को पड़ने की वजह से लोग इसे और भी विशेष महत्व वाला मान रहे हैं। धनतेरस को लेकर बाजार ने अपनी ओर से तैयारी पूरी कर ली है। दुकान चाहे छोटी हो या बड़ी, सभी ने संभावित मांग के अनुरूप अपना स्टॉक पूरा भर लिया है।

loksabha election banner

दुकान के डिस्प्ले स्पेस लुभावने कोटेशन तथा सामानों से सज गए हैं। ऑफर और डिस्काउंट की धूम है। धातु बाजार ने तो धनतेरस को भुनाने के लिए खास तैयारी की है। हालांकि, धनतेरस में होने वाली बिक्री को लेकर इलेक्ट्रॉनिक बाजार थोड़ा सशंकित है। बिक्री बढ़ाने को लेकर ऑफर के साथ-साथ स्क्रैच कूपन और किश्तों पर उपभोक्ताओं को ब्रांडेड तथा गैर ब्रांडेड उत्पाद देने की तैयारी की गई है। इससे इतर, हर साल की तरह इस बार भी दोपहिया वाहन उड़ान भरने को तैयार है। कारोबारियों में दोपहिया वाहनों की बिक्री जबरदस्त होने की उम्मीद है। टीवीएस बाइक के संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि उम्मीद से डबल बु¨कग हुई है। हीरो के उदयशंकर एवं कैलाश ऑटो के अमित कुमार ¨सह के मुताबिक मांग के अनुरुप उनके यहां पर्याप्त बाइक मंगा लिए गए हैं। होंडा के मालिक राजा पहवा ने बताया कि गत वर्ष से 25 फीसद अधिक बाइक की लोगों ने अग्रिम बु¨कग कराई है। स्कूटर का तो स्टॉक ही खत्म हो गया है। स्कूटी का क्रे•ा महिलाओं में अधिक बढ़ा है। इसकी बु¨कग महिलाओं ने एडवांस में करा ली है। इधर, इलेक्ट्रॉनिक दुकान के नीकू तिवारी बताते हैं कि धनतेरस बाजार की चाल ़िफलहाल सुस्त दिखाई पड़ रहा है। इस मौके पर एलईडी टीवी, फ्रिज, वा¨शग मशीन की मांग न के बराबर हो रही है जबकि, मोबाइल दुकानदार प्रमोद अग्रवाल को धनतेरस पर मोबाइल बाजार से भारी उम्मीद है। कौन बनेगा बाजार का सरताज : आलिया और दीपिका को स्कूटर चलाना बेहद पसंद है। इस बार वो धनतेरस पर इसकी खरीद कर रही हैं। इनका कहना है कि पहले वो बाजार में किसी काम को लेकर आने में कतराती थीं। बाजार दूर होने के कारण वो मन पसंद की चीजें खरीद नहीं पाती थीं। वहीं, स्कूल दूर होने से किसी के भरोसे रहना पड़ता था। अब वो आसानी से जा सकेंगी। असल में, महिलाएं पहले घर या मोहल्ले की चौखट तक ही सीमित थीं। जमाने के साथ वे भी नौकरी पेशा वाली हो गई हैं। इस कारण बताती हैं कि एक बाइक तो उनके लिए भी बनता है। होंडा एजेंसी के राजा ने बताया कि अचानक इसकी डिमांड इतनी बढ़ जाएगी, उन्हें भी पता नहीं था। सराफा बाजार में खनकेंगे सिक्के : हर बार की तरह इस बार भी धनतेरस पर सराफा बाजार को जमकर धनवर्षा होने की उम्मीद है। आरके ज्वेलर्स एवं गंगाराम मदन प्रसाद ज्वेलर्स के मुताबिक इस बार सोने और चांदी के सिक्कों का बाजार एक करोड़ के पार करने की उम्मीद है। महत्वपूर्ण पहलू यह है कि धनतेरस की मांग अब चांदी के सिक्कों तक ही सीमित नहीं है। शहर की प्रतिष्ठित दुकानों द्वारा अंग्रेजों के जमाने के पुराने सिक्के बेचने के लिए इस बार भव्य प्रदर्शनी के आयोजन की विशेष योजना बनाई गई है। मोबाइल व गैजेट्स की भी रहेगी धूम : मोबाइल अब केवल बात करने तक ही सीमित नहीं है बल्कि, इंटरनेट, वाइ-फाइ, थ्री जी एवं जीपीएस जैसी सुविधाओं से लैस एंड्रायड मोबाइल अब बाजार में है। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में टैबलेट, नोटपैड तथा लैपटॉप आदि के भी नए और सस्ते रेंज बाजार में धनतेरस पर धूम मचाने को तैयार हैं। सदाबहार है बर्तन बाजार : परिस्थितियां चाहे जैसी भी हों, धनतेरस पर बर्तन बाजार सदाबहार रहता है। इस बार भी शहर का ठठेरी बाजार बर्तनों से पट गया है। हालांकि, पीतल और कांसे के बर्तनों की पारंपरिक डिमांड कम हुई है। इनकी जगह इंडक्शन कुकर, नान-स्टिक बर्तन, मल्टी बर्नर गैस चूल्हा व स्कूल टिफिन आदि के नए रेंज के अलावा इस बार डिजायनर बर्तनों की नई रेंज बाजार में धमाल मचाने को तैयार है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.