Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो कहां सुरक्षित हैं लड़कियां? बिहार में चचेरा भाई बहन के साथ करता रहा अश्लील हरकतें, अब जाकर पीड़िता ने तोड़ी चुप्पी

    By Kundan Kumar SahEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 02:11 PM (IST)

    Ghogha News अगर लड़कियां अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं तो कहां सुरक्षित हैं? बिहार के घोघा में चचेरा भाई के अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। पीड़िता काफी समय से लोकलाज के भय से चुप थी लेकिन बीती रात भाई हद पार कर गया। घोघा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    Hero Image
    तो कहां सुरक्षित हैं लड़कियां? बिहार में चचेरा भाई बहन के साथ करता रहा अश्लील हरकतें

    संवाद सूत्र, घोघा। बेटियां अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं है। घोघा से रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां चचेरा भाई भी बहन पर बुरी निगाह रखता है। मौका मिलते ही छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला घोघा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का है, जहां 16 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने ही परिवार के सदस्यों से परेशान है। आरोप है कि पीड़िता का चचेरा भाई हमेशा छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करता रहता है।

    जबरन गलत कार्य करने का किया प्रयास

    पीड़िता अभी तक लोकलाज के भय से सहन करती चली आ रही थी, लेकिन बीती रात भाई हद पार कर गया। बहन को सोई अवस्था में देख जबरन गलत कार्य करने का प्रयास करने लगा। पीड़िता शोर मचाने लगी तो भाई भाग गया।

    पीड़िता की मां ने कराया थाने में मामला दर्ज

    शोर-गुल होने पर परिवार के अन्य लोग भी जग गए। अंततः पीड़िता ने भाई की करतूत को सबके सामने उजागर कर दिया। घटना को लेकर गुरुवार को पीड़िता की मां ने घोघा थाना में नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया। घोघा थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    ये भी पढ़ें -

    Bihar News: अंधविश्वास में मानवता की बली, डायन समझकर कर दी वृद्ध महिला की हत्या; हथियार से काटकर किया खून से लतपथ

    Bihar Train Accident: दो दिन बाद भारतीय रेलवे ने किया नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस का ट्रायल रन, देखिए वीडियो