Move to Jagran APP

हथियार के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी और खनगांव गांव में गुरुवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर छह अवैध हथियारों के साथ तीन बदमाशों को धर दबोचा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 14 Aug 2020 11:18 PM (IST)Updated: Sat, 15 Aug 2020 06:14 AM (IST)
हथियार के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

आरा। भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी और खनगांव गांव में गुरुवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर छह अवैध हथियारों के साथ तीन बदमाशों को धर दबोचा। पकड़े गए बदमाशों के पास से करीब 55 गोली, और करीब 100 बोतल विदेशी शराब भी बरामद किया गया है। इसकी जानकारी शुक्रवार को भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि बरामद हथियारों में दो एक नाली बंदूक, तीन देसी पिस्तौल और एक 7.65 एमएम का देसी पिस्टल है। पकड़े गए अपराधियों का मुख्य पेशा अवैध बालू कारोबार और शराब रहा है। इस मामले में चांदी थाना के खनगांव गांव निवासी विजय पांडेय तथा उसके बेटे गोपाल पांडेय के अलावा चांदी निवासी अमित साह उर्फ देवब्रत साह को गिरफ्तार किया गया है। इसे लेकर पुलिस ने आ‌र्म्स एक्ट और उत्पाद अधिनियम के तहत दो केस दर्ज किया है। पकड़े गए विजय का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। मर्डर समेत दो केस में जेल जा चुका है।

loksabha election banner

------

गुप्त सूचना के आधार पर आधी रात में पड़ा छापा: इधर, एसपी सुशील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चांदी थाना के खनगांव निवासी विजय पांडेय के घर में अवैध हथियार छीपाकर रखा हुआ है। जिसके बल पर वह अपना वर्चस्व बनाने के लिए उपरोक्त हथियारों का गलत इस्तेमाल करता है। उक्त सूचना के आधार पर पर रात्रि पहर टीम गठित कर सदर डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व मे छापेमारी की गई। विजय पांडेय के रूम के बेड के सिरहाने से दो देशी कट्टा तथा अलमीरा से 12 बोर का दो एकनाली देशी बंदूक , 7.65 एमएम का एक देशी पिस्टल तथा दूसरे कमरे से 375 एमएल का हरियाणा निर्मित 100 बोतल शराब तथा उसके बेटा गोपाल पांडेय के रूम के बेड के सिरहाने में रखा एक 315 बोर का एक लोडेड कट्टा एवं गोली सहित अन्य सामान बरामद हुआ। बरामद शराब के संबंध में विजय द्वारा बताया कि चांदी के देवव्रत साह उर्फ अमित साह पास से लाया हैं। जिसका 42 हजार रूपया अभी अभी ले गया है। पुलिस ने दोनों बाप-बेटे को धर दबोचा।

----

पकड़े गए विजय की निशानदेही पर अमित के घर हुई तलाशी

पकड़े गए विजय पांडेय की निशानदेही पर अमित साह उर्फ देवव्रत साह के घर पर छापेमारी कर गई। छापामारी के क्रम में उसके घर से करीब छह लाख रुपये बरामद किया गया। टीम में जिसमें चांदी थानाध्यक्ष मनोज कुमार , संदेश थानाध्यक्ष सुदेह कुमार, दारोगा सुनील टोपो , एएसआई बुधन सिंह समेत सशस्त्र बल के जवान गौतम, उमाकांत, विमल, अभिषेक, शमशाद, हरिबोल, जुबैर अहमद, सुनील कुमार, अरूण जवान शामिल थे। एसपी के अनुसार विजय पांडेय चांदी के अलावा पटना के बिहटा थाना के केस में पहले से दागी रहा है।

----------------

हजारीबाग से गिरफ्तार 50 हजार के इनामी मानिक से भी जुड़ा हैं कनेक्शन:

चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव गांव निवासी विजय पांडेय का कनेक्शन झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार 50 हजार रुपये के इनामी मानिक से भी जुड़े होने की बात सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो पुलिस इस बिदु पर भी अंदर ही अंदर जांच कर रही है। आपको बताते चलें कि पटना जिले के नौबतपुर थाना के शंभु पुरा गांव का निवासी मानिक को दो रोज पहले पटना एसटीएफ ने हजारीबाग से गिरफ्तार किया था। इस दौरान पूछताछ में कई बातें सामने आई थी। इस बीच चांदी थाना के खनगांव में छापेमारी की गई। जिसके बाद पुलिस को बड़ी उपलब्धि हाथ लग सकी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.