Move to Jagran APP

याद किए गए स्वामी विवेकानंद

भोजपुर । स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर मंगलवार को डीएवी पब्लिक स्कूल और अखिल विश्व

By Edited By: Published: Tue, 12 Jan 2016 09:00 PM (IST)Updated: Tue, 12 Jan 2016 09:00 PM (IST)
याद किए गए स्वामी विवेकानंद

भोजपुर । स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर मंगलवार को डीएवी पब्लिक स्कूल और अखिल विश्व गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय मिल रोड नवादा स्थित स्कूल प्रांगण में आयोजित समारोह की शुरुआत प्राचार्या विभा मिश्रा, निर्मल कुमार प्रज्ञा पुत्र, शिक्षक घनश्याम पाठक एवं स्कूल के बच्चों ने दीप जलाकर किया। निर्मल जी ने सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन एवं जोश न ठंडा होने पाये आदि प्रत्येक गीतों की प्रस्तुति की तो प्राचार्या ने स्वामी जी के बारे में बच्चों को बताया। वहीं महाराजा हाता स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जयंती समारोह को युवा शक्ति के रूप में आयोजित किया। धन्यवाद ज्ञापन आचार्य बाल मोहर प्रसाद ने किया। अन्य शामिल लोगों में आचार्य सुकांत मिश्र, विष्णुशंकर ¨सह, राम सागर ¨सह, पंकज शर्मा, देवेन्द्र पाण्डेय, बृजेन्द्र प्रसाद, अमित, दयाशंकर, विजय यादव, अनिता पांडेय, ¨चता जी, विजय प्रकाश, मिथिलेश, किरण जी, रीना जी एवं ममता पांडेय आदि थे। लोक चेतना मंच द्वारा स्थानीय मदन जी का हाता में आयोजित समारोह की अध्यक्षता प्रो. बलिराज ठाकुर ने करते हुये कहा कि स्वामी जी ऊंच-नीच के भेद से मुक्त एक वर्गविहीन समाज चाहते थे। अन्य वक्ताओं में प्रो. पाण्डेय गजेन्द्र नारायण सिन्हा, डा. अमर ¨सह, डा. राजेन्द्र पाण्डेय, शिवदास ¨सह, अलख अनाड़ी, गणेश तिवारी, कामेश्वर राय, वकील ¨सह यादव, गया प्रसाद श्रीवास्तव, श्रीमन नारायण पाण्डेय, चंदन ¨सह, प्रो. रजनीश उपाध्याय एवं उमाशंकर ¨सह आदि थे। धोबहां स्थित समेत जेवियर्स प्ले एकादमी स्कूल में आयोजित समारोह की शुरूआत स्कूल के निदेशक सनोज कुमार ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण से की। श्री कुमार ने स्वामी जी को भारतीय संस्कृति का संरक्षक, प्रख्यात विद्वान, सछ्वाव एवं सुधारों को प्रतीक और प्रेरणा स्त्रोत कहा। इस अवसर पर वरीय शिक्षक कृष्णा कुमार बंगाली, मदन शर्मा, संदीप गोस्वामी, सुनिल आनंद के अलावे पीयूष, आदित्य, विभा, तान्या, नारायण आदि छात्र-छात्राओं ने उनके जीवनी से शिक्षा लेने पर बल दिया। विद्वात परिषद द्वारा स्थानीय मित्र कालोनी स्थित संस्कार केन्द्र पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता डा. पारसनाथ ¨सह, संचालन रामेश्वर मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन सदानंदन मिश्र ने किया। अन्य वक्ताओं में डा. महेश ¨सह, डा. राम तवक्या ¨सह, डा. किरण कुमारी, डा. सत्यनारायण उपाध्याय, डा. जंग बहादुर ¨सह, विश्वनाथ दूबे, दीनानाथ उपाध्याय, डा. राम सुरेश पाण्डेय, डा.श्रीनाथ ¨सह, कपिलदेव ¨सह एवं अभिमन्यू ओझा आदि थे। वही दूसरी ओर प्रज्ञा युवा मंडल के तत्वावधान में गायत्री प्रज्ञापीठ में स्वामी विवेकादंन की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य हो कि अखिल विश्व गायत्री परिवार , क्रांति कुंज हरिद्वार ने वर्ष 2016 को

loksabha election banner

युवा क्रांति वर्ष घोषित किया है। इसके तहत वर्ष भर युवाओं की प्रसुप्त

शक्तियों को जगाकर राष्ट्र के नवनिर्माण में उनका नियोजन करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर की गयी। इसके उपरांत गायत्री परिवार के वरीय सदस्य निर्मल कुमार प्रज्ञापुत्र एवं नारायण प्रसाद ने युवाओं को

स्वामी जी के मार्मिक प्रसंगों के माध्यम से आत्म सुधार, परिवार सुधार और समाज सुधार की प्रेरणा दी। इसके अलावा वीडियो के माध्यम से देश भर में किये जा रहे राष्ट्र निर्माण, पर्यावरण संरक्षण, बाल संस्कार शाला, नशामुक्त के कार्यों को दिखाया गया। इसके बाद संध्या में शिवगंज चौक पर भव्य युवा जागरण मशाल प्रज्जवन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन मनीष एवं निशांत

में किया। अखिल भारतीय जनसंघ की भोजपुर के बैनर तल फ्रेंडस कॉलोनी में स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आचार्य भारतभूषण पांडेय ने कहा कि आदि शंकराचार्य के विद्वैत वेदांत को विश्व पटल पर प्रकाश कर स्वामी जी ने मानवता को सत्य की

राह दी और भारतीय संस्कृति को शिखर पर पहुंचाया। जब पूरा विश्व आधुनिकता के नाम पर जड़वत तथा भोगवाद की ओर जा रहा था। जनसंघ के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र

नारायण ¨सह ने कहा कि स्वामी जी का सपना तभी साकार होगा, जब गांव-गांव में भारतीय दर्शन और सात्विक ब्रहमचर्ययुक्त आचरण अपनाने वाले लोग होंगे।कार्यक्रम

को ध्रुव कुमार ¨सह, डा. मृत्युंजय कुमार, अखिलेश्वरनाथ तिवारी,

सुरेंद्र कुमार मिश्र, जनार्दन प्रसाद यादव, उमेश ¨सह कुशवाहा, जितेंद्र

तिवारी, शंभुनाथ पांडेय, दीपक, गजेंद्र, विनोद सिन्हा आदि ने संबोधित किया। संचालन अजय कुमार पाठक एवं धन्यवाद ज्ञापन विश्वनाथ दूबे ने किया। भगिनी निवेदिता कन्या विद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी जयंती हर्षोल्लास मनायी

गयी। समारोह का शुभारंभ प्राचार्य कुंदन कुृमारी एवं शिक्षक मुरारी प्रसाद

श्रीवास्तव द्वारा स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। इसके उपरांत

स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता

सीनियर व जूनियर दो वर्गों में की गयी, जिसमें विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। प्राचार्या कुंदन कुमारी ने स्वामी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राजेश ¨सह, अर¨वद ¨सह, अशोक श्रीवास्तव, ओम प्रकाश ¨सह, कृष्ण गोपाल ¨सह, विजय ¨सह, रत्नावली मिश्रा, अमृता ¨सह, अमिता कुमारी, किरण कुमारी, मुक्ता वर्मा, सीता देवी, शशिकांत तिवारी, ¨रकू श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मंगलवार को महाराणा प्रताप नगर में स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम की शुरूआत स्वामी विवेकानंद जी तैल चित्र पर माल्यार्पण से हुई। अध्यक्षता करते हुए मोर्चा के जिलाध्यक्ष डा. प्रेम

रंजन चतुर्वेदी ने स्वामी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की और

युवाओं को उनके दिखाये मार्ग पर चलने का आहवान किया। मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कौशल कुमार विद्यार्थी ने कहा कि स्वामी जी एक युग पुरुष थे। उन्होंने पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया और युवाओं को अपने धर्म, देश सेवा व रक्षा का मूलमंत्र दिया।इस अवसर पर डा. अमर, पवन कुमार

¨सह, संजय कुमार ¨सह, रंग बहादुर यादव, मनीष प्रभात, बसंत कुमार, रोहित कुमार, आनंद चौरसिया, नरेंद्र ¨सह, अमरजीत बाबा, राहुल कुमार, रवि कुमार, गोपाल जी, अर¨वद कुमार आदि उपस्थित थे। बाबा युवा क्लब, सैदपुर के तत्वावधान में रामरेखा प्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर, मौलाबाग में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत दंत चिकित्सक डा. प्रतीक, समाजसेवी अखिलानंद ओझा एवं स्कूल के निदेशक ब¨लद प्रसाद ने स्वामी

जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की। इसके उपरांत डा. प्रतीक ने कहा कि

स्वामी जी के उदेश्य का अनुकरण एवं अनुपालन कर ही इंसान महान बन सकता है।

बाबा युवा क्लब के अध्यक्ष श्याम किशोर ¨सह ने कहा कि एक समृद्ध युवा ही राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। इस मौके पर बच्चों के बीच पें¨टग

प्रतियोगिता आयोजित की गयी। समारोह में जय प्रकाश ¨सह, अखिलानंद ओझा, अशोक

¨सह, मनीष श्रीवास्तव, रजनीश कुमार, पंकज कुमार, राहुल कुमार, हर्षबर्धन, ओम प्रकाश, प्रेम रंजन आदि उपस्थित थे। संचालन हरेराम ने किया। सरस्वती शिशु मंदिर, महाराजा हाता में स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनायी गयी। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अनिल कुमार मिश्र ने की। श्री मिश्र ने स्वामी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की और उन्हें एक महान विचारक, ¨चतक व संत बताया। इस अवसर पर विष्णुशंकर ¨सह,

राम सागर ¨सह, पंकज कुमार शर्मा, देवेंद्र कुमार पांडेय, विजय कुमार यादव, अनिता पांडे, ¨चता जी, मिथलेश जी, किरण जी, रीना जी, ममता पांडे आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.