Buxar में बदमाशों का आतंक, मजदूर को गोली मारी, यूपी के युवक और डेयरी गाड़ी पर भी की फायरिंग; लोगों में आक्रोश

Bihar Crime ईसापुर-परसथुआ मुख्य मार्ग पर बदमाशों ने बुधवार की रात तांडव मचाया। बदमाशों ने पहले तो एक मजदूर को गोली मार दी। फिर डेयरी गाड़ी से लूट करने की नीयत से उसपर भी फायरिंग की। एक ही रात में तीन फायरिंग की वारदात से लोगों में आक्रोश है।