Move to Jagran APP

Kishanganj Panchayat Election: बहादुरगंज में 274 बूथों पर 1.5 लाख मतदाता करेंगे वोटिंग, प्रशासनिक तैयारी जोरों पर

Kishanganj Panchayat Election किशनगंज में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर हैं बात करें बहादुरगंज की तो यहां 274 बूथ पर मतदाता अपना वोट कास्ट करेंगे। बूथ लेवल पर प्रशासन ने पूरा खाका तैयार कर लिया है।

By Shivam BajpaiEdited By: Published: Mon, 20 Sep 2021 06:51 PM (IST)Updated: Mon, 20 Sep 2021 06:51 PM (IST)
Kishanganj Panchayat Election: बहादुरगंज में 274 बूथों पर 1.5 लाख मतदाता करेंगे वोटिंग, प्रशासनिक तैयारी जोरों पर
Kishanganj Panchayat Election: पढ़ें बहादुरगंज की डिटेल।

संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज)। Kishanganj Panchayat Election: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है। चुनाव कर्मियों को जहां एक ओर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वहीं मतदान केंद्र के साथ विधि व्यवस्था को लेकर चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर चुनाव कर्मियों के जिम्मेदारियों से संबंधित प्रशिक्षण जारी है। बहादुरगंज प्रखंड में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सातवें चरण में 15 नवंबर को होना सुनिश्चित है। प्रखंड क्षेत्र के 20 पंचायत के 274 बूथों के जरिये एक लाख 50 हजार 520 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

loksabha election banner

पंचायतवार-बूथ एवं मतदाताओं की संख्या

पंचायत-बूथ संख्या-कुल मतदाता

दुर्गापुर हंगामा-1 से 13-6675

निसन्द्रा-14 से 26-7490

लौचा-27 से 41-8541

महेशबथना-42 से 55-8071

भाटाबाडी-56 से 67-7012

झीगाकाटा-68 से 81-7409

पलासमनी-82 से 95-7777

डोहर-96 से 110- 7643

झिलझिली-111से 125-8394

नटुआपाड़ा-126 से 140-7771

समेसर-141से 156-8427

गुआबाडी-157 से 166-5914

भौरादह-167 से 180-7986

बनगामा-181 से 195- 7994

चन्दवार मिल्लिक-196 से 210-8720

अलताबाडी-211 से 224-7413

मोहम्मद नगर-225 से 237-7578

चीकाबाडी-238 से 250-7200

देशियाटोली- 251 से 264-7058

गांगी-251 से 274-5447

किशनगंज में पंचायत चुनाव 

बिहार में कुल 11 चरणों में चुनाव होना है। इस हिसाब से किशनगंज जिला में पंचायत चुनाव चौथे चरण से शुरू होकर 10 वें चरण में समाप्त होगा। इसके अंतर्गत किशनगंज प्रखंड में 20 अक्टूबर को चौथा चरण, टेढ़ागाछ प्रखंड में 24 अक्टूबर को पांचवां चरण, दिघलबैंक प्रखंड में तीन नवंबर छठा चरण, बहादुरगंज प्रखंड में 15 नवंबर को सातवां चरण, ठाकुरगंज प्रखंड में 24 नवंबर को आठवां चरण, पोठिया प्रखंड में 29 नवंबर नौवां चरण और कोचाधामन प्रखंड में आठ दिसंबर को दसवें चरण में चुनाव होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छह पदों पर होने वाले पंचायत चुनाव में सरपंच और पंच पदों के लिए बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाना है। साथ ही मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए एमटू ईवीएम से चुनाव होने हैं। सरपंच के 125 और पंच के 1755 पदों के बैलेट पेपर से चुनाव होगा। मुखिया के 125, पंचायत समिति सदस्य के 174, ग्राम पंचायत सदस्य के 1755 और जिला परिषद के 18 पद के लिए ईवीएम से चुनाव कराए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.