Move to Jagran APP

स्वतंत्रता दिवस : सैंडिस कंपाउंड में सुबह नौ बजे होगा झंडोत्तोलन, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर पुलिस की नजर Bhagalpur News

भागलपुर में स्‍वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। यहां मुख्‍य समारोह सैंडिस कम्‍पाउंड में होगा। आयुक्‍त झंडोत्‍तोलन करेंगी।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Wed, 14 Aug 2019 11:41 AM (IST)Updated: Wed, 14 Aug 2019 03:00 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस : सैंडिस कंपाउंड में सुबह नौ बजे होगा झंडोत्तोलन, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर पुलिस की नजर Bhagalpur News
स्वतंत्रता दिवस : सैंडिस कंपाउंड में सुबह नौ बजे होगा झंडोत्तोलन, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर पुलिस की नजर Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। स्वतंत्रता दिवस पर प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी प्रात: नौ बजे सैंडिस कंपाउंड में झंडोत्तोलन करेंगी। इसकी तैयारी शुरू पूरी कर ली गई है। 15 अगस्त को सुबह 6.30 बजे पांचवीं से लेकर नवमी वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी। डीएम के आवास पर झंडोत्तोलन आठ बजे होगा। एसएसपी का आगमन 8.35 बजे परेड मैदान सैंडिस कंपाउंड में होगा। डीएम 8.40 और डीआइजी 8.45 बजे सैंडिस कंपाउंड पहुंचेंगे। प्रमंडलीय आयुक्त का आगमन 8.55 बजे होगा।

loksabha election banner

482 महादलित टोलों में झंडोत्तोलन किया जाएगा। प्रमंडलीय आयुक्त शाहजंगी महादलित टोले में झंडोत्तोलन के वक्त मौजूद रहेंगी। डीएम प्रणव कुमार वार्ड नंबर 46 स्थित गुड़हट्टा चौक के पास महादलित टोले में रहेंगे। डीडीसी सुनील कुमार मायागंज अस्पताल के पीछे वार्ड नंबर 27 में झंडोत्तोलन के वक्त रहेंगे। जिला कल्याण विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

टाउन हॉल में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

15 अगस्त को टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। शाम 6.30 बजे से रात नौ बजे तक स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान फिल्मी और रिकार्डिंग डांस नहीं होगी। देशभक्ति गीत पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

प्रशासन बनाम जनता फुटबॉल मैच चार बजे

प्रशासन बनाम आम जनता के बीच फुटबॉल मैच सैंडिस कंपाउंड के बाहरी मैदान में शाम चार बजे से होगा। इसकी जिम्मेदारी जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया है। पारितोषिक वितरण की व्यवस्था प्रबंधक एलआइसी, एसबीआइ और राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी करेंगे। डीडीसी सुनील कुमार इनके बीच समन्वय स्थापित करेंगे।

जगमग रहेंगे सरकारी कार्यालय

15 अगस्त को समाहरणालय परिसर लाइट और झालर से जगमग रहेगा। डीआरडीए और टाउन हॉल भी रोशनी से जगमगाएगा। इसकी व्यवस्था वरीय उपसमाहर्ता, जिला नजारत शाखा और डीआरडीए पदाधिकारी को करने के लिए कहा गया है। अन्य सभी प्रमुख सरकारी कार्यालय भवन पर सजावट प्रधान अपने स्तर से करेंगे।

प्रशासनिक भवन में कुलपति करेंगे झंडोत्तोलन

स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को विवि प्रशासनिक भवन परिसर में 10.30 बजे कुलपति प्रो. विभाष चन्द्र झा झंडोत्तोलन करेंगे। कुलसचिव कर्नल अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 8.45 बजे ओल्ड पीजी कैम्पस में प्रतिकुलपति, विवि बाल निकेतन में सुबह 9.30 बजे छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष और सुबह 9.45 बजे विवि स्टेडियम में सचिव खेलकूद परिषद् के द्वारा झंडा फहराया जाएगा।

कार्यालय झंडोत्तोलन का समय

आयुक्त कार्यालय -9.35 बजे

डीआइजी कार्यालय -9.45 बजे

समाहरणालय -10 बजे

अनुमंडल कार्यालय -10.10 बजे

जिला परिषद -10.15 बजे

एसएसपी कार्यालय -10.20 बजे

नगर निगम -10.30 बजे

होमगार्ड कार्यालय -10.45 बजे

पुलिस लाइन -10.55 बजे

इसके अलावा सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्‍थानों, राजनीतिक पार्टी के कार्यालयों, निजी संस्‍थानों के अलावा सार्वजनिक स्‍थानों पर भी झंड्डोत्‍तोलन किया जाएगा। इसके लिए अलग अलग कार्यक्रम किए गए हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 10 स्कूलों का हुआ चयन

स्वतंत्रता दिवस पर टाउन हॉल में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 10 स्कूलों बच्चों का चयन किया गया है। जिसमें कार्मेल, नवयुग, किलकारी, डीपीएस, राजकीय बालिका इंटर विद्यालय, न्यू ब्रिलिएंट, मदनलाल बालिका विद्यालय, सेंट जोसेफ, मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल, ताल एवं शरण्या डांस एकेडमी के बच्चे शामिल हैं।

अंतिम चयन प्रतियोगिता में नवयुग के बच्चों ने कंधे से कंधा मिलाते हैं... देशभक्ति गीत पर नृत्य पेश कर खूब तालियां बटोरीं। वहीं किलकारी के बच्चों ने मौसम पर आधारित अरे रामा रिमझिम बरसे... कजरी गाकर सबका मन मोह लिया। सेंट जोसेफ के बच्चों ने धरती सुनहरी अंबर नीला... गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी।

निर्णायक मंडल में जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन पासवान, सेवानिवृत शिक्षिका डॉ. छाया पांडेय, कृष्ण क्लब बरारी के अजय अटल, मदन बिहारी बालिका उ.वि. के मिथिलेश कुमार, झुनझुनवाला बालिका विद्यालय की दीक्षा कुमारी एवं नवयुग विद्यालय की निवेदिता शामिल थी।

सैंडिस कंपाउंड में सुरक्षा कारणों से आज शाम प्रवेश पर रहेगी रोक

स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा कारणों को लेकर बुधवार की शाम सैंडिस कंपाउंड में आम लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी। इसको लेकर परिसर में आज लोग नहीं टहल सकेंगे। सैंडिस में 15 अगस्त को होने वाले झंडोत्तोलन को लेकर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। शाम में बम और डॉग स्कवायड की टीम पूरे परिसर की जांच करेगी। मंगलवार को पुलिस द्वारा परेड का रिहर्सल भी किया गया है। इसके अलाव एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज व सिटी डीएसपी राजवंश सिंह सहित अन्य ने सुरक्षा व अन्य व्यवस्था का जायजा भी लिया।

शहर में विशेष चेकिंग अभियान चलेगा

एसएसपी आशीष भारती ने जिले के सभी थानेदारों व चौकी प्रभारी को स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट किया गया है। शहर में आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। इसके अलावा शहर में विशेष वाहन चेकिंग एवं होटलों की जांच का भी निर्देश दिया गया है। एसएसपी ने सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, लॉ एंड आर्डर डीएसपी व कहलगांव डीएसपी को थानेदारों व चौकी इंचार्ज के मानिटरिंग का निर्देश दिया है। ताकि किसी प्रकार की लापरवाही ना हो सके।

स्वतंत्रता दिवस पर बढ़ी सुरक्षा, सुबह से रात तक चला विशेष चेकिंग

स्वतंत्रता दिवस को लेकर आरपीएफ और जीआरपी पूरी तरह अलर्ट है। भागलपुर से चलने वाली किसी भी ट्रेनों को बिना जांच के किए रवाना नहीं किया जा रहा है। विशेष जांच अभियान में तीन दर्जन से अधिक आरपीएफ के जवानों को लगाया गया है।

मंगलवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर एके सिंह के नेतृत्व में ट्रेन के कोचों में और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के सामानों की जांच की गई। इनके बेग से लेकर सूटकेस को जवानों ने खुलवाकर चेक किया। जवानों ने प्लेटफॉर्म के अलावा परिसर में खड़े वाहनों की भी सघन तलाशी ली। डिक्की से लेकर सीट के नीचे तक जांच किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि विशेष जांच अभियान 16 अगस्त के सुबह तक चलेगा।

रात में गुजरने वाली ट्रेनों में बढ़ेगी जवानों की संख्या

बुधवार की रात भागलपुर से चलने वाली ट्रेनों में सुरक्षा कड़ी रहेगी। एस्कार्ट बल की संख्या बढ़ेगी। आरपीएफ और जीआरपी के जवान आधुनिक हथियारों के साथ ट्रेन में गश्त करेंगे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.