Move to Jagran APP

भोजपुर में डीएम ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

26 सितंबर से 03 अक्टूबर तक चलने वाले अनुराष्ट्रीय सघन पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ रविवार को जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने प्रखंड के चांदी थाना के नरबीरपुर में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 107 पर नवजात बच्चे को दो बूंद पोलियों की खुराक पिलाकर किया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 26 Sep 2021 11:57 PM (IST)Updated: Sun, 26 Sep 2021 11:57 PM (IST)
भोजपुर में डीएम ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

आरा। 26 सितंबर से 03 अक्टूबर तक चलने वाले अनुराष्ट्रीय सघन पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ रविवार को जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने प्रखंड के चांदी थाना के नरबीरपुर में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 107 पर नवजात बच्चे को दो बूंद पोलियों की खुराक पिलाकर किया। इस कार्यक्रम में डीएम के साथ सीएस डा. एलपी झा, डीपीएम रवि कुमार समेत जिला तथा प्रखंड सह अंचल व पीएचसी कोईलवर के अन्य अधिकारी व चिकित्सक आदि शामिल थे। बताया गया कि इस बार जिला में पल्स पोलियों अभियान के दौरान 05 वर्ष तक के लगभग 4.07 लाख बच्चों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य है। इसके लिए घर-घर टीम जाएगी । इस अभियान के लिए 1177 टीम का गठन हुआ है। इनमे ट्रांजिट टीम- 117 एवं 26 मोबाइल टीम शामिल हैं। इस अभियान की जानकारी आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भी ली जा सकती है। बताया गया कि पोलियो की खुराक पिलाने के लिए प्रखंडवार अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया है। -------------------

loksabha election banner

प्रखंडों में पोलियो खुराक का निर्धारित लक्ष्य प्रखंड का नाम लक्ष्य अगिआंव 21350

आरा ग्रामीण 29739 आरा शहरी 51507

बड़हरा 31726 बिहिया 27397

चरपोखरी 16896 गड़हनी 14896

जगदीशपुर 38685 कोईलवर 28867

पीरो 35797 सहार 16645

संदेश 15197 शाहपुर 29741

तरारी 24767 उदवंतनगर 24601

--------------------------- टोटल 407811

--------------------------

फोटो फाइल

26 आरा 2

वैक्सीन सेंटरों को डीएम ने किया औचक निरीक्षण पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ करने आए डीएम ने इसके पश्चात कोईलवर पीएचसी और इससे संबंधित कोविड वैक्सीन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में कोईलवर नगर चौक स्थित सरस्वती कला केंद्र पर चलाए जा रहे कोविड वैक्सीन सेंटर का भी औचक निरीक्षण किया। यहां की अव्यवस्था पर काफी नाराजगी व्यक्त की और सीएस को फटकारते हुए साफ-सफाई व टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों के बैठने, पंखे आदि की समुचित व्यवस्था करने व प्रखंड में कोविड वैक्सीन केंद्र की संख्या बढ़ाने आदि के दिशा निर्देश दिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.