Move to Jagran APP

मायागंज अस्पताल ने साल भर में 51 हजार को दी नई जिंदगी

पूर्वी बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (मायागंज अस्पताल) है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 18 Jan 2020 03:10 PM (IST)Updated: Sat, 18 Jan 2020 03:10 PM (IST)
मायागंज अस्पताल ने साल भर में 51 हजार को दी नई जिंदगी

भागलपुर। पूर्वी बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (मायागंज अस्पताल) है। 550 बेड वाले इस अस्पताल में जनवरी से दिसंबर 2019 तक 55 हजार 343 मरीजों का इलाज किया गया। इसमें से 51 हजार 133 मरीजों को मायागंज अस्पताल ने नई जिंदगी दी। वहीं, तकरीबन 4611 लोगों को नहीं बचाया जा सका। सबसे ज्यादा मेडिसीन और सर्जरी विभाग में मरीजों का इलाज किया गया।

loksabha election banner

----------------------

इन जिलों से इलाज करवाने आते हैं मरीज

मायागंज अस्पताल में भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, कटिहार, पूर्णिया, खगडि़या, अररिया, सुपौल के अलावा पड़ोसी राज्य झारखंड के साहेबगंज, गोड्डा सहित अन्य जिलों से इलाज कराने के लिए मरीज आते हैं।

-------------------- सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण कार्य जारी

अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल ने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण कार्य जारी है। इसके निर्माण से इस इलाके के लोगों को किसी भी बीमारी का इलाज कराने के लिए बाहर नहीं जाना होगा।

--------------

अस्पताल में फिलहाल ये सुविधाएं

मायागंज अस्पताल में एमआरआइ, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, ईको, इंडोस्कोपिक, फेको आदि से इलाज करने की व्यवस्था है। कॉडियो आदि के इलाज की व्यवस्था अभी नहीं है।

-------------------

किस माह में कितनी हुई मौतें

माह संख्या

जनवरी 350

फरवरी 310

मार्च 355

अप्रैल 340

मई 365

जून 380

जुलाई 365

अगस्त 470

सितंबर 370

अक्टूबर 420

नवंबर 395

दिसंबर 390

---------------------- विभिन्न विभागों में किए गए मरीजों का इलाज

विभाग भर्ती मरीजों की संख्या

मेडिसीन 20344

सर्जरी 11394

शिशु 7468

ऑब्स गायनी 6315

हड्डी 5826

नेत्र 991

ईएनटी 730

टीबी एंड चेस्ट 866

गायनी 937

एआरटी 80

न्यूरो 15

नशा मुक्ति केंद्र 43

------------------------ किस महीने में कितने मरीजों का इलाज

माह संख्या

जनवरी 3883

फरवरी 3818

मार्च 4495

अप्रैल 4208

मई 4577

जून 4595

जुलाई 4957

अगस्त 5164

सितंबर 5151

अक्टूबर 5664

नवंबर 5096

दिसंबर 3735

-------------------------

-मेडिसिन विभाग में मौत : 39 फीसद

-शिशु विभाग में मौत : 9 फीसद

-गायनी विभाग में मौत : 22 फीसद

-विभिन्न दुर्घटनाओं में मौत : 13 फीसद

-अन्य मरीजों की मौत : 27 फीसद

---------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.