Move to Jagran APP

ABVP : '70 वर्षों में परिषद् का बीज अब बन गया वट वृक्ष' Bhagalpur News

भागलपुर में अभाविप ने कई कार्यक्रम किए। वक्ताओं ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का जो बीज 70 वर्ष पूर्व बोया गया था आज वटवृक्ष बनकर समाज के सामने उपस्थित है।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Thu, 11 Jul 2019 08:08 AM (IST)Updated: Thu, 11 Jul 2019 08:08 AM (IST)
ABVP : '70 वर्षों में परिषद् का बीज अब बन गया वट वृक्ष' Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 70 में वर्षगांठ पर स्थानीय एक होटल में नूतन पुरातन कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश अध्य्क्ष प्रो. डॉ. शैलेश्वर प्रसाद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. अक्षय मिश्रा, नगर अध्यक्ष शिव कुमार एवं नगर मंत्री अनुपम राज ने किया।

loksabha election banner

मौके पर डॉ. मृणाल शेखर ने कहा कि आज वे जो कुछ भी है वह विद्यार्थी परिषद की देन है। पूर्व कार्यकर्ता रोहित पांडे ने कहा विद्यार्थी परिषद ज्ञान, शील, एकता के साथ छात्रों में चरित्र निर्माण करने का कार्य करती है। डॉ. प्रीति शेखर ने कहा परिषद महिला सशक्तिकरण की दिशा में हमेशा अग्रणी रहा है। पूर्व कार्यकर्ताओं के अंदर ऊर्जा का संचार करने का कार्य परिषद ने ही किया है। रोशन सिंह ने कहा कि परिषद हर एक गलत गतिविधियों से लडऩे की शिक्षा देती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. अक्षय मिश्रा ने कहा विद्यार्थी परिषद का जो बीज 70 वर्ष पूर्व बोया गया था, आज वटवृक्ष बनकर समाज के सामने उपस्थित है। मंच संचालन प्रदेश सह मंत्री कुश पांडे ने किया।

मौके पर पूर्व कार्यकर्ता राकेश सिन्‍हा, विनोद कुमार सिन्हा, डॉ राजीव कुमार मुन्ना, भवेश कुमार, दीक्षा प्रियंका, कुणाल पांडे, कुणाल तिवारी, भानु प्रताप कश्यप, रोहित कुमार, शिवम कुमार, आदित्य कुमार, दीपक कुमार, मृत्युंजय, रोशन, विकास चौहान, शिवम सिंह, खुशबू, प्रियंका नेहा, करिश्मा, अक्षरा संस्कृति राठौर प्रिया कुमारी, शिवानी आदि थीं।

उभरता भारत, नई आशाएं विषय पर हुआ संवाद

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को 70 वें स्थापना दिवस पर टीएनबी महाविद्यालय में 'उभरता भारत, नई आशाएं' विषय पर संगोष्ठी आयोजित की। परिषद् ने स्थापना दिवस को राष्ट्रीय छात्र दिवस के रुप में मनाया। संगोष्ठी में प्रदेश सह मंत्री कुश पांडे ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने 70 वें साल में प्रवेश कर चुका है। अपनी कार्यप्रणाली एवं राष्ट्रीयता की भावना के साथ आज यह विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बनकर समाज के सामने है।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कॉलेज के रसायन विभाग के प्राध्यापक डॉ. राजीव कुमार ने कहा भारत प्राचीन काल से ही ऐतिहासिक भूमि रहा है। अपनी ऐतिहासिक विरासत के कारण आज विश्व के मानचित्र में अलग पहचान बना लिया है। आज के दौर में भारत नई ऊंचाई पर पहुंचा है। ऊंचाई पर पहुंचने के बाद युवा वर्ग में आशा की नई किरण जगी है। यही आशा की किरण भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने का कार्य करेगी। मंच संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य खुशबू राज ने किया।

मौके पर कुणाल तिवारी, रोशनी कुमारी, अंजली आर्य, दीपाली राज, भानु प्रताप कश्यप, आदित्य कुमार, आशुतोष सिंह तोमर, रोहित राज, शुभम सिंह, दीपक कुमार सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद थे।

छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन नवगछिया गोशाला में किया गया। इसमें 10वीं एवं 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया, प्रो. अमरेंद्र कुमार, विश्वविद्यालय संयोजक जयप्रित मिश्रा, अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष अंजलि कुमारी, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सुजीत सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम का संचालन छात्रसंघ के सचिव आकांक्षा चौधरी ने किया। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी प्रकाश सिन्हा, विश्वविद्यालय संयोजक जयप्रीत मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, छात्रसंघ अध्यक्ष लबली कुमारी, उपाध्यक्ष प्रतिभा, उपाध्यक्ष भास्कर, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा, सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक राम कुमार साहु, ओम सिंह, विभूति सरकार, सिम्पल कुमार आदि मौजूद थे।

पर्यावरण पर संगोष्ठी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कहलगांव इकाई को और से परिषद की 70 वीं स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। परिषद कार्यालय में दीप प्रज्वलित कर झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। परिषद के नगर अध्यक्ष प्रो शत्रुघन कुमार एवं नगर मंत्री खुशबू कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश कार्य समिति सदस्य रविभूषण ने करते हुए कहा कि 9 जुलाई 1949 को परिषद की स्थापना हुई थी। 70 वर्षो से परिषद ने राष्ट्रहित और छात्र हित के लिए काम करते आ रहा है। विश्व का सबसे बड़ा गैर राजनीति छात्र संगठन है।

इस अवसर पर शंकर साह विक्रमशिला महाविद्यालय में पर्यावरण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। छात्र संघ के कोषाध्यक्ष पीतांबर कुमार सिंह ने गोष्ठी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाले। सौरभ श्रीवास्तव ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचारों को रखते हुए हर व्यक्ति को एक एक वृक्ष लगाने की बात कही। इस अवसर पर 70 छात्र छात्राओं को फलदार आम, लीची, बेल, जामुन का पौधा देकर अपने अपने घरों में लगाने उसे देखभाल करने का संकल्प दिलाया गया। समारोह को जिला पार्षद लीना सिन्हा, डा विप्लब चौधरी, आलोक गुप्ता, शैलजा मिश्र, कुंदन सिंह, काजल कुमारी, नन्दन, सत्यम, आशीष रंजन, संतोष, आमोद आदि ने अपने विचारों को रखे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.