भागलपुर, जागरण संवाददाता। गुजरात में वारंट अफसर के रूप में तैनात राजेश जायसवाल को जान से मारने की धमकी और पुलिस केंद्र के समीप रहने वाले उनके भाई नीरज जायसवाल पर हमला कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की बाबत नवाब कालोनी, तिलकामांझी निवासी बबलू झा को नामजद आरोपित बनाया गया है। तिलकामांझी पुलिस ने केस दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
नीरज ने घटना की बाबत पुलिस को जानकारी दी है कि बबलू झा उनका पड़ोसी है। उसकी गतिविधियां आपराधिक बताते हुए नीरज ने कहा है कि उन्हें, उनके परिवार और उनके भाई राजेश जायवाल के भागलपुर आने पर बबलू शराब के नशे में गाली-गलौज करता है और जान से मारने की धमकी देते रहता है। इस बार भाई के आने पर बबलू ने उन्हें और उनके परिवार को मार डालने की धमकी दी और गाली-गलौज भी की। इस दौरान बबलू ने उसके साथ भी मारपीट की।
महिलाओं को भी परेशान करने का आरोप
नीरज ने बताया कि गाली-गलौज करते हुए बबलू ने उनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी है। राजेश जायसवाल का पूरा परिवार बबलू की पत्थर फेंकने, गाली-गलौज करने, परिवार की महिला सदस्य की स्कूटी रोककर परेशान करने जैसी हरकतों से आजिज हो चुका है।
बच्चों को अगवा करने की धमकी दी
नीरज ने पुलिस को यह भी जानकारी दी है कि उसके पास हमेशा आपराधिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है। उसने धमकी दी है कि वह उसके बच्चों को अगवा कर उसे काट डालेगा। पुलिस को नीरज ने घटना की सीसी कैमरे की फुटेज भी बतौर साक्ष्य दिखाया है।