Move to Jagran APP

जिला परिषद : चंपा को बचाने के लिए सरकार को भेजेगी प्रस्ताव, अफसरों की लगाई क्लास Bhagalpur News

चंपा नदी का मुहाना बंद होने से पांच सौ गांवों के किसान प्रभावित हुए हैं। अमरपुर शाहकुंड जगदीशपुर और नाथनगर प्रखंडों के किसान पानी के बिना बर्बाद हो गए हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Tue, 03 Dec 2019 08:00 AM (IST)Updated: Tue, 03 Dec 2019 08:00 AM (IST)
जिला परिषद : चंपा को बचाने के लिए सरकार को भेजेगी प्रस्ताव, अफसरों की लगाई क्लास Bhagalpur News
जिला परिषद : चंपा को बचाने के लिए सरकार को भेजेगी प्रस्ताव, अफसरों की लगाई क्लास Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। चंपा नदी को बचाने के लिए हर स्तर से आवाज उठने लगी है। शुक्रवार को जिला परिषद (जिप) के सामान्य बोर्ड की बैठक में यह मसला छाया रहा। नदी को जीवन देने के लिए सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया। यह प्रस्ताव अब सरकार के पास भेजा जाएगा।

loksabha election banner

नाला बन चुकी चंपा नदी को बचाने के लिए दैनिक जागरण अभियान चला रहा है। इसका असर है कि ऐतिहासिक नदी चंपा की दुर्दशा ने लोगों को अंदर तक झकझोर दिया है। जिला परिषद की बैठक में नाथनगर दक्षिणी क्षेत्र के जिप सदस्य डॉ. अशोक कुमार आलोक ने इस नदी में जीवन लौटाने के लिए जोरदार तरीके से आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि चानन से चंपा नदी का उद्गम है। इस नदी को नाला बनाने के आरोप से कोई बच नहीं सकता है। चाहे वो आम जनता हो या नदी किनारे के किसान, बालू माफिया हो या अधिकारी। नगर निगम ने नदी के किनारे को कूड़े से पाट दिया है। बैठक में बांका के बेरमा स्थित चंपा के उद्गम स्थल से नदी का स्रोत खोलने का प्रस्ताव लिया गया।

चंपा नदी का मुहाना बंद होने से पांच सौ गांवों के किसान प्रभावित हुए हैं। सिंचाई नहीं हो पा रही है। अमरपुर, शाहकुंड, जगदीशपुर और नाथनगर प्रखंडों के किसान पानी के बिना बर्बाद हो गए हैं। चंपा के जिर्णोद्धार के लिए बिहार सरकार को प्रस्ताव भेजने की मांग की गई। इस पर जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साहा ने कहा कि नदी का जिला परिषद की योजना से जीर्णोंद्धार व सौंदर्यीकरण किया जाएगा। सरकार को भी प्रस्ताव भेजा जाएगा।

डॉल्फिन को नुकसान

जिप सदस्य ने कहा कि बुनकर क्षेत्र से रसायन युक्त पानी नदी में गिराया जा रहा है। यही पानी आगे चलकर गंगा में मिलता है। इससे राष्ट्रीय जल जीव डॉल्फिन को नुकसान पहुंच रहा है।

महमूदा की सफाई को आवंटित 20 लाख कहां गए

कहा, महमूदा नदी के मुहाने पर निगम का कचरा फेंका जा रहा है। इस नदी की सफाई के लिए 20 लाख रुपये मिले थे। कोई काम नहीं हुआ। इसकी जांच हो।

जिला परिषद सदस्यों ने अफसरों की लगाई क्लास

जिला परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक में जिप सदस्यों ने अफसरों को आड़े हाथों लिया। सरकारी योजनाओं में अनियमितता बरतने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इतना ही नहीं मनरेगा योजना के कार्यों की सूची उपलब्ध नहीं कराने पर कार्यक्रम अधिकारी को सदन से बाहर कर दिया गया। सदस्य डीईओ पर भी जमकर बरसे। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। अध्यक्षता जिप अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह कर रहे थे।

चंपा पुल के एप्रोच पथ से जुड़ेगा हरिदासपुर गांव

चंपा पुल के क्षतिग्रस्त एप्रोच पथ का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया। इसके लिए एनएच के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया। बैठक में कहा गया कि हरिदासपुर को चंपा पुल से जोडऩे वाले संपर्क पथ का निर्माण किया जाएगा।

एक भी पंचायत का नाम नहीं बता सके मनरेगा के कार्यपालक अभियंता

सदस्यों ने मनरेगा योजना के कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। बैठक में आए मनरेगा के कार्यपालक अभियंता से सदस्यों ने किसी एक पंचायत का नाम बताने के लिए कहा, जो वे नहीं बता सके। इस पर सदस्यों ने कहा जब पंचायत की जानकारी नहीं तो योजनाओं का भुगतान किस आधार पर हो रहा है। वित्तिय वर्ष 2016 से 19 तक की मनरेगा योजना के कार्यों की सूची उपलब्ध नहीं कराने पर कार्यक्रम अधिकारी को बाहर निकाल दिया। जिप अध्यक्ष ने कहा जिला स्तरीय कमेटी बनाकर योजनाओं की जांच कराई जाएगी। सुल्तानगंज में मजदूरों को रोजगार देने के बजाय जेसीबी से कार्य कराया जा रहा है। शाहकुंड में एक साल पहले बने मनरेगा भवन में दरार आ चुकी है।

विधायक की पत्नी आंगनबाड़ी सेविका

जिप अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जिले के एक विधायक की पत्नी आंगनबाड़ी में सेविका के पद पर है। यह केंद्र संचालन नहीं हो रहा है। जबकि यह नियम विरुद्ध है।

नाथनगर विधायक का स्वागत

नाथनगर विधायक लक्ष्मीकांत मंडल का बैठक में माल्यार्पण कर स्वागत किया। विधायक ने अपने जिला परिषद के कार्यकाल की पुराने यादों को भी ताजा किया। बैठक का संचालन डीडीसी सुनील कुमार ने किया। मौके पर डीआरडीए निदेशक प्रमोद पांडेय मौजूद थे।

सवाल सुन भाग खड़े हुए डीईओ

जिला परिषद की विगत बैठक में लिए निर्णय का जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) मधुसूदन पासवान ने अनुपालन नहीं कराया। सदस्यों ने जब इस पर जवाब मांगा तो वे सदन से भाग खड़े हुए। दरअसल, कहलगांव की सदस्य सोनी कुमारी ने स्थानीय स्कूल का निरीक्षण किया था। इस दौरान हुए विवाद के बाद प्रधानाध्यापक ने उन पर परिवाद दर्ज कराया था। पिछली बैठक में लिए निर्णय के तहत बीडीओ ने डीईओ को इसकी जांच के लिए पत्र लिखा था, जो अब तक नहीं हो पाई। डीईओ से जब इस पर जवाब मांगा गया तो वे बैठक का बहिष्कार कर निकल गए। डीईओ के इस रवैये पर उनका स्थानांतरण करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की अनुशंसा की गई। जिस विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे उनके साथ अलग से बैठक करने का डीडीसी को निर्देश दिया गया।

- स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन उपलब्ध नहीं कराने पर एनजीओ के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश। स्कूलों में अग्निशामक यंत्र अनिवार्य।

- अस्पताल में भर्ती मरीजों को मीनू के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध नहीं कराने पर सिविल सर्जन को जांच का निर्देश।

- ग्रामीण क्षेत्र में बीपीएल और एपीएल परिवार को शिविर लगाकर कनेक्शन देने की सूची विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से मांगी गई।

- जिप सदस्य डॉ. अशोक की मांग पर नूरपुर पंचायत के जर्जर बिजली तार को एक सप्ताह में बदलने का निर्णय। 100 केवीए के चार ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।

- बाइपास पर अधिक सड़क दुर्घटना वाले चौराहे भतोडिय़ा, किसनपुर, जिच्छो व वंशी टिकर के पास ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव।

खाद की कालाबाजारी का डीएओ को घेरा

यूरिया और डीएपी की कालाबाजारी से परेशान किसानों की समस्या को सदस्यों ने प्रमुखता से उठाया। जिप अध्यक्ष कहा, जिले में 18 थोक विक्रेता और 495 डीलर हैं। 266 रुपये बोरे का यूरिया नवगछिया में 330 रुपये, कहलगांव में 340 रुपये, सन्हौला में 350 रुपये में बेचा जा रहा है। अध्यक्ष ने जिला कृषि अधिकारी से पूछा यह कालाबाजारी नहीं तो क्या है। देवघर नकली डीएपी की खेप भागलपुर पहुंच रही है। समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो किसानों के फसलों को नुकसान होगा। यूरिया की कालाबाजारी और नकली डीएपी की जांच के लिए जिप अध्यक्ष के नेतृत्व में डीडीसी, डीआरडीए निदेशक की टास्क टीम बनेगी। कालाबाजारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।

यह थे सदन में मौजूद

जिप उपाध्यक्ष आरती देवी, सदस्य डॉ. अशोक कुमार आलोक, गौरव राय, अरविंद मंडल, पप्पू यादव, वीरबल मंडल, शिव मंडल, प्रीति देवी, फरहाना, नंदनी सरकार, सोनी कुमारी व शबाना आजमी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.