Move to Jagran APP

यहां बिहार पुलिस को देखकर शरमा जाएंगे आप, लुंगी में करती है वेलकम, जानिए

बिहार के नए डीजीपी कानून व्यवस्था को कड़ाई से लागू करने के लिए प्रयासरत हैं लेकिन उनके गृहजिले में ही पुलिस सुस्त और आमजन के भरोसे के लायक नहीं है। जानिए इस खबर में....

By Kajal KumariEdited By: Published: Wed, 06 Feb 2019 07:19 PM (IST)Updated: Wed, 06 Feb 2019 07:19 PM (IST)
यहां बिहार पुलिस को देखकर शरमा जाएंगे आप, लुंगी में करती है वेलकम, जानिए
यहां बिहार पुलिस को देखकर शरमा जाएंगे आप, लुंगी में करती है वेलकम, जानिए

पुलिस महकमे का निजाम बदला है और बढ़ते आपराधिक घटनाओं को रोकने के दावे किए जा रहे हैं। पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय गश्ती बढ़ाने के पुलिस की सक्रियता बढ़ाने की बात कह रहे हैं। राजधानी पटना में उनके आदेश का असर भी दिखने लगा है, लेकिन उनके गृह जिले में पुलिस कितनी चुस्त हुई है, जानिए......

loksabha election banner

बक्सर, जेएनएन।  जिला मुख्यालय में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों को देखते हुए दैनिक जागरण ने मंगलवार की रात यह जानने का प्रयास किया कि लगातार हो रहे अपराध के बीच पुलिस किस तरह से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है तो ये बातें सामने आईं। 

 वसूली करते पकड़े गए तो आई बच्चों की याद

गंगा पुल पर रात्रि  11 बजे उत्पाद विभाग के एक कर्मचारी को यूपी की तरफ जा रहे वाहन के करीब खड़ा देख कैमरे में कैद किया। कैमरे की फ्लैश चमकते ही उत्पाद विभाग का जवान सकपका गया। और वाहन को छोड़ बाल-बच्चों की दुहाई देकर गिड़गिड़ाने लगा। इस बीच कुछ देर वहां रहकर जागरण टीम ने इस बात का आकलन किया कि धड़ल्ले से माल लदे वाहन पुल से होकर यूपी की ओर जा रहे थे। तो यूपी की तरफ से आनेवाले वाहन भी बेखौफ पार हो रहे थे। जिन्हें बिना जांच के छोड़ा जा रहा था। 

यह है पुलिस का स्टाइल, लूंगी में वेलकम इन बिहार

 बिहार और यूपी की सीमा पर बने परिवहन विभाग के चेकपोस्ट पर ड्यूटी पर लुंगी और कुरता में एक पुलिस का जवान नजर आया। इसी वेशभूषा में यूपी की ओर से आनेवाले वाहनों की जांच में लगा था। जो बिहार पुलिस की छवि को बरबस ही बाहर से आनेवाले वाहन चालकों के सामने शर्मसार करने के लिए काफी थी।

लुंगी में ड्यूटी करते मिले जवान जागबली सिंह ने बताया कि यहां रोस्टर में होमगार्ड जवानों की ड्यूटी लगती है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा वर्दी में ही ड्यूटी करते हैं, लेकिन अभी ही लुंगी धारण किया है। 

दरवाजा बंद कर आराम फरमाती है पुलिस    

गंगा ब्रिज थाने की पुलिस चौकी रात साढ़े ग्यारह बजे बंद मिली। जवान अंदर आराम फरमा रहे थे। यहां तक कि पुलिस चौकी के सामने दूर-दूर तक एक भी संतरी दिखाई नहीं दिया। हालांकि, कैमरे का फ्लश चमकते ही पुलिस वालों की तंद्रा भंग हुई और एक जवान बाहर निकला।

खास बात यह है कि यह चौकी ऐसी जगह बनी है, जहां से बक्सर से दूसरे जिले और उत्तर प्रदेश के लिए गाडिय़ां निकलती हैं। उन गाडिय़ों को देखने वाला कोई नहीं था।

 रात के समय इन रास्तों से गुजरनेवालों पर यदि कोई आफत आती है तो उनकी मदद को पुलिस तत्पर है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.