Move to Jagran APP

Coronavirus Munger Update : संदिग्धों की जांच में तेजी लाने का निर्देश, 79 मामले हैं यहां एक्टिव

Coronavirus Munger News Update जमालपुर में सोमवार को 22 संक्रमित मिलने के बाद मुंगेर में कोरोना मामलों की संख्या 91 पहुंच गई है। अभी कुल एक्टिव मामलों की संख्या 79 है।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Tue, 28 Apr 2020 09:46 AM (IST)Updated: Tue, 28 Apr 2020 04:21 PM (IST)
Coronavirus Munger Update : संदिग्धों की जांच में तेजी लाने का निर्देश, 79 मामले हैं यहां एक्टिव
Coronavirus Munger Update : संदिग्धों की जांच में तेजी लाने का निर्देश, 79 मामले हैं यहां एक्टिव

मुंगेर, जेएनएन। Coronavirus Munger News Update : पूर्व बिहार, कोसी और सीमांचल में सोमवार को 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कोरोना को लेकर अति संवेदनशील बने मुंगेर जिले के जमालपुर में 22, लखीसराय में तीन और पूर्णिया में एक मरीज संक्रमित पाया गया। इन सभी को आइसोलेट किया गया है। सीमांचल के पूर्णिया में यह कोरोना का पहला मामला है। मंगलवार को बांका, मुंगेर व अररिया में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। बांका के शंभूगंज के पौंकरी, अररिया के Chikni Kamaldah और मुंगेर के सदर बाजार जमालपुर में मरीज मिलने से लोग दहशत में आ गए हैं। 

loksabha election banner

प्रमंडलीय आयुक्त ने संभाला मोर्चा

कोरोना के बढ़ते मामले पर अंकुश लगाने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने मुंगेर में मोर्चा संभाल लिया है। प्रमंडलीय आयुक्त ने डीआइजी मनु महाराज, डीएम राजेश मीणा, एसपी लिपि सिंह, सिविल सर्जन के पुरुषोत्तम सहित सभी वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की। प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि पॉजिटिव पाए गए मरीजों को तुरंत आइसोलेशन सेंटर में रखें। वहीं, उनके घरों पर होम क्वारंटाइन को लेकर जारी दिशा निर्देश से संबंधित पोस्टर लगवाएं।

आयुक्त को बताया गया कि अभी आइसोलेशन सेंटर के रूप में चिह्नित किए गए क्वींस हॉस्टल में पॉजिटिव मरीजों को रखा गया है। इस पर आयुक्त ने कहा कि जीएनएम स्कूल मुंगेर में भी मरीजों को आइसोलेट करें। जमालपुर कंटेनमेंट क्षेत्र के राम प्रताप वंशीधर उच्च विद्यालय में संक्रमित वार्ड के संभावितों का परीक्षण किया गया। जमालपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी परीक्षण कार्य में तेजी लाने के लिए माइकिंग कराएंगे। प्रमंडलीय आयुक्त ने सिविल सर्जन को परीक्षण टीम में शामिल चिकित्सक और कर्मियों को सभी सुरक्षा कीट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं, कंटेनमेंट जोन सदर बाजार में दो चापाकल लगाने के निर्देश पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिए गए। प्रमंडलीय आयक्त ने कहा कि अन्य जिलों से आने वाले मुंगेर जिला के मजदूर या अन्य व्यक्तियों के संबंध में निर्देश दिया कि वे जांच की निगेटिव रिपोर्ट लेकर ही जिला की सीमा में प्रवेश करेंगे।

मुंगेर में 91मरीज हैं कोरोना पॉजिटिव 

मुंगेर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मंगलवार को भी मिले। अब इस जिले में कुछ मरीजों की संख्या 91 हो गई है। हालांकि इसमें 79 एक्टिव मामले हैं। इससे पहले जमालपुर में सोमवार को 22 संक्रमित मिलने के बाद मुंगेर जिले में कुल कोरोना मामलों की संख्या 90 पहुंच गई थी। सोमवार को संक्रमित पाए गए मरीजों में 12 महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं। सभी सदर बाजार इलाके के हैं। डीएम ने बताया कि महिलाओं में 15, 16, 17, 16, 18, 34, 35, 40, 22, 36 व 35 वर्षीया के साथ ही एक सात वर्षीया बच्ची भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। वहीं पुरुषों में 19, 35, 19, 35, 40, 16, 45, 10, 07 और 45 वर्ष के मरीज संक्रमित हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद जिला प्रशासन संक्रमित पाए गए मरीजों के संपर्क में आने वालों की सूची तैयार करने में जुट गया है। सभी संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। सिविल सर्जन के पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि इन मरीजों को इलाज के लिए एनएमसीएच, पटना भेजा जाएगा। वहीं, डीएम राजेश मीणा ने बताया कि जिला में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 90 हो गई है। 11 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जिले में अभी कुल एक्टिव मामलों की संख्या 78 है।

इधर, लखीसराय जिले में एक बच्ची सहित तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रबंधक मो. खालिद हुसैन ने बताया कि इससे पूर्व 28 मार्च को जो महिला संक्रमित मिली थी, वह स्वस्थ होकर लौट चुकी है। मुंगेर की एक कोरोना पॉजिटिव महिला लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत गुणसागर गांव में अपनी बेटी के साथ 15 अप्रैल से रह रही थी। इन्हीं के संपर्क में आने वाले 51 लोगों के अलावा 19 अन्य लोगों के सैंपल भेजे गए थे। इन्हीं में से तीन संक्रमित हैं। संक्रमित बच्ची हलसी बाजार की है, जबकि गुणसागर और खुटकपार गांव के निजी कंपाउंडर भी संक्रमित हैं। इधर, सीमांचल के पूर्णिया स्थित रामबाग में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। बताया जा रहा है कि संक्रमित युवक दिल्ली से फल लदे ट्रक में छिपकर पूर्णिया आया था। उसे आइसोलेट कर दिया गया है। उसके संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है।

22 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जमालपुर में दहशत

मुंगेर। रेल नगरी जमालपुर में सोमवार को कोरोना के 22 पॉजिटिव मरीज मिलने से खलबली मच गई है। अब मुंगेर जिला में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 90 तक पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के कारण आम लोगों में दहशत का माहौल है। सोमवार को 22 मरीज मिलने की प्रशासनिक पुष्टि होते ही लोगों की परेशानी बढ़ गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में बताया गया कि 22 कोरोना पॉजिटिव में 12 महिला तथा 10 पुरुष शामिल हैं। सभी मरीज पहले दिन मिले एक बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मरीज के चेन का हिस्सा हैं।

जमालपुर में ही सिर्फ 82 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मुंगेर में कोरोना के आठ मरीज मिले। जिसमें एक मरीज की मौत हो गई थी। जबकि, छह कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। अब जमालपुर भी कोरोना को मात देने की राह पर आगे बढ़ चला है। जमालपुर के भी पांच मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं। लेकिन, जमालपुर में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या लोगों को डराने लगी है। इधर, कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने नगर परिषद क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए चौक चौराहे पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

26 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर शकुनी चौधरी बीएड कॉलेज किया गया स्थानांतरित

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर एहतियात के तौर पर तारापुर प्रखंड क्षेत्र के गनैली, माधोडीह, मानिकपुर, बिहमा एवं अफजलनगर क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे कुल 26 लोगों को शकुनी चौधरी बीएड कॉलेज लखनपुर क्वारंटाइन सेंटर में स्थानांतरित किया गया। लॉकडाउन के दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के मजदूर सिकंदराबाद, नालंदा, पटना, दुर्गापुर आदि जगहों से साइकिल एवं पैदल चलकर तारापुर पहुंचे थे। सभी लोगों का अनुमंडल अस्पताल तारापुर में स्वास्थ्य जांच के बाद अलग अलग क्वरंटाइन सेंटर में रखा गया था। एहतियात एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी मजदूरों को एक जगह शकुनी चौधरी बीएड कॉलेज में प्रशासन के द्वारा क्वारंटाइन कराया गया है। इस संबंध में सीओ अजय कुमार सरकार ने बताया कि इन सभी लोगों का स्वास्थ्य जांच प्रतिदिन मेडिकल टीम द्वारा की जाती है। इस महामारी में मजदूरों को समय से खाना-पीना मिल सके तथा उसकी अच्छी देखभाल हो सके। इसलिए यह कदम उठाया गया है।

तीन गांव सील करने के बाद जिला मुख्यालय के कई इलाके किए जा रहे सील

लखीसराय : जिले में तीन नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद बचाव की मुकम्मल तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है। तीनों संक्रमित तीन गांव के हैं। हलसी प्रखंड के हलसी गांव की सात साल की एक बच्ची कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने के बाद उस गांव को रात में ही बांस से घेरकर सील कर दिया गया है। दो पुरुष में से एक रामगढ चौक प्रखंड के गुणसागर और तीसरा चानन प्रखंड के खुटुपार गांव का है। इन दोनों गांव को भी सील किया गया है। डीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी और एसपी सुशील कुमार मेडिकल टीम के साथ तीनों गांव जाकर स्थिति का जायजा ले चुके हैं। दो पॉजिटिव पुरुष पेशे से कंपाउंडर हैं। इस कारण उनके संपर्क में आए लोगों की भी सूची बनाई जा रही है। उधर लखीसराय शहर की हर गली मोहल्ले की नाकेबंदी करने की बेस्ट चल रही है। डीएम- एसपी ने लखीसराय के बीडीओ-सीओ बैरिकेडिंग कराने का दिया है निर्देश। डीएम-एसपी शहर के नया बाजार स्थित डॉ. चंद्रमोहन के आवास पर जाकर पूछताछ की है। डॉ. चंद्रमोहन का कंपाउंडर पॉजिटिव मिला है।

बिहार के कोरोना वायरस प्रभावित जिले व संक्रमितों की संख्या एक नजर में (सोमवार 27 अप्रैल  तक)

बिहार में कुल संख्या 346 : भागलपुर 5, बांका 2, मुंगेर 90, लखीसराय 4, पूर्णिया 1, मधेपुरा 1, पटना 39, सिवान 30, नालंदा 35, बेगूसराय 9, गया 6, बक्सर 25, गोपालगंज 12, नवादा 4, सारण 4, वैशाली 2, भोजपुर 9, रोहतास 31, पूर्वी चंपारण 5, कैमूर 14, औरंगाबाद 7, अरवल 4, जहानाबाद 1, मधुबनी 5, दरभंगा 1


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.