20 सदस्‍यों के साथ सिलीगुड़ी से भागलपुर पहुंचे टुनटुन, फ‍िर तो रोकने वाला कौन है

Zilla Parishad President Election Bhagalpur लगातार दूसरी बार जिला परिषद अध्यक्ष बने अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह। उन्‍होंने जयप्रकाश मंडल को हराया। अनंत को 31 में से 21 वोट आए। एक वोट से उपाध्यक्ष पद जीते प्रणव कुमार। उन्‍होंने मिथुन को हराया।