Move to Jagran APP

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी, आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम एवं हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Tue, 21 Jan 2020 11:12 PM (IST)Updated: Wed, 22 Jan 2020 06:14 AM (IST)
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी, आयोजित होंगे कई कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी, आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

आरा। गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम एवं हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जाएगा। मुख्य समारोह ऐतिहासिक रमना मैदान में होगा, जहां राष्ट्रीय तिरंगा फहराया जाएगा तथा सलामी ली जाएगी। समारोह की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर पूरी कर ली गई है और इसके लिए अलग अलग कमेटी का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई है। आयोजन को भव्य व आकर्षक स्वरूप प्रदान करने तथा सफल आयोजन करने हेतु जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने मंगलवार को कृषि भवन सभागार में अधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।

loksabha election banner

गणतंत्र दिवस का आगाज पूर्वाह्न 7 बजे स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी से होगा। इस अवसर पर सरकार के विकास एवं कल्याण पर आधारित कई विभागों की झांकियां प्रस्तुत की जाएगी। इसे अंतिम स्वरूप प्रदान करने का दायित्व उप विकास आयुक्त को दिया गया है। इस अवसर पर प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच महाराजा कॉलेज के ग्राउंड पर फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। इसका दायित्व सदर एसडीओ को दिया गया है। इस अवसर पर साफ-सफाई पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया भी दिया गया है। इस अवसर पर जिला सशस्त्र बल गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर डिवीजन, भारत स्काउट एंड गाइड एमएमपी की टुकड़ियों के द्वारा रमना मैदान में परेड किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकार के जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं पर आधारित भव्य एवं आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी। आईसीडीएस द्वारा आंगनवाड़ी का मॉडल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जननी बाल सुरक्षा योजना एवं आयुष्मान भारत योजना पर आधारित, बैंक के द्वारा डिजिटल बैंकिग सेवा, उत्पाद विभाग द्वारा नशा मुक्त बिहार ,नगर निगम द्वारा प्लास्टिक बैन पर आधारित, जीविका द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना पर आधारित, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा हर घर नल का जल, बिजली विभाग द्वारा हर घर बिजली, पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत सरकार भवन मॉडल, लोक शिकायत निवारण कार्यालय द्वारा आरटीपीएस एवं लोक शिकायत पर आधारित ,परिवहन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना पर आधारित, कल्याण विभाग द्वारा कमल का पुष्प के रूप में राष्ट्रीय एकता, कृषि विभाग द्वारा पोस मशीन से बीज एवं उर्वरक वितरण तथा कृषि यांत्रिकीकरण पर आधारित झांकी की प्रस्तुति की जाएगी। सबसे अच्छी झांकी प्रस्तुत करने वाले तीन विभागों का चयन कर सम्मानित किया जाएगा। झांकियों के मूल्यांकन के लिए अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की कमेटी गठित की गई है जिसमें जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं सदर अस्पताल के अधीक्षक हैं। इस अवसर पर हॉर्स शो का कार्यक्रम एमएमपी ग्राउंड में किया जाएगा। साथ ही स्थानीय महाराजा कॉलेज आरा के मैदान पर नागरिक एकादश एवं प्रशासन एकादश के बीच रोमांचक फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है तथा म्यूजिकल चेयर की प्रतियोगिता भी आयोजित है। संध्या 5:00 बजे स्थानीय नागरी प्रचारिणी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को समय से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्था पूरा करने का निर्देश दिया है इसके लिए नगर आयुक्त को रमना मैदान सहित शहर के प्रमुख मार्गों की साफ सफाई करने का निर्देश दिया है साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर को इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारित करने का निर्देश दिया है।

----

बॉक्स

----

झंडोत्तोलन का कार्यक्रम:

-- वीर कुंवर सिंह मैदान 9 बजे पूर्वाह्न

-- समाहरणालय 10:20 बजे पूर्वाह्न

-- पुलिस अधीक्षक कार्यालय 10:30 बजे पूर्वाह्न

-- जिला परिषद 10:45 बजे

-- नगर निगम 10:55 बजे

-- सदर अनुमंडल 11:15 बजे

-- न्यू पुलिस लाइन 11:30 बजे

-- बंदोबस्त कार्यालय 11 बजे।

-- रेड क्रॉस 11 बजे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.