Move to Jagran APP

Bihar Police Transfer: भोजपुर में 23 थानाध्यक्ष सहित 32 पुलिस अफसरों का तबादला, चार लाइन हाजिर

Bihar Police Transfer अपराध पर अंकुश लगाने के लिए भोजपुर में दारोगा व इंस्पेक्टर रैंक के करीब 32 अफसरों का तबादला किया है। 4 थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर भी किया गया है। जिले में योगदान दिए जाने के करीब छह महीने बाद एसपी ने बड़ा फेरबदल किया है।

By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyPublished: Fri, 02 Dec 2022 10:39 AM (IST)Updated: Fri, 02 Dec 2022 10:39 AM (IST)
Bihar Police Transfer: भोजपुर में 23 थानाध्यक्ष सहित 32 पुलिस अफसरों का तबादला, चार लाइन हाजिर
भोजपुर में 23 थानाध्यक्ष सहित 32 पुलिस अफसरों का तबादला, चार लाइन हाजिर

आरा, जागरण संवाददाता। भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने अपराध पर अंकुश लगाने व कांडों के निष्पादन को लेकर दारोगा एवं इंस्पेक्टर रैंक के करीब 32 अफसरों का तबादला किया है। शाहाबाद डीआइजी क्षत्रनील सिंह के अनुमोदन के बाद इस बड़े तबादले को हरी झंडी दी गई है। करीब चार थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर भी किया गया है। तबादले में करीब 21 थानों के थानाध्यक्ष व चार सार्किल इंस्पेक्टर भी शामिल है। गौरतलब है कि एसपी सिंह ने जिले में योगदान दिए जाने के करीब छह महीने बीतने के बाद पहली बार बड़ा फेरबदल किया है।

loksabha election banner

आरा से लेकर पीरो व बिहियां सर्किल इंस्पेक्टर भी बदले इंस्पेक्टर गौतम कुमार को आरा सदर अचंल सर्किल से कोईलवर सर्किल इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर कमलेश्वर कुमार को कोईलवर सर्किल से बिहिया सर्किल, इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद को बिहिया सर्किल से पीरो सर्किल, इंस्पेक्टर विलास पासवान को पीरो सर्किल से जगदीशपुर थानाध्यक्ष और इंस्पेक्टर संजीव कुमार को जगदीशपुर थाना से टाउन थाना आरा का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। वे पूर्व में नवादा थानाध्यक्ष भी रह चुके है। इंस्पेक्टर कमलेश्वर कुमार को सदर अंचल का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

चांदी से लेकर संदेश थानाध्यक्ष तक हटाए गए

सिकरहटा थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह को तियर थानाध्यक्ष, इमादपुर थानाध्यक्ष प्रभाष कुमार को गीधा ओपी प्रभारी, हसन बाजार ओपी प्रभारी शिवेन्द्र कुमार को सहार थानाध्यक्ष, अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह को कृष्णागढ़ थाना, गड़हनी प्रभारी संतोष रजक को हसन बाजार ओपी प्रभारी, पवना थानाध्यक्ष रितेश दुबे को पुलिस केन्द्र, संदेश थानाध्यक्ष दीपक झा को डीआइयू, अजीमाबाद की प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति कुमार को पुन: अजीमाबाद थानाध्यक्ष, सहार थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को शाहपुर थानाध्यक्ष, चौरी थानाध्यक्ष पवन कुमार को सिकरहटा थानाध्यक्ष, कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष, चांदी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार को पुलिस केन्द्र, धनगाई थानाध्यक्ष ओम प्रकाश को इमादपुर थानाध्यक्ष, आयर थानाध्यक्ष प्रदीप भास्कर को अभियोजन शाखा, तियर थानाध्यक्ष सौरभ को पुलिस केन्द्र, बहोरनपुर ओपी प्रभारी सत्येन्द्र सत्यार्थी को धनगाई थानाध्यक्ष, शाहपुर थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा को डीआइयू शाखा, करनामेपुर ओपी प्रभारी मनोज कुमार को आयर थानाध्यक्ष, एससी-एसटी थानाध्यक्ष स्वेता पोद्दार को पुलिस केन्द्र, गीधा ओपी प्रभारी पुनम कुमारी को चांदी थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है।

डीआइयू में कार्यरत अफसरों को भी मिला मौका

डीआइयू में कार्यरत दारोगा अवधेश कुमार को संदेश थाना, राजीव रंजन कुमार को गड़हनी थाना, दारोगा मनीष कुमार को कनीय दारोगा कोईलवर से करनामेपुर ओपी, अवधेश कुमार द्वितीय को कनीय दारोगा पीरो से चौरी थाना, महिला प्रियंका गुप्ता को कनीय दारोगा चांदी से एससी-एसटी थाना , दारोगा अभय शंकर को कनीय दारोगा बड़हरा से बहोरनपुर ओपी प्रभारी, दारोगा सुरेश सिंह को हिंदी शाखा से पवना थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया गया है।

Kurhani By-election 2022: कुढ़नी में उपचुनाव के चौसर पर राष्ट्रवाद, विकास संग जाति का भी पासा

Patna Pollution: दमघोंटू हुई राजधानी की हवा, कई इलाकों में AQI 400 के पार; निर्माण कार्यों पर लग सकती है रोक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.