Move to Jagran APP

Bhagalpur LS Seat : अलीगंज और नाथनगर के दो दर्जन बूथों पर 60 फीसद से अधिक मतदान

जिन बूथों पर प्रशासन ने मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए विशेष इंतजाम किया था वहां भी औसत से कम मतदान हुआ। दुर्गाचरण स्कूल को बिहार बंगाली समिति ने खूबसूरत तरीके से सजाया था।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Tue, 23 Apr 2019 11:28 AM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2019 03:46 PM (IST)
Bhagalpur LS Seat : अलीगंज और नाथनगर के दो दर्जन बूथों पर 60 फीसद से अधिक मतदान
Bhagalpur LS Seat : अलीगंज और नाथनगर के दो दर्जन बूथों पर 60 फीसद से अधिक मतदान

भागलपुर [राम प्रकाश गुप्ता]। भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के 317 बूथों पर 48.6 फीसद मतदान हुआ है। कुल 3 लाख 29 हजार 197 मतदाताओं में मात्र 1 लाख 60 हजार पांच मतदाताओं ने वोट डाले हैं। थर्ड जेंडर के दो वोट सहित 70 हजार 929 महिला और 89 हजार 074 पुरुषों ने मतदान किया था। महिलाओं की तुलना में करीब 19 हजार पुरुषों ने अधिक वोट डाले हैं। नाथनगर, चंपानगर और अलीगंज के दो दर्जन से अधिक बूथ हैं जहां 60 से 69 फीसद मतदान हुआ है। वहीं शहरी क्षेत्र के मध्य इलाके के 50 से अधिक बूथों पर औसत 48.6 फीसद भी वोट नहीं डाले गए। जिन इलाकों में औसत से कम मतदान हुआ उन इलाकों में करीब 30 दिनों तक स्वीप कार्यक्रम के तहत अलग-अलग तरीके से जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया था। मतदान के दिन कई बूथों पर दोनों ही दलों के पोलिंग एजेंट भी नहीं थे। इसके बावजूद मतदाता खुद आगे बढ़कर वोट देने घरों से निकले।

loksabha election banner

जिन बूथों पर प्रशासन ने मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए विशेष इंतजाम किया था, वहां भी औसत से कम मतदान हुआ। दुर्गाचरण स्कूल को बिहार बंगाली समिति ने खूबसूरत तरीके से सजाया था। जिला प्रशासन ने इस केंद्र को आदर्श केंद्र घोषित किया था, इसके बावजूद यहां 1092 में मात्र 435 मतदाताओं ने वोट डाले। नगर निगम के बूथ संख्या 85 और 86 बूथ को सखी मतदान केंद्र घोषित कर वहां विशेष इंतजाम किए थे। वहां भी 1138 की तुलना में 429 तथा 1009 की तुलना में 370 वोटरों ने वोट डाले। शहर के सभ्रांत इलाके में स्थित नवयुग विद्यालय केंद्र के तीन बूथों में क्रमश : 962 के विरुद्ध 317, 812 के विरुद्ध 249 और 1166 के विरुद्ध 442 मतदाताओं ने मतदान किया।

जिला स्कूल केंद्र में बूथ संख्या 91 में 610 की तुलना में 218 और 92 में 954 की तुलना में 375 मत पड़े। शारदा झुनझुनवाला केंद्र में बूथ संख्या 93 में 1210 के विरुद्ध 582 और 94 में 1367 की तुलना में 688 मत पड़े। खलीफाबाग चौक स्थित सारो साहुन मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 95 में 465 और 96 में 1042 की तुलना में 540 मत पड़े। बूथ संख्या 138 मदरसा इस्लाउल मुसलमिन में 946 की तुलना में 541, इसके बगल में 777 के विरुद्ध 465 वोट पड़े। तांती बाजार चंपानगर में 1409 की तुलना में 876 ने मतदान किया। उर्दू मध्य विद्यालय, तातारपुर में 28 फीसद वोट पड़े। प्राथमिक विद्यालय सच्चिदानंदनगर में 58.43 फीसद, 291, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, अलीगंज में 65.64 फीसद वोट डाले गए। कुतुबगंज और अलीगंज के बूथों पर क्रमश: 66.48, 65.64 और 63.99 फीसद वोट पड़े। नरगा, कंपनीबाग और नसरतखानी के बूथों पर भी औसत से अधिक वोट पड़े।

मुख्य बातें

-भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के 317 बूथों पर औसत मतदान 48.6 फीसद -कुल 3 लाख 29 हजार 197 मतदाताओं में मात्र 1 लाख 60 हजार पांच मतदाताओं ने डाले वोट

-थर्ड जेंडर के दो वोट सहित 70 हजार 929 महिला और 89 हजार 074 पुरुषों ने किया मतदान

-महिलाओं की तुलना में करीब 19 हजार पुरुषों ने डाले अधिक वोट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.