Move to Jagran APP

बढ़ी कोरोना जांच की गति, सात गुणा हुआ सैंपल

24 मार्च को रात्रि 12 बजे से शुरू हुए लॉकडाउन के लगभग माह भर बाद जिले में 19 अप्रैल को पहला संक्रमित केस पाया गया था जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ती गई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 May 2020 09:39 PM (IST)Updated: Sun, 24 May 2020 09:39 PM (IST)
बढ़ी कोरोना जांच की गति, सात गुणा हुआ सैंपल

आरा। 24 मार्च को रात्रि 12 बजे से शुरू हुए लॉकडाउन के लगभग माह भर बाद जिले में 19 अप्रैल को पहला संक्रमित केस पाया गया था, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ती गई। हालांकि इस बीच जांच की गति में भी काफी तेजी आई है। यही कारण है कि भोजपुर में जहां 22 अप्रैल को स्वैब सैंपल जांच की संख्या महज 135 थी, वह 22 मई तक 909 तक पहुंच गई।

loksabha election banner

----------

आइसोलेशन वार्ड की संख्या एक से हुई तीन

आरा: भोजपुर में पहले आइसोलेशन वार्ड की संख्या एक थी अब तीन हो गई है। कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल मे 22 अप्रैल से पहले 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया था। बाद मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आइसीयू वार्ड को भी आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया, जिसमें बेडों की संख्या 06 थी। फिलहाल 22 मई तक जगदीशपुर में बने 80 बेड के आइसोलेशन वार्ड के साथ भोजपुर में अब आइसोलेशन वार्ड की संख्या 03 हो गई है।

------

आधे से अधिक पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ

आरा: भोजपुर में आधे से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। यहां 22 अप्रैल से पहले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या महज 01 थी, जो 22 मई तक बढ़कर 44 तक पहुंच गई है। पर इन मरीजों के स्वस्थ होने की गति भी काफी तेज रही। 22 मई तक 44 में से 23 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

---------

अस्पताल में बढ़े दूसरे मरीज, होने लगे ऑपरेशन

आरा: लॉकडाउन के बाद सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा पूरी तरह से ठप कर दी गई थी। माह भर बाद ओपीडी सेवा शुरू तो हुई, पर मरीजों की संख्या नहीं बढ़ पाई। पहले ओपीडी में जहां प्रतिदिन लगभग एक हजार मरीजों का इलाज होता था, अब यहां मरीजों की संख्या 100 से भी नीचे रहती है। ओपीडी में कुल चार चिकित्सक इन दिनों सेवाएं दे रहे है। वहीं प्रसूति वार्ड मे प्रसव से संबंधित ऑपरेशन भी शुरू हो गए हैं।

------------------

अब तक आरा रेलवे स्टेशन पहुंचे 9044 प्रवासी

आरा: 08 मई से शुरू हुई रेल सेवा के तहत आरा रेलवे स्टेशन पर अब तक 9044 यात्री उतरे, जिनका थर्मल स्क्रीनिग करने के बाद उन्हें उनके संबंधित जिलों तथा क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाया जा चुका है। आरा आए प्रवासी यात्रियों में शाहाबाद के सभी जिलो समेत अन्य जिलों के प्रवासी भी शामिल थे।

----

तिथिवार प्रवासियों के आगमन की संख्या:

08 मई: 1247

13 मई: 155

14 मई: 447

15 मई: 3000

17 मई: 2065

18 मई: 265

19 मई: 408

20 मई: 1224

21 मई: 1017

22 मई: 463


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.