'चूड़ी पहनकर नहीं बैठा'- आलोक मेहता, नीतीश सरकार के मंत्री बोले- बिहार में आग लगेगी, तो देश में फैलेगी
Dilip KumarPublish Date: Sat, 18 Mar 2023 07:33 PM (IST)Updated Date: Sat, 18 Mar 2023 07:33 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बक्सर। राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले किला मैदान में शहीद जगदेव प्रसाद राजनीतिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को हुआ।
इसमें बिहार सरकार के भूमि राजस्व एवं गन्ना मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि मुझे जो लोग धमकी दे रहे हैं, उनकी चूलें हिलाकर रख देंगे। चूड़ी पहनकर नहीं बैठे हैं, जो धमकी से डर जाएंगे।
उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले कुछ नहीं कर पाएंगे। मेरे शरीर में अमर शहीद जगदेव प्रसाद का खून बह रहा है। बिहार में आग लगेगी, तो पूरे देश में फैलेगी।
इसके साथ ही वे बोले कि 100 में 90 शोषित हैं, 10 का शासन नहीं चलने देंगे। 10 प्रतिशत शोषक वर्ग है। जगदेव बाबू शोषितों-दलितों व वंचितों के सच्चे रहनुमा थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन प्रदेश महासचिव निर्मल कुशवाहा ने की। इस दौरान डेहरी आन सोन के विधायक फतेह बहादुर सिंह, प्रदेश महासचिव मधु मंजरी, राजेश यादव, अमरेंद्र कुशवाहा, जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह, सत्येंद्र सिंह व पप्पू यादव यादव सहित अन्य उपस्थित थे।
जदयू ने प्रधानमंत्री व गृह मंत्री का पुतला फूंका
उधर, छपरा में जदयू ने शनिवार को प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का पुतला फूंका। जिला जदयू के अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने शनिवार को स्थानीय नगरपालिका चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन के अवसर पर पत्रकारों से बात की।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अतिपिछड़ा एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों के साथ नाइंसाफी कर रही है।
केंद्र सरकार द्वारा अतिपिछड़ा एवं पिछड़ा मद की राशि को बंद कर दिए जाने से गरीब मेधावी छात्रों की परेशानी बढ़ गई है।
पुतला दहन जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के निर्देश पर किया गया था। जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने पुतला दहन कार्यक्रम के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 2015 के बाद केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण अति पिछड़ा एवं पिछड़ा मद छात्रवृत्ति योजना की राशि बंद कर दी गई है।
मौके पर जयप्रकाश यादव, सुरेश कुमार सिंह, सत्यप्रकाश यादव, राजेश त्यागी, चंद्रभूषण पंडित, डा. इंद्रकान्त विश्वकर्मा, कुसुम देवी, मनोज पटेल, रविंदर सिंह, ई प्रभास शंकर, सकीला बानो, लालमुनी देवी, छठीलाल प्रसाद आदि मौजूद थे।
Edited By: Yogesh Sahu