Move to Jagran APP

गांव से भी बदरत हो गए हैं शहर के हालात

शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ कर रख दी।

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Jul 2021 01:12 AM (IST)Updated: Sun, 18 Jul 2021 01:12 AM (IST)
गांव से भी बदरत हो गए हैं शहर के हालात
गांव से भी बदरत हो गए हैं शहर के हालात

भागलपुर। शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ कर रख दी। दक्षिणी क्षेत्र की सड़कों पर नाले का पानी उतर आया। सैंडिस कंपाउंड के सामने की सड़क तालाब बन गई। इसकी वजह से वहां घंटों जाम लग गया। दर्जनों गाड़ियां काफी देर तक फंसी रहीं। सबसे अधिक परेशानी छोटे और दोपहिया वाहन चालकों को हुई। बारिश में भी उनका पसीना छूट गया। यहां जाम में फंसे एक सज्जन जिला प्रशासन की व्यवस्था को जमकर कोस रहे थे। जलजामव और जाम से आजिज हो उन्होंने कहा कि इसे शहर कहते हैं? इसके हालात को गांव से भी बदतर हैं।

loksabha election banner

इधर, इशाकचक मार्ग में भी जलजमाव के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया।

बरारी और नाथनगर इलाके की भी यही स्थिति रही। बरारी के अधिकांश मोहल्ले की गलियों में सड़कों पर पानी बह रहा था। नाथनगर में सुजापुर के सामने एनएच-80 पर बाढ़ सा नजारा था। बारिश से बचने के लिए लोग जहां थे वहीं जम गए थे।

भोलानाथ अंडरपास

भोलानाथ अंडरपास से शीतला स्थान चौक तक लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। भोलानाथ पुल के नीचे कमर भर पानी जमा हो गया था। लोहिया पुल के नीचे की भी स्थिति भी काफी बुरी थी। कूड़ा उठाव नहीं होने की वजह से लोहापट्टी मार्ग कीचड़ से सन गया। फिसलन भरी सड़क पर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था।

यातायात व्यवस्था हुई ध्वस्त

चौक-चौराहों पर जलजमाव के कारण यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई। नतीजा गाड़ियां जहां-तहां खड़ी रहीं। पैदल और दो पहिया वाहन चालकों को रास्ता बदल-बदलकर आवाजाही करनी पड़ी। वार्ड 49 के दीनेश्वर धाम गली, वारसलीगंज मार्ग में नालों की नियमित सफाई नहीं होने का खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। नाले की सफाई नहीं होने से जलनिकासी की समस्या बनी हुई है। बारिश होने के बाद कुछ घंटे के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

इधर, बरारी में पुरानी ड्योढ़ी लेन, गरजू ख्वाश लेन व रेलवे कालोनी में सड़क पर एक फीट बारिश का पानी प्रवाहित होने लगा। कुछ इलाकों में जलजमाव की स्थिति देर रात तक बनी रही।

इधर, घंटाघर चौक पर घुटने भर पानी लग गया था। यहां सड़क नीचे होने की वजह से जल निकासी की समस्या है। अलीगंज मिस्त्री टोला, हुसैनाबाद एवं असानंदपुर मार्ग में जलजमाव ने राहगीरों की परेशानी को बढ़ा दी।

बच्चों ने उठाया आनंद

कुछ इलाकों में बारिश के पानी का बच्चों ने खूब आनंद उठाया। मोहल्लों के मैदान या मंदिर मैदान में जमे पानी में वे खूब खेले।

विश्वविद्यालय रोड की भी हालत खराब

विश्वविद्यालय की सड़क के आधे हिस्से को काटकर बुडको ने नरक मचा दिया है। जलापूर्ति पाइप बिछाने के बाद मिट्टी को सड़क पर छोड़ दिया गया है। बारिश होने पर वह मिट्टी कीचड़ बनकर पूरे सड़क पर पसर गई है। सड़क पर फिसलन हो जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नाथनगर मार्ग में टीएनबी कॉलेज के पास भी सड़क की यही स्थिति है। बारिश के दौरान यह हादसे का सबब बन सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.