Move to Jagran APP

माटी के मूरति में से प्रकट हो जाई, माई शेरावाली से गुंजायमान हुआ पूरा इलाका

बक्सर माता रानी के पट खुलते ही मंगलवार की शाम से दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का पंडालों की

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Oct 2021 09:17 PM (IST)Updated: Wed, 13 Oct 2021 09:17 PM (IST)
माटी के मूरति में से प्रकट हो जाई, माई शेरावाली से गुंजायमान हुआ पूरा इलाका

बक्सर : माता रानी के पट खुलते ही मंगलवार की शाम से दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का पंडालों की ओर रुख होना शुरू हो गया। अच्छी बात यह रही कि लोग खुद ही भीड़ नहीं लगा रहे थे और कोविड को लेकर सावधानी बरत रहे थे। हालांकि,अष्टमी के दिन बुधवार को भीड़ बढ़ गई और कई जगहों पर गाइडलाइन का उल्लंघन होता नजर आया।

loksabha election banner

उत्साह के माहौल में ध्वनि विस्तारक संयत्रों से देवी गीतों की धुन पर भक्तों के झूमने की सिलसिला जारी है। पूजा समितियों द्वारा बिल्कुल प्रतियोगिता पूर्ण अंदाज में आकर्षक व भव्य पंडालों के बीच मां शक्ति के कईं रूपों को दर्शाने की होड़ लगी है। चारों तरफ मेला का नजारा दिख रहा है। स्थानीय नगर सहित कईं भीड़-भाड़ वाले बाजारों में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। मुख्य सड़क पर जाम से निजात दिलाने के लिए पूजा पंडालों पर उदघोषकों के द्वारा सूचना प्रसारित की जा रहीं हैं। क्षेत्र के स्थानीय नगर स्थित चौक रोड, राजगढ़ चौक, जवाहिर मंदिर, सोनारपट्टी, हाथीखाना रोड, नया थाना, स्टेशन रोड, चकबंदी कार्यालय, पुराना भोजपुर, नया भोजपुर, कृष्णाब्रहम, कोरानसराय प्रमुख चौक, बिचला पड़ाव एवं छोटा पड़ाव, चौगाईं, मुरार, बैदा और ठोरी पांडेयपुर सहित कई गांवों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। इसको लेकर कईं जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों व देवी जागरण के आयोजन की तैयारी है। दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल मुस्तैद

दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था के मद्देनजर पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के जवान तैनात किये गये हैं। विभिन्न पूजास्थलों पर सादे लिवास में पुलिसकर्मी असामाजिक तत्वों पर नजर रख रहे हैं। अफवाह फैलानें वालों पर धारा 53ए, 505, आईपीसी के तहत कारवाई की जायेगी।

कोरोना रूपी राक्षस का संहार कर रहीं मां दुर्गा

स्थानीय नगर के चौक रोड स्थित स्टेट बैंक के समीप भव्य पंडालों के बीच स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बिदु बना है। चेहरे पर मास्क लगाए और हाथ में सैनिटाइजर लेकर कोरोना रूपी राक्षस का संहार कर रही शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की प्रतिमा देखने के लिए श्रद्धालु भक्तजनों की भीड़ रही। स्थानीय नगर स्थित नया थाना के समीप वर्ष 1964 ई. से भारत माता पूजा समिति के द्वारा शेर पर सवार व तिरंगे में लिपटी मॉ भारती की मूर्ति स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की प्रक्रिया चलती आ रही है। पूजा समिति के अग्रणी चंद्रशेखर 'आजाद' ने बताया कि यहां मां भारती की पूजा का आरंभ 58 साल पहले नगर के प्रवुद्धजनों द्वारा कराया गया था। दर्शन को ले पूजा पंडालों में लगी भक्तों की भीड़

संस, कृष्णाब्रह्म(बक्सर) : प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की सुबह से माँ दुर्गा की दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगने लगी थी। गांवों से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचा मांग के दिव्य दर्शन कर रहे थे। कृष्णाब्रह्म बाजार स्थिति मां दुर्गा समिति के पंडाल के पास दर्शन करने वाले लोगों की काफी भीड़ रही। पूजा समिति द्वारा दो गेट बनाये गए थे जहां एक गेट से महिला तो दूसरे गेट से पुरुष भक्तों का दर्शन करने का व्यवस्था की गई थी। लोग पैदल ही दूरदराज से दर्शन के लिए आ रहे थे। किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस बल वहां तैनात थी। चक्की में जगमग रौशनी से आकर्षक लग रहे पंडाल

संस, चक्की (बक्सर) : चक्की में विभिन्न पूजा समितियों ने एक से बढ़ कर एक सजावट की है। अरक गांव में दुर्गा पूजा समिति द्वारा पंडालों को अद्भुत तरीके से सजाया गया है। चारों तरफ जगमग जगमग रोशनी का व्यापक प्रबंध किया गया है। गांव की गलियों में भी दूधिया रोशनी का प्रबंध किया गया है। दूरदराज से आए भक्तों के लिए मां के दर्शन करने को लेकर पुरुष और महिलाएं को अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं। श्रद्धालुओं को सुबह शाम आरती में शामिल होने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं जिससे श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई ना हो। दुर्गा पूजा समिति अरक के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह ने बताया कि 20 वर्षों से लगातार काली मंदिर के प्रांगण में दुर्गा पूजा मनाया जाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.