Move to Jagran APP

Fake Inspector Arrested: पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली दारोगा, वर्दी की धौंस जमाकर ट्रकों से करता था अवैध वसूली

सोमवार देर रात भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आरा-छपरा फोरलेन पर कोल्हरामपुर पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने एक नकली दारोगा को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया दरोगा बालू से लदे ट्रकों से अवैध वसूली करता था और दारोगा की पहचान अभिनय कुमार छपरा जिले एकमा थाने के माने गांव के निवासी के रूप में हुई।

By Deepak Singh Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Tue, 09 Apr 2024 06:22 PM (IST)Updated: Tue, 09 Apr 2024 06:22 PM (IST)
पुलिस वर्दी में गिरफ्तार फर्जी दारोगा अभिनय कुमार

जागरण टीम, आरा/कोईलवर। Fake Police Inspector Arrested: भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-छपरा फोरलेन पर कोल्हरामपुर पेट्रोल पंप के समीप से सोमवार की देर रात बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करते एक नकली दारोगा को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

loksabha election banner

पकड़ा गया नकली दारोगा अभिनय कुमार मूल रूप से छपरा जिले एकमा थाने के माने गांव का निवासी है। पुलिस ने उसके शरीर से पुलिस की फुल वर्दी, वर्दी पर लगा नेम प्लेट, दो स्टार लगा बैच, अवैध वसूली के 17 सौ रुपये, दो मोबाइल फोन और आधार कार्ड जब्त किया है। कांड में प्रयुक्त एक कार भी जब्त की गई है।

बड़हरा थाने में प्राथमिकी हुई दर्ज

सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह ने मंगलवार की दोपहर कोईलवर में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। पुलिस उससे पूछताछ कर गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों का का पता लगा रही है।

इसे लेकर बड़हरा थाना में प्राथमिकी की गई है। आपकों बताते चलें कि भोजपुर एसपी नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर आरा-छपरा फोरलेन पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

गश्ती के दौरान पकड़ा गया फर्जी दारोगा

सदर एसडीपीओ ने बताया कि फर्जी दारोगा अभिनय कुमार सोमवार की देर रात आरा-छपरा फोरलेन पर कोल्हरामपुर पेट्रोल पंप के समीप बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली कर रहा था कि उसी दौरान गश्ती में निकली पुलिस ने अवैध वसूली करते रंगे हाथ धर दबोचा।

पूछताछ और जांच के दौरान वर्दी पहने दारोगा को फर्जी पाया गया। जिसके बाद नकली दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया। इसे लेकर पुलिस ने प्राथमिकी की है। बरामद आधार कार्ड पर सारण जिला के भगवान बाजार हरधन बासु लेन पता मिला है।

इंटरनेट मीडिया पर भी वीडियो बनाकर करता था पोस्ट

पकड़ा गया फर्जी दारोगा इंटरनेट मीडिया पर भी वीडियो बनाकर मैसेज पोस्ट करता था। मोबाइल से वर्दी पहने तस्वीरें और वीडियो भी मिला है।

वीडियो में वह लोगों से किसी भी दुर्घटना के बाद वीडियो नहीं बनाने और डायल 112 को काल करने के लिए अपील करते देखा जा रहा है। पुलिस को मोबाइल से दो-तीन ऐसा वीडियो मिला है, जिसमें वह वर्दी पहनकर मैसेज जारी करते देख रहा है।

ये भी पढे़ं-

नालंदा से दिल दहला देने वाली घटना आई सामने, प्रेम-प्रसंग में युवक की ईंट-पत्थर से कूच कर हत्या, शव को खंधा में फेंका

West Champaran News: रात के समय गहरी नींद में थे घरवाले, अचानक खुली आंख तो उड़ गए होश; शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.