Move to Jagran APP

आरा में सड़क निर्माण की मांग को ले हंगामा, आगजनी

शहर के जर्जर बड़ी चौक -धरहरा रोड के निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार की सुबह आक्रोश फूट पड़ा। जिसके बाद आक्रोशित नागरिक सड़क पर उतर गए। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने रमगढि़या व अबरपुल दो अलग-अलग जगहों पर सड़क जाम कर काफी देर तक हो-हंगामा मचाया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 29 Jul 2021 10:44 PM (IST)Updated: Thu, 29 Jul 2021 10:44 PM (IST)
आरा में सड़क निर्माण की मांग को ले हंगामा, आगजनी
आरा में सड़क निर्माण की मांग को ले हंगामा, आगजनी

जागरण संवाददाता, आरा: शहर के जर्जर बड़ी चौक -धरहरा रोड के निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार की सुबह आक्रोश फूट पड़ा। जिसके बाद आक्रोशित नागरिक सड़क पर उतर गए। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने रमगढि़या व अबरपुल दो अलग-अलग जगहों पर सड़क जाम कर काफी देर तक हो-हंगामा मचाया। साथ ही टायर जलाकर आगजनी भी की गई। सड़क जाम व हंगामे के कारण वाहनों का परिचालन काफी देर तक ठप रहा। बाद में पुलिस प्रशासन ने वहां पहुंच आवागमन को बहाल कराया। जिसके बाद परिचालन बहाल हो सका।

loksabha election banner

-

अबरपुल में कुर्सी लगाकर बीच सड़क पर बैठ गए थे लोग

रोड निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले अबरपुल मे स्थानीय लोगों ने धरना दिया तथा रमगढि़या के लोगों ने सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन किया। अबरपुल पर लोग बीच सड़क पर कुर्सी लगाकर बैठ गए थे। जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया था। आंदोलन का नेतृत्व भाकपा-माले राज्य कमिटी सदस्य व महागठबंधन समर्थित भाकपा- माले के आरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी क्यामुद्दीन अंसारी व माले नेता मो. फैज उर्फ राजन ने किया। उन्होंने कहा कि आरा शहर की सभी सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा की आरा शहर की सभी सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। लगता है ये सड़कें गड्ढ़ा नुमा तालाब हैं। भाकपा-माले नेता फैज उर्फ राजन ने कहा कि रमगढि़या अबरपुल रोड पर अगर एक माह में सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ तो एक बडा आंदोलन खड़ा किया जायेगा। इस धरना में शाहनवाज आलम उर्फ रिकू, शहाबुद्दीन कुरैशी, मो अली,मो फैज अकरम,संजय,मो मंजूर आलम, अनिल कुमार गुप्ता ,प्रिस कुमार, प्रेम गुंजन, मो नूर, राज हुसैन, मो. राज, अमित मालाकार, मो. इजहार मौजूद थे ।

---

रमगढि़या से धरहरा तक गड्ढे में तब्दील हो चुकी हैं सड़क

बताया जा रहा है कि आरा शहर के रामगढि़याया, अबरपुल, से लेकर धरहरा तक की सड़क जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गई हैं। जिसके कारण प्रतिदिन राहगीरों समेत मुहल्ले के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसे लेकर पूर्व में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। बावजूद निर्माण या मरम्मती कार्य नहीं होने से गुरुवार की सुबह आक्रोश का बांध टूट गया। रमढि़या-अबरपुल के पास बीच सड़क पर बांस बल्ला बांधकर रोड जाम कर दिए।

--

बच्चों समेत रोड पर आ गए नागरिक

जर्जर सड़क के निर्माण के लिए गुरुवार को रमगढि़या-अबरपुल जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर रमगढि़या मुहल्ले के नागरिक बच्चों समेत रोड पर आ गए। इसके बाद रोषपूर्ण नारेबाजी शुरू कर दी। बाद में बीच सड़क पर टायर जलाकर आगजनी भी की। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार सैनी ने कहा कि दस साल से सड़क का निर्माण नहीं होने रमगढि़या-धरहरा पथ की हालत बद से बदतर हो गई। पूर्व विधायक ने भी विधानसभा में मामला उठाया था। बावजूद अभी तक रोड का निर्माण नहीं हो सका है।

----

आरा शहर की जर्जर सड़कें

- बड़ी चौक-धरहरा रोड

-नगर निगम-मौलाबाग रोड

- कतीरा -कृषि भवन रोड

- केजी रोड- नवादा

- पकड़ी गैस एजेंसी रोड

- करमन टोला -नवादा रोड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.