Move to Jagran APP

Bihar Rain News: क्या बिहार में होने वाली है बारिश? पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के बक्सर भोजपुर अरवल को छोड़कर रोहतास भभुआ औरंगाबाद आदि के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने का पूर्वानुमान किया गया है। वहीं पिछले कई दिनों से मामूली उतार-चढ़ाव के साथ धीरे-धीरे तापमान का बढ़ना जारी है। न्यूनतम तापमान लगभग 17 से 21 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 33 से 39 डिग्री सेल्सियस तक रह रहा है।

By Girdhari Agrwal Edited By: Rajat Mourya Published: Wed, 10 Apr 2024 03:18 PM (IST)Updated: Wed, 10 Apr 2024 03:18 PM (IST)
क्या बिहार में होने वाली है बारिश? पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

जागरण संवाददाता, बक्सर। बुधवार को आसमान में मंडराते बादल मौसम में होने वाले परिवर्तन की ओर इशारा करते दिखे। धूप कभी सीधे तो कभी बादलों से धरती पर पड़ती रही। इधर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बीते दिनों पूर्वानुमान जारी कर जिले में 11 से 14 के बीच एक से दो स्थानों पर बारिश के आसार बताए थे।

loksabha election banner

बुधवार की दोपहर तक यही पूर्वानुमान रहा, लेकिन दोपहर बाद जारी पूर्वानुमान में स्थिति बदल गई। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के बक्सर, भोजपुर, अरवल को छोड़कर रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद आदि के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने का पूर्वानुमान किया गया है।

दरअसल, मौसम का पूर्वानुमान अलग-अलग उपकरणों से रिकॉर्ड किए गए बदलावों का कृत्रिम बुद्धिमता के जरिए विश्लेषण कर किया जाता है। इसमें तत्कालीक गणना में परिवर्तन के आधार पर पूर्वानुमान को लगातार अपडेट भी किया जाता है।

किसानों को मिलेगी राहत

फिलहाल यह माना जा सकता है कि अगले तीन-चार दिनों तक बादलों की आवाजाही से मौसम थोड़ी राहत देगा, लेकिन बारिश की उम्मीद कम है। इससे किसानों को राहत मिलेगी। जिले में गेहूं की फसल लगभग पक कर तैयार हो चुकी है। इसकी कटाई तेजी से जारी है।

जब तक फसल कटकर ठिकाने न लग जाए, किसानों की एक निगाह मौसम पर भी पड़ी हुई है। मौसम में मामूली परिवर्तन होते देखकर ही उनके हाथ-पांव फूलने शुरू हो जाते हैं। इस प्राकृतिक आपदा में महीनों की मेहनत पर पानी फिरता तो दिखता ही है। सबसे अधिक आर्थिक रूप से होने वाली क्षति से किसान घबराते हैं, जो वास्तविक भी है।

तापमान में उतार-चढ़ाव

पिछले कई दिनों से मामूली उतार-चढ़ाव के साथ धीरे-धीरे तापमान का बढ़ना जारी है। न्यूनतम तापमान लगभग 17 से 21 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 33 से 39 डिग्री सेल्सियस तक रह रहा है। बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र के लघु तापमापी केंद्र, कुकुढ़ा में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

वहीं, पटना मौसम विज्ञान केंद्र की वेवसाइट पर बुधवार का न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वैसे देखा जाए, तो जब से अधिकतम तापमान ने 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर छलांग लगाई है, दिन की बहती शुष्क पश्चिम की हवा ने लोगों को गर्मी का अहसास कराया है। अब घरों में 24 घंटे पंखे घनघना रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Manish Kashyap : मनीष कश्यप ने कर दिया फाइनल, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव; BJP-Congress पर निकाली भड़ास

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने मंच से फिर सुनाया गाना, जाते-जाते कार्यकर्ताओं को बताया वोट मैनेज करने का 'फंडा'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.