Move to Jagran APP

लखीसराय, बांका और सहरसा में युवती समेत तीन की हत्‍या, मधेपुरा में शराब जब्त

पूर्व बिहार और सीमांचल क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है। लखीसराय बांका और सहरसा में युवती समेत तीन की हत्‍या कर दी गई। मधेपुरा में शराब बरामद किया गया है।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Tue, 09 Jun 2020 12:57 PM (IST)Updated: Tue, 09 Jun 2020 12:57 PM (IST)
लखीसराय, बांका और सहरसा में युवती समेत तीन की हत्‍या, मधेपुरा में शराब जब्त
लखीसराय, बांका और सहरसा में युवती समेत तीन की हत्‍या, मधेपुरा में शराब जब्त

लखीसराय/सहरसा/बांका/मधेपुरा, जेएनएन। लखीसराय और सहरसा में अलग-अलग घटनाओं में दो व्‍यक्ति की हत्‍या कर दी गई। वहीं, बांका में एक युवती की लाश मिला। सहरसा में जिस व्‍यक्ति की हत्‍या हुई उसका संबंध भागलपुर से है। वहीं, राज्‍य में शराबबंदी के बाद भी शराब की खरीद बिक्री जारी है। इसी क्रम में मधेपुरा में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया।

loksabha election banner

जानकारी के अनुसार लखीसराय में धारदार हथियार से एक युवक की हत्या कर दी गई है। बड़हिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पास गड्ढे से उसकी लाश मंगलवार की सुबह बरामद हुई। युवक‍ की पहचान नहीं हो पाई है। वह करीब 35 वर्ष का है। बड़हिया थानाध्यक्ष सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया। वह सफेद रंग का पैंट एवं नारंगी रंग का टीशर्ट पहने है। वहीं बड़हिया रेल पीपी प्रभारी अखिलेश्वर शर्मा ने बताया कि इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई है। घटना के संबंध में रेल पीपी एवं बड़हिया थाना के बीच क्षेत्र को लेकर मतभेद बना हुआ है। लेकिन शव बरामदगी से लेकर पोस्टमार्टम में भेजवाने का कार्य बड़हिया थाना पुलिस ने किया है।

वहीं, सहरसा के बैजनाथपुर सोनवर्षा मुख्य मार्ग पर चकला गांव के समीप सोमवार की देर रात बदमाशों ने लीची व्यवसायी की गोली मारकर हत्‍या कर दी। मृतक लीची व्‍यवसायी मो बिटु अठगामा, खरीक, भागलपुर का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मो बिटु अपने सहयोगी के साथ बिहपुर से वाहन पर लीची लेकर सहरसा आ रहा था। चकला पुल के समीप सोमवार की रात बारह बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार छह बदमाश ने ओवरटेक कर लीची लदी वाहन को रोक लिया। बदमाश लूटपाट का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर मो बिटु को बदमाशों ने गोली मार दी।

दूसरी तरफ, बांका के भसौना बांध के पास एक युवक की लाश मिली है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। चर्चा है कि कहीं दूसरे जगह इसकी हत्या कर लाश को यहां आकर पेड़ से लटका दिया गया है। पेड़ के पास एक थर्मोकोल में 'सॉरी मैं मौत के लिए खुद जिम्मेदार हूं कमलदेव' लिखा हुआ है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

15 लाख मूल्य का 400 कार्टून शराब जब्त

मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के मठाई में 400 कार्टून शराब लदा एक ट्रक को पुलिस ने जब्त किया। शराब बंगाल के दालकोला से लाया जा रहा था। मठाई पुलिस ने जांच के दौरान पकड़ा है। पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक के पीछे में 120 बोरा चावल भी लदा हुआ था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.