Move to Jagran APP

नगर निगम ने शहर के इन छठ घाटों को किया खतरनाक घोषित, आप भी जानें Bhagalpur News

48 घाटों पर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन किया है। दलदल से पटे घाट को दुरुस्त किया जाएगा। नगर निगम ने छठ पूजा मानिटिरंग सेल बनाया है।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Wed, 30 Oct 2019 01:37 PM (IST)Updated: Wed, 30 Oct 2019 01:37 PM (IST)
नगर निगम ने शहर के इन छठ घाटों को किया खतरनाक घोषित, आप भी जानें Bhagalpur News
नगर निगम ने शहर के इन छठ घाटों को किया खतरनाक घोषित, आप भी जानें Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। नगर निगम सभागार में मेयर सीमा साहा की अध्यक्षता में छठ घाटों की सफाई को लेकर बैठक हुई। नगर आयुक्त जे. प्रियदर्शनी ने शहर के 48 घाटों पर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन किया है। दलदल से पटे घाट को दुरुस्त किया जाएगा।

loksabha election banner

नगर निगम ने छठ पूजा मानिटिरंग सेल बनाया है। नाथनगर क्षेत्र के 1 से 12 घाटों का सेक्टर प्रभारी उपनगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा, 13 से 26 घाटों की उपनगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव, 27 से 38 घाट की उपनगर आयुक्त रीता कुमारी और 39 से 48 घाटों का सेक्टर प्रभारी सिटी मैनेजर को बनाया गया है। प्रत्येक घाट पर एक-एक तहसीलदार को प्रतिनियुक्त किया गया है। जबकि स्थानीय पार्षद के देखरेख में कार्य होगा। बैठक में तहसीलदारों से दलदल और खतरनाक घाटों की वर्तमान स्थिति पर रिपोर्ट मांगा है।

इन घाटों को किया चिन्हित

नगर निगम ने गंगा के सात घाटों को चिन्हित कर लिया है। उपनगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि मंगलवार तक मंठ घाट, एसएम कॉलेज के पूर्वी ओर, मानिक सरकार घाट के पूर्वी क्षेत्र, सीढ़ी घाट के पूर्वी क्षेत्र को चिन्हित किया गया है। कुप्पाघाट को पूरी तरह से अघ्र्य के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

यहां बनाया जाएगा आदर्श घाट

म सहरी घाट और बूढ़ानाथ घाट को नगर निगम आदर्श घाट बनाया जाएगा। यहां चेंजिंग कक्ष, रोशनी, पेयजल, होर्डिंग और कंट्रोल कक्ष आदि की जनसुविधा नगर निगम उपलब्ध कराएगा। घाट को आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा।

इन घाटों पर लगेगा बेरिकेडिंग

चंपा पुल घाट, बरारी सीढ़ी घाट, बरारी पुल घाट, मुसहरी घाट और एसएम कॉलेज घाट पर बांस का बेरिकेडिंग किया जाएगा। लाल कपड़े का निशान भी लगाने का निर्देश दिया है।

गलियों की होगी बेहतर सफाई

शहर के चार जोनल प्रभारी को मोहल्ले की गलियों में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया है ताकि छठवर्तियों को गंदगी का सामना नहीं करना पड़े।

रोशनी शाखा को मिला टास्क

नगर निगम के रोशनी शाखा प्रभारी प्रदीप झा को शहर के छठ घाटों के संपर्क पथ में खराब वेपर, एलईडी और सीएफएल बदलने का निर्देश दिया गया है। कार्य में शिथिलता बरतने वाले कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई होगी।

इन घाटों पर परेशानी हो तो सेक्टर प्रभारी से करें संपर्क

उपनगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा, मोबाइल नंबर 9973875741 : मसकन बरारी, उमेश दास घाट, महाशय डयोढ़ी बंगाली घाट, हाड़ीटोला लेन, मकदूम शाह दरगाह घाट, चंपापुल घाट, नरगा घाट, टिल्हाकोठी घाट, साहेबगंज घाट, मोहनपुर घाट, कुम्हार टोली घाट, किला घाट।

उपनगर आयुक्त प्रफुल चंद्र यादव, मोबाइल नंबर 9430245296 : दुधिया मंदिर घाट, कसवा गोला घाट, सखीचंद घाट, बमकाली घाट, बूढ़ानाथ घाट, दिगम्बर सरकार घाट, कांग्रेस भवन का उत्तरी घाट, दीपनगर घाट, आदमपुर घाट, मानिक सरकार घाट, फारिसलेन घाट।

उपनगर आयुक्त, रीता कुमारी, मोबाइल नंबर 7033881841 : धोबिया घाट कोयला घाट, सीढ़ी घाट एसएम कॉलेज, झौवाकोठी घाट, खिरनी घाट, मकबरा घाट, मुसहरी घाट, मुसहरी घाट पश्चिम, मायागंज घाट, वाटर वक्र्स घाट

नगर प्रबंधक, रविश चंद्र वर्मा, मोबाइल नंबर 8292151116 : बरारी पुल घाट, सीढ़ी घाट बरारी, कबाड़ी टोला घाट, बौना राय घाट, गोढ़ी घाट, अमृत लाल लेन घाट, हनुमान घाट, लंच घाट, पिपली धाम घाट, महादेव तालाब, नुनू बाबू तालाब, बुढिय़ा घाट शैल बाबू बाग, सिकंदपुर पानी टंकी घाट।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.