Move to Jagran APP

भारतीय रेल : भागलपुर-दानापुर ट्रेन आज से प्रतिदिन, यह है टाइम टेबल, इन स्‍टेशनों पर रुकेगी, कांवरियों को बड़ी राहत

भारतीय रेल आज से 11 दिन तक प्रतिदिन चलेगी भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन। दो अगस्त से 12 तारीख तक दोनों दिशाओं में होगा ट्रेन का परिचालन। भागलपुर के अलावा मुंगेर लखीसराय सहित कई जगहों के लोगों को होगी सुविधा।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Tue, 02 Aug 2022 08:24 AM (IST)
भारतीय रेल : भागलपुर-दानापुर ट्रेन आज से प्रतिदिन, यह है टाइम टेबल, इन स्‍टेशनों पर रुकेगी, कांवरियों को बड़ी राहत
भारतीय रेल : भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन भागलपुर से दोपहर 2:30 बजे खुलकर रात 9:00 बजे दानापुर पहुंचेगी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भारतीय रेल : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा कई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इस कड़ी में दो अगस्त यानी मंगलवार से 11 दिनों के लिए भागलपुर और दानापुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। 12 अगस्त तक प्रतिदिन 03258/03257 दानापुर-भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। सोमवार को पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार ट्रेन संख्या 03258 दानापुर-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल दो से 12 अगस्त तक दानापुर से रोजाना सुबह 7:30 बजे खुलकर दोपहर में 1:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 03257 भागलपुर-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल दो अगस्त से 12 तारीख तक भागलपुर से दोपहर 2:30 बजे खुलकर रात 9:00 बजे दानापुर पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से भागलपुर के अलावा मुंगेर, लखीसराय सहित कई जगहों के लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि दोनों दिशा में पटना, राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, बड़हिया, डुमरी, मनका, लखीसराय, किऊल, कजरा, अभयपुर, जमालपुर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के दो व साधारण श्रेणी के 16 कोच समेत कुल 18 कोच होंगे।

सात व 14 अगस्त के बाद रविवार को नहीं चलेगी साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी

श्रावणी मेला को लेकर दो और रविवार यानी सात और 14 अगस्त को ही साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी (03235/03236) का परिचालन होगा। इसके बाद रविवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी। पहले की तरह सोमवार से शनिवार तक ही यह ट्रेन दोनों दिशाओं से अपने निर्धारित समय से चलेगी। 23 कोच वाली इस ट्रेन में 20 जनरल बोगियां हैं।

श्रावणी मेला के बाद श्रावणी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बंद हो जाएगा। भागलपुर होकर दानापुर-बांका के बीच चलन वाली श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 13 अगस्त के बाद नहीं चलेगी।

03480 किऊल-जमालपुर डेमू 12 अगस्त तक जमालपुर के बजाय सुल्तानगंज तक चलेगी। 03634/03633 सुल्तानगंज-देवघर ट्रेन 14 अगस्त तक ही जमालपुर तक जाएगी। 05551/05552 गोरखपुर-देवघर 11 अगस्त तक मंगलवार और शुक्रवार को छोड़ सभी दिन बरौनी-किऊल-सुल्तानगंज-भागलपुर होकर चलेगी। 05028 गोरखपुर-देवघर 12 अगस्त तक वाया मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर होकर चलेगी। 05027 देवघर-गोरखपुर ट्रेन 13 अगस्त तक ही चलेगी।