भाेजपुर: शिक्षक और स्नातक चुनाव में ऑफरों की बहार, जाति से लेकर जमात तक को साधने का हो रहा प्रयास

शिक्षक और स्नातक क्षेत्र विधान पार्षद चुनाव के लिए 31 मार्च को वोट डाले जाएंगे। भोजपुर जिला गया स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अधीन है। जिले में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल वोटर 18 हजार 157 हैं। शिक्षक प्रतिनिधि चुनने के लिए जिले से 2913 शिक्षक वोटर हैं।