Move to Jagran APP

Kali Puja 2021: बहवलपुर की काली प्रतिमा के दर्शन को उमड़ी भीड़, देर रात चंपा नदी में हुआ विसर्जन

भागलपुर में देर रात तक मां काली की प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर चलता रहा। बहवलपुर की आदमकद मां काली की प्रतिमा के दर्शन को रविवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। देर रात करीब 2 बजे चंपापुल घाट पर प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

By Abhishek KumarEdited By: Published: Mon, 08 Nov 2021 10:50 AM (IST)Updated: Mon, 08 Nov 2021 10:50 AM (IST)
Kali Puja 2021: बहवलपुर की काली प्रतिमा के दर्शन को उमड़ी भीड़, देर रात चंपा नदी में हुआ विसर्जन
भागलपुर में देर रात तक मां काली की प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर चलता रहा।

संस, नाथनगर। बहवलपुर की आदमकद मां काली की प्रतिमा के दर्शन को रविवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। देर रात करीब 2 बजे चंपापुल घाट पर प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया। प्रतिमा को बहवलपुर से बायपास होते हुए चंपापुल घाट तक आने में 10 घंटे से भी अधिक समय लगा। पूजा समिति ने सुबह से ही तैयारी शुरू कर दी थी। सुबह 10 बजे मेढ़ से प्रतिमा को उठाया गया।

loksabha election banner

ट्रैक्टर पर लादकर दोपहर 2 बजे गांव से प्रतिमा निकली, जो कंझिया बायपास, बिहारीपुर, दोगछी, पुरानीसराय, मिर्जापुर होते हुए रात करीब 12 बजे चंपापुल घाट पहुंची। जहां रात के 2 बजे जयकारे के साथ उन्हें विसर्जित कर दिया गया। विसर्जन मार्ग में देवी दर्शन को भीड़ लगी रही। बैंड-बाजे के धून पर भक्तगण झूमते-नाचते नजर आए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी भी की। जगह-जगह मां की आरती व खोइंचा देने के लिए महिलाएं कतारबद्ध दिखीं।

सुरक्षा को लेकर नाथनगर, मधुसूदनपुर और ललमटिया थाने की पुलिस के साथ पूजा समिति व शांति समिति के सदस्य डटे रहे। सार्वजनिक पूजा समारोह समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि नाथनगर के शहरी व ग्रामीण इलाके की 41 प्रतिमाओं का विसर्जन तीन दिनों में पूरा कर लिया गया।

40 प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार व शनिवार को किया गया था। जबकि रविवार को एकमात्र विसर्जन जिले की सबसे बड़ी बहवलपुर काली का हुआ। इस मौके पर बहवलपुर के मेढ़पति अजय सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, भवेश यादव, रामानंद सिंह, सुरेश सिंह, प्रमोद सिन्हा, टिंकू सिंह, पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव, देवाशीष बनर्जी, शिवशंकर सिन्हा आदि मौजूद थे।

कहलगांव में काली प्रतिमाएं विसर्जित

संवाद सूत्र, कहलगांव : कहलगांव के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में स्थापित की गई अधिकांश काली प्रतिमाएं मरगंग, तालाब, बांध एवं अन्य छोटी नदियों में नम आंखों से क्षमा याचना प्रार्थना के साथ पुन: अगले साल आने की विनती करते हुए विसर्जित कर दी गई है। नगर के किला दुर्गा स्थान, पूरबटोला, पठानपुरा, कहलगांव हाट ग्रामीण इलाके के खुटहरी, मकसपुर, श्यामपुर, रामपुर, गोघट्टा आदि जगहों की प्रतिमा भव्य विसर्जन जुलूस के साथ निकाला गया। महिलाओं ने आरती उतारी।भक्तजन बेंड बाजे, ढाक, डीजे पर नाचते गाते जयकारा लगाते जुलूस में चल रहे थे। प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन चौकस थे। पुलिस बल साथ चल रहे थे। शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिमा विसर्जन सम्पन्न हुआ। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.