Move to Jagran APP

Lalu Yadav Health Update: नवगछिया के राजद कार्यकर्ता ने लालू यादव को किडनी दान करने का किया ऐलान, तेजस्वी और रिम्स निदेशक को लिखा पत्र

Lalu Yadav News राजद सूप्रीमो लालू प्रसाद अभी रिम्‍स रांची में भर्ती हैं। उनका किडनी फोर्थ स्‍टेज में पहुंच गई है। कभी भी उन्‍हें डायलिसिस की जरूरत होगी। ऐसे में राजद कार्य‍कर्ताओं में मायूसी है। इसी बीच नवगछिया के राजद कार्यकर्ता ने उन्‍हें किडनी देने का एलान किया है।

By Abhishek KumarEdited By: Published: Thu, 17 Dec 2020 09:39 PM (IST)Updated: Fri, 18 Dec 2020 01:39 PM (IST)
Lalu Yadav Health Update: नवगछिया के राजद कार्यकर्ता ने लालू यादव को किडनी दान करने का किया ऐलान, तेजस्वी और रिम्स निदेशक को लिखा पत्र
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का अभी रिम्‍स में इलाज चल रहा है।

भागलपुर, जेएनएन।Lalu Yadav Health Update:  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad yadav) की तबीयत ठीक नहीं है। उनकी किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है। वे अभी रांची के रिम्स (Rajendra Institute of Medical Sciences) में भर्ती हैं। इससे राजद कार्यकर्ताओं में मायूसी है।

loksabha election banner

इस बीच नवगछिया के राजद कार्यकर्ता विश्वास झा ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि लालू यादव (lalu yadav) गरीबों के मसीहा हैं। उनकी सलामती के लिए वह अपनी किडनी उन्हें देने के लिए तैयार हैं।

विश्वास झा अभी संगठन में जिला प्रवक्ता के पद पर हैं। विश्वास झा ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व रिम्स अधीक्षक को पत्र लिखा है।

राजद नेताओं ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

लालू प्रसाद (lalu yadav) के जल्द स्वस्थ होने की कामना राजद कार्यकर्ताओं ने की है। वहीं, विश्वास झा ने बताया कि लालू प्रसाद (lalu yadav) हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों की बात करते हैं। वे समाज के सभी तबके का विकास चाहते हैं। इसलिए उनके लिए वह कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। उन्‍होंने कहा कि राजद के अन्‍य कार्यकर्ता भी उनके स्‍वास्‍थ को लेकर चिंतित हैं। 

20 साल से शुगर के मरीज हैं लालू

डॉक्टरों की मानें तो लालू यादव (lalu yadav) पिछले 20 साल से शुगर के मरीज हैं। इससे उनकी किडनी पर असर पड़ा है। अभी वह चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं। कुछ महीनों से उनका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है। 

डायलिसिस की पड़ सकती है जरूरत

रिम्स प्रशासन के अनुसार उन्हें कभी भी डायलिसिस की जरूरत पड़ सकती है। वे लंबे समय से शुगर के मरीज हैं। यही कारण है कि उनकी किडनी को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। उन्हें इंसुलिन भी दी जा रही है ताकि शुगर का लेवल मेंटेन रहे। उनके स्वास्थ्य की स्थिति पर डॉक्टरों की टीम लगातार नजर रख रही है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.