Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tanishq Showroom Robbery: आरा में तनिष्क के शोरूम में दिनदहाड़े 25 करोड़ की लूट, बंदूक की नोंक पर उड़ाए जेवरात

    भोजपुर जिले के आरा में बेखौफ अपराधियों ने तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। 6-7 की संख्या में आए बदमाशों ने एक-एक कर शोरूम में प्रवेश किया और फिर हथियार दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद वे घटनास्थल से फरार हो गए। इस दौरान अपराधियों ने सेल्समैन रोहित कुमार को मारकर जख्मी कर दिया।

    By Deepak Singh Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 10 Mar 2025 11:51 AM (IST)
    Hero Image
    गोपाली चौक स्थित तनिष्क आभूषण दुकान में लूट

    जागरण संवाददात, आरा। भोजपुर जिले के आरा शहर में सोमवार की सुबह बेखौफ हथियार बंद अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय दिया। टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोपाली चौक स्थित तनिष्क आभूषण दुकान के शोरूम में दिनदहाड़े धावा बोलकर अपराधियों ने लूटपाट की‌।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब 25 करोड़ रुपये मूल्य के सोने-चांदी और हीरे के जेवरात लूटे जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। स्टोर मैनेजर कुमार मृत्युंजय ने बताया कि जब शोरूम में गहनों को काउंटर पर रखा जा रहा था उसी समय अपराधियों ने प्रवेश कर लूटपाट शुरू कर दी। करीब 9-10 मिनट के अंदर सारे जेवरात लूट लिए।

    6-7 की संख्या में थे अपराधी

    अपराधी लगभग सात की संख्या में थे , जिनमें एक अपराधी ने मास्क से अपना मुंह ढका था। वहीं, अन्य सभी अपराधियों का चेहरा खुला हुआ था। पहले ग्राहक बनकर अपराधी दुकान में घुसे और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

    शोरूम के बाहर जुटी लोगों की भीड़।

    हथियार के बल पर दिया लूट को अंजाम

    अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। साथ ही सेल्समैन रोहित कुमार को मार कर जख्मी कर दिया। लूट के दौरान गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड मनोज ठाकुर के सिर पर पिस्तौल तानकर दो अपराधी खड़े रहे।

    सुरक्षा गार्ड को जमीन पर बैठाकर पिस्तौल ताने अपराधी।

    घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों को चिह्नित करने में लगी है। इसके साथ ही मामला दर्ज करके इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

    होली के अवसर पर आज सुबह दस बजे दुकान खुल चुकी थी । इसके बाद छह के संख्या में अपराधियों ने पहले गाड़ी को दूसरे साइड में खड़ा किया। इसके बाद शोरूम में जाने का प्रयास किया। हमारे शोरूम का यह नियम है कि चार की संख्या में आए लोगों को अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जाता है। हमने दो की संख्या में अंदर प्रवेश करवाया। छठे अपराधी ने प्रवेश करते ही मेरे सिर पर पिस्तौल रखकर मेरा हथियार छिनने के साथ-साथ साथ मारपीट की। उसके बाद शोरूम के अंदर रखे सोने, चांदी और हीरे के सभी जेवरात को अपने बैगों में भर लिया। लूट के दौरान हमारे सेल्समैन से भी अपराधी द्वारा मारपीट की गई है। घटना का सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना समेत पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

    मनोज कुमार, पीड़ित गार्ड

    शोरूम खुलते ही दुकान में घुसे बदमाश

    करीब सवा दस बजे जैसे ही शो रूम खुला वैसे ही अलग-अलग दो बाइक से 6-7 की संख्या में आए अपराधियों ने धावा बोल दिया। उस समय लॉकर से करीब सात-आठ गहनों के डब्बों को निकाल कर ग्राहकों के लिए रखा गया था।

    आभूषण की दुकान में घुसते ही अपराधियों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दी और सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। अपराधियों ने करीब आधे घंटे तक रहकर लूटपाट की। इस दौरान किसी को इसकी भनक नहीं लगी।

    घटनास्थल पर पहुंचे एसपी राज।

    अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर दिया गया है। टीम लगी हुई है।

    एसपी राज

    पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा

    भोजपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़हरा के बबुरा में मुठभेड़ में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। घायल अपराधियों का इलाज बड़हरा अस्पताल में चल रहा है। अंतरजिला गैंग ने घटना को अंजाम दिया है।

    मुठभेड़ में घायल अपराधी।

    ये भी पढ़ें

    Munger News: मुंगेर में पत्नी की हत्या के बाद पानी की टंकी में छिपाया शव, 3 दिन बाद ऐसे खुला राज

    क्रिकेट खेलने के दौरान बेहोश हुआ 8वीं का छात्र, इलाज के दौरान हो गई मौत; सदमे में परिवार