Move to Jagran APP

पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते मूल्य पर फूटा गुस्सा, पुतला दहन कर जताया विरोध

लगातार पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने का विपक्षी पार्टियों ने विरोध किया। जिले में कई जगहों पर प्रदर्शन हुए। इस दौरान पीएम और सीएम का पुतला जलाया गया।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Wed, 01 Jul 2020 09:13 AM (IST)Updated: Wed, 01 Jul 2020 09:13 AM (IST)
पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते मूल्य पर फूटा गुस्सा, पुतला दहन कर जताया विरोध

भागलपुर, जेएनएन। पेट्रो पदार्थों की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार आंदोलन कर रही है। रोज पुतला दहन, धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं। राजद ने इसी चुनावी मुद्दा बनाया है। इस कारण राजद कार्यकर्ता प्रतिदिन जिले भर में सड़कों को उतर रहे हैं।

loksabha election banner

छात्र राजद ने साईकिल यात्रा निकाला

पेट्रोल और डीजल के कीमत में वृद्धि को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने साईकिल यात्रा निकाला। कार्यक्रम का  नेतृत्व छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष हेमंत सिंह कर रहे थे। यह साइकिल यात्रा नारायणपुर बजरंगबली मंदिर से लेकर मधुरापुर बाजार, बलाहा से भ्रमरपुर तक निकाला गया। इसमे छात्र राजद नारायणपुर प्रखंड उपाध्यक्ष कमल साहेब, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, महासचिव दिलखुश सिंह, मुकेश सिंह, गौतम यादव, कमलेश, चंदन, छोटू, सिंटू, सोनू सिद्धू आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

पुतला दहन किया

डीजल व पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ बिहपुर डाकबंगला चौक पर राजद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष छतीश यादव व संचालन खरीक राजद प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव ने किया। मुख्य अतिथि युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरूण कुमार यादव ने कहा कि अच्छे दिन लाने का सपना दिखाकर केंद्र की सत्ता में आई भाजपा सरकार महंगाई लेकर आई है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि रुपये को डॉलर के बराबर कर देंगे। लेकिन डीजल के दाम को पेट्रोल के बराबर कर दिया। राज्य सरकार बेरोजगार और मजदूरों को काम नहीं दे पा रही है।  प्रवासी मजदूर तो दूर जॉब कार्डधारी मजदूरों को भी काम मिल नहीं रहा है। सूबे में अपराध व भ्रष्टाचार का बोलबाला है। यादव ने कहा कि पांच जुलाई को राजद पूरे राज्य में सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ साइकिल रैली निकाल कर प्रदर्शन करेगा। मौके पर नवगछिया राजद अध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान, महिला राजद जिलाध्यक्ष अभिलाषा कुमारी, विधायक प्रतिनिधि नंदु यादव, पंसस मिथिलेश पासवान, महमूद गजनवी, विजय यादव,अहमद, लालू यादव, किशोर मंडल, धर्मेंद ङ्क्षसह आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.