Move to Jagran APP

SBI ATM : पुलिस रुपये लूटने में रह गई और एटीएम लुटेरे भाग निकले

पुलिस रुपये लूटने में रह गई और गिरोह के सदस्य कार में सवार होकर लोहिया पुल की तरफ भाग निकले। घटना कुछ इस तरह हुई।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Sun, 05 May 2019 11:52 AM (IST)Updated: Sun, 05 May 2019 11:52 AM (IST)
SBI ATM : पुलिस रुपये लूटने में रह गई और एटीएम लुटेरे भाग निकले
SBI ATM : पुलिस रुपये लूटने में रह गई और एटीएम लुटेरे भाग निकले

भागलपुर [जेएनएन]। एटीएम तोड़कर रुपये लूटने वाला गिरोह पुलिस के सामने रुपये फेंक कर भाग निकला। पुलिस रुपये लूटने में रह गई और गिरोह के सदस्य कार में सवार होकर लोहिया पुल की तरफ भाग निकले। घटना कुछ इस तरह हुई। अपराधी पटल बाबू रोड स्थित एसबीआइ के एटीएम को तोडऩे की कोशिश कर रहे थे। उसी समय कोतवाली पुलिस की रात्रि गश्ती पहुंच गई। पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन लोगों ने अपने पास रखे रुपये सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने उनका पीछा छोड़कर रुपये लूटना शुरू कर दिया। बता दें कि बीते 15 मार्च की रात भी इसी एटीएम को अपराधियों ने निशाना बनाकर 20 लाख लूटने का प्रयास किया था। एसएसपी ने कहा है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। उसके बाद कार्रवाई होगी।

loksabha election banner

रात्रि गश्ती में शामिल दारोगा पहुंचे एटीएम जांच करने

घटना के मुताबिक, कोतवाली के दारोगा अरविंद सिंह होमगार्ड जवानों के साथ रात्रि गश्ती पर थे। वे एटीएम चेक कर रहे थे। तभी पटल बाबू रोड स्थित एसबीआइ एटीएम में एक युवक को देख उन्हें शक हुआ। वह एटीएम चेक करने वहां पहुंच गए। एटीएम के पास खड़ा युवक हड़बड़ा गया और दारोगा को जय ङ्क्षहद बोला। फिर एटीएम से बाहर निकल गया। दारोगा एटीएम की जांच करने लगे तो वहां देखा एटीएम टूटा पड़ा है। कुछ औजार अंदर बिखरा है। यह देख दारोगा ने होमगार्ड जवानों को युवक को पकडऩे के लिए कहा।

पीछा कर रहे जवानों के सामने फेंके रुपये

होमगार्ड जवानों ने पकडऩे के लिए पीछा किया तो बदमाश ने पॉकेट से नोट निकालकर जवानों की तरफ फेंक दिया। होमगार्ड जवान पीछा करना छोड़ रुपये चुनने में लग गए। बदमाश कार में बैठकर लोहिया पुल के तरफ भाग निकलने में कामयाब रहा। बाद में एटीएम से औजार को जब्त किया।

पूर्व में एटीएम तोडऩे की घटनाएं

15 मार्च 2019 : पटल बाबू रोड स्थित एसबीआइ के एटीएम को तोड़कर 20 लाख लूटने का प्रयास

तीन जनवरी 2019 : जगदीशपुर के पुरैनी बाजार में इंडीकैश का एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास

चार जनवरी 2019 : तातारपुर के सराय स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को तोड़ 16 लाख चोरी प्रयास

नौ फरवरी 2018 : बौंसी रेल पुल के पास एसबीआई एटीएम काट कर 25.88 लाख की चोरी

09 फरवरी 2018 : सबौर में केनरा बैंक के एटीएम को काट कर पांच लाख तीन हजार की चोरी

10 दिसंबर 2018 : मिरजानहाट में एसबीआइ का एटीएम काट 20 लाख की चोरी

10 दिसंबर 2018 : हबीबपुर चौक पर एटीएम काटकर चोरी का प्रयास

29 सितंबर 2018 : आदमपुर चौक पर एक्सिस बैंक का एटीएम तोड़कर नौ लाख रुपये चोरी का प्रयास

25 सितंबर 2018 : बबरगंज में एसबीआई के एटीएम तोड़ 27.95 लाख रुपए चोरी का प्रयास

18 दिसंबर 2017 : अलीगंज में एक्सिस बैंक के एटीएम को तोड़ कर चोरी का प्रयास

11 दिसंबर 2017 : मिरजान में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को तोड़ कर चोरी का प्रयास

10 मार्च 2015 : मिरजान में एसबीआई के एटीएम को तोड़ा, 20 लाख चोरी होने से बचा

एक फरवरी 2014 : तिलकामांझी में आईसीआईसीआई के एटीएम को तोड़ा

07 फरवरी 2014 : तातारपुर के आसानंदपुर में एसबीआइ एटीएम के शटर का ताला तोड़ा

07 फरवरी 14 : परबत्ती में एसबीआई के एटीएम के शटर का ताला तोड़ा

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.