Move to Jagran APP

शराब तस्करी का नया ट्रेंड: दूध के नाम पर घर-घर पहुंचाया जा रहा है दारू, इस नए खेल से मालामाल हो रहे तस्कर

शराब तस्करी का नया ट्रेंड बिहार में शराबबंदी है। यहां शराब की खरीद-बिक्री पर रोक है। इसके बावजूद यहां तस्‍कर शराब को लाने और ले जाने में बाज नहीं आ रहे हैं। तस्‍करों ने शराब तस्‍करी के लिए नया ट्रेंड भी बना लिया है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Tue, 27 Apr 2021 05:08 PM (IST)Updated: Tue, 27 Apr 2021 05:08 PM (IST)
शराब तस्करी का नया ट्रेंड: दूध के नाम पर घर-घर पहुंचाया जा रहा है दारू, इस नए खेल से मालामाल हो रहे तस्कर
शराबबंदी के बाद भी लगातार यहां शराब की तस्‍करी हो रही है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। शराब तस्करी का नया ट्रेंड: एक ओर जहां पुलिस और उत्‍पाद विभाग की टीम लगातार शराब तस्‍करों पर कार्रवाई कर रही है। भारी मात्रा में रोज शराब पकड़े जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर तस्‍कर भी नए-नए तरकीब से शराब की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। साथ ही प्रतिबंधित पदार्थों का भी यहां तस्‍करी किया जा रहा है। पुलिस के सामने इन तस्‍करों को पकड़ना किसी चुनौती से कम नहीं है। हालांकि पुलिस ने एक मामला उजागर किया है, जिससे सनसनी फैल गई है।

loksabha election banner

भागलपुर सहित बिहार में शराब की खुलेआम होम डिलीवरी हो रही है। तस्कर दूध के डिब्बों में शराब की बोतल रखकर डोर टु डोर सप्लाई कर रहे हैं। यही नहीं तस्करों के कई गिरोह लोगों को नशीली वस्तुएं भी घर बैठे पहुंचा रहे हैं। ये लोग चोरी छिपे इन मादक पदार्थों की सप्लाई में जुटे हैं। रात में चोरी-छिपे शराब की पेटी तस्करों तक पहुंच जाती हैं। जहां से वे शराब की होम डिलीवरी कर रहे हैं। तस्कर दूध के डिब्बे या कैन में शराब की बोतल भरकर पुलिस के बगल से गुजर जाते हैं।

इसकी वजह यह भी है कि प्रदेश देर शाम के बाद दूध बांटने के नाम पर शराब तस्कर इसका फायदा उठाने में लगे हैं। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान दूध के कैन से पुलिस ने शराब भी बरामद किया था। दूसरी ओर भागलपुर में शराब के अलावा ब्राउन शुगर की भी धड़ल्ले से तस्करी की जा रही है। इस गैर कानूनी धंधों में संलिप्त गिरोहों के तार मुंबई, दिल्ली सहित देश के विभिन्न जगहों से जुड़े हुए हैं। यहां प्रतिदिन चार से पांच के लाख रुपये की तस्करी हो रही है। इस अवैध धंधे में कई ऐसे लोगों के जुड़े होने की बात बताई जा रही है जिनके पहुंच ऊपर तक है।

ब्राउन शुगर की तस्‍करी

हालांकि पुलिस इस धंधे से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जिनके पास से ब्राउन शुगर भी बरामद की गई है। हाल ही में इशाकचक पुलिस ने सुरखीकल में छापेमारी के दौरान एक घर से एक किलोग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद किया था। इस मामले में पिता-पुत्री को जेल भी भेजा था। अब भी इस मामले में दो आरोपित फरार चल रहा है। इसी कड़ी में जोगसर पुलिस ने 20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर को पकड़ कर जेल भेज दिया था।  अबतक एक दर्जन लोगों को इस मामले में जेल भेजा जा चुका है। इसके बावजूद ब्राउन शुगर की तस्करी जारी है। इसका मुख्य कारण गिरोह के गुर्गे पकड़े गए हैं, लेकिन मास्टरमाइंड पुलिस के पकड़ से बाहर होना बताया जाता है। पुलिस के मुताबिक शराब तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। शक होने पर दूध के डिब्बों की भी जांच की जाती है। ब्राउन शुगर की तस्करी से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.