Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar News: साधू के रूप में.. संग नंदी लिए भिक्षाटन कर रहे थे यूपी के नईमउद्दीन, सद्दाम और सलमान, किए गए डिटेन

Bihar News - योग नगरी मुंगेर में उस समय अफरा तफरी का माहौल मच गया। जब खबर उड़ी कि तीन संदिग्ध नंदी संग साधू बन भिक्षाटन कर रहे हैं। मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में तीनों युवकों की पहचान यूपी के नईमउद्दीन सद्दाम और सलमान के रूप में हुई।

By Shivam BajpaiEdited By: Updated: Tue, 26 Jul 2022 02:46 PM (IST)
Hero Image
साधू के वेश में नईमउद्दीन, सद्दाम और सलमान।

Bihar News, संवाद सूत्र, मुंगेर: जिल के हवेली खड़गपुर पुलिस ने रानीसागर गांव से बसहा बैल (जिसे नंदी बाबा कहकर संबोधित कर रहे थे) के साथ भिक्षाटन करते तीन मुस्लिम युवकों को हिरासत में लिया है। सभी तीन-चार दिनों से साधु बनकर अनुमंडल क्षेत्र के गांवों में जाकर भिक्षाटन कर रहे थे। ग्रामीणों को शक हुआ तो इसकी सूचना खड़गपुर पुलिस को दी। सभी के पास से आधार कार्ड मिला है। हिरासत में लिए गए दो युवक यूपी के बहराइच और एक फैजाबाद का रहने वाला है।

खड़गपुर पुलिस ने सभी के नाम और चरित्र सत्यापन के लिए यूपी पुलिस से संपर्क किया है। देर शाम यूपी की बहराइच पुलिस ने दो युवकों की सत्यापन रिपोर्ट खड़गपुर पुलिस को दी है। दोनों पर किसी भी प्रकार का आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। तीसरे संदिग्ध की सत्यापान रिपोर्ट नहीं आई है।

इस संबंध में खड़गपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। सभी मुस्लिम समुदाय के लोग हैं। दो लोगों की पहचान उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से की गई है। दोनों मुस्लिम समुदाय के भिक्षाटन करने वाले लोग हैं। दोनों साफ-सुथरी छवि के हैं।

  • -साधु बनकर बसहा बेल के साथ भिक्षाटन कर रहे तीन संदिग्ध हिरासत में
  • -सभी के पास से आधार कार्ड बरामद, दो बहराइच और एक फैजाबाद का है रहने वाला
  • -तीनों से पूछताछ कर रही खड़गपुर पुलिस, यूपी पुलिस से साधा संपर्क, दो का हुआ सत्यापन

एक अन्य युवक की पहचान के लिए यूपी पुलिस से सहयोग मांगा गया है। इधर बसहा बैल के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों को हिरासत में लिए जाने का मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पकड़े गए युवक बहराइच के मु. नईमउद्दीन और मु सद्दाम है, तीसरा फैजाबाद के मु. सलमान है। सभी की पहचान आधार कार्ड से हुई है। बता दें कि सावन में बिहार के मुंगेर, बांका, भागलपुर में बड़े पैमाने पर कांवरियां देवघर की ओर रवाना होते हैं। इसको लेकर सुरक्षा एंजेंसी की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। इधर, इसी बात पर जोर देते हुए लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें