Move to Jagran APP

नहीं रहे किशनगंज BJP के पूर्व जिलाध्‍यक्ष राजेश्‍वर बैद्य, शाहनवाज बोले- सीमांचल में भाजपा को बड़ा नुकसान

किशनगंज भाजपा के पूर्व जिलाध्‍यक्ष राजेश्‍वर बैद्य का निधन हो गया। उनके निधन पर उद्योग मंत्री शहनवाज हुस्सैन समेत अन्‍य नेताओं ने शोक व्‍यक्ति किया। शहनवाज ने कहा कि भाजपा के लिए सीमांचल में यह बड़ा नुकसान है।

By Abhishek KumarEdited By: Published: Sun, 26 Sep 2021 09:53 PM (IST)Updated: Sun, 26 Sep 2021 09:53 PM (IST)
नहीं रहे किशनगंज BJP के पूर्व जिलाध्‍यक्ष राजेश्‍वर बैद्य, शाहनवाज बोले- सीमांचल में भाजपा को बड़ा नुकसान
किशनगंज भाजपा के पूर्व जिलाध्‍यक्ष राजेश्‍वर बैद्य को श्रद्धाजलि देने पहुंचे शहनवाज हुसैैन।

संवाद सहयोगी, किशनगंज। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर बैद का निधन रविवार को ह्नदय गति रुकने के कारण हो गया। वे छात्र जीवन से ही जनसंघ से जुड़े रहे। जेपी आंदोलन में भी शामिल हुए थे। भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपना संपूर्ण जीवन पार्टी के प्रति समर्पित कर दिए। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भी रहे। वर्तमान समय में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी थे।

loksabha election banner

उनके पार्थिव शरीर को निज निवास से मोजाबारी घाट तक ले जाया गया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया। घाट पर उनके अंतिम दर्शन के लिए उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, अररिया सांसद प्रदीप सिंह, विधान पार्षद डा दिलीप कुमार जायसवाल, सदर विधायक पूर्णिया विजय खेमका, पूर्व विधायक सिकंदर सिंह, अवध बिहारी सिंह, जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, देव दास और जय किशन प्रसाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बताया कि वह दिल्‍ली में थे। उन्हें जैसे ही राजेश्वर वैद के आकस्मिक निधन की खबर मिली वो दिल्ली से बागडोगरा होते हुए किशनगंज पहुंचे। किशनगंज के पूर्व सांसद रहे सैयद शाहनवाज हुसैन से राजेश्वर वैद के काफी नजदीकी रिश्ते रहे। पार्टी के समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता के तौर पर सैयद शाहनवाज हुसैन ने किशनगंज के सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री रहते हुए राजेश्वर वैद को अहम जिम्मेदारियां दी।

राजेश्वर वैद के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राजेश्वर वैद जी से उनकी पहली मुलाकात 1998 में हुई थी जब वो पहले चुनाव के लिए किशनगंज पहुंचे थे। उसके बाद से राजेश्वर वैद से उनका हमेशा करीब का रिश्ता रहा। राजेश्वर वैद जी का जाना उनके लिए बेहद दुखद और व्यक्तिगत क्षति है।

पुण्यतिथि पर पूर्व मुख्य प्रबंधक को दी गई श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज): सेंट्रल बैंक आफ इंडिया बहादुरगंज शाखा के ग्राहक सेवा केंद्र रहमानगंज में क्षेत्रीय कार्यालय पूर्णिया के पूर्व मुख्य प्रबंधक स्व हलधर प्रसाद ङ्क्षसह की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर जुलफ्फेकार आलम, गोविन्द लाल ङ्क्षसह, राजेश्वर प्रसाद ङ्क्षसह, समाजसेवी अशद रेजा उर्फ ङ्क्षपटु, अफराद आलम, मु. शालीम सहित दर्जनों बैक ग्राहकों ने स्व हलधर प्रसाद ङ्क्षसह के तैल चित्र में पुष्पाजंली अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर शशि भूषण ङ्क्षसह ने पूर्व मुख्य प्रबंधक स्व ङ्क्षसह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक कार्यों में उनकी भूमिका पर भी प्रकाश डालते। वहीं मौके पर पूर्व उप मुखिया जुलफ्फेकार आलम ने पूर्व मुख्य प्रबंधक के रहमानगंज चौक में ग्राहक सेवा केंद्र खुलवाने के साथ किशनगंज जिला में सेंट्रल बैंक का पहला एटीएम बहादुरगंज में खुलाने व नटुआपाड़ा सेंट्रल बैक शाखा खुलाने अहम भूमिका पर भी चर्चा की गयी। इस दौरान ग्राहक सेवा केंद्र के द्वारा लोगों के बीच मास्क वितरण किया गया। इस मौके पर मो आफाक आलम, बिनोद कुमार, अमित ठाकुर, मु. कलीमोद्दीन सहित दर्जनों लोगों मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.