जमुई पंचायत, मुखिया चुनाव रिजल्ट 2021: यूक्रेन से डाक्टरी की पढ़ाई करने वाले इबरार बने मुखिया, बोले- सुधारेंगे शिक्षा व्यवस्था

यूक्रेन से डाक्टरी की पढ़ाई कर हैदराबाद और फिर प. बंगाल जैसे शहरों में अपनी सेवा दे चुके एमडी मेडिसिन डा. इबरार बिहार पंचायत चुनाव 2021 के चुनावी मैदान में उतरे। जनता ने उनपर विश्वास जताते हुए उनके पक्ष में मतदान किया और मुखिया चुनाव रिजल्ट में वे जीत गए।