Move to Jagran APP

स्मार्ट सिटी : 'अब पत्राचार और निविदा बहुत हो गया, ग्राउंड लेवल पर कार्य हो'

नगर निगम की बैठक में पार्षदों ने पूछा अक्टूबर में कार्य धरातल पर उतारने का आश्वासन दिया था। अब तक कोई कार्य नहीं हुआ। अब पत्राचार और निविदा बहुत हो गया, ग्राउंड लेवल पर कार्य हो।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Fri, 07 Dec 2018 04:59 PM (IST)Updated: Sun, 09 Dec 2018 02:01 PM (IST)
स्मार्ट सिटी : 'अब पत्राचार और निविदा बहुत हो गया, ग्राउंड लेवल पर कार्य हो'

भागलपुर (जेएनएन)। नगर निगम के सभागार में महापौर सीमा साहा की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक में शहर के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रस्ताव लिया गया। पानी, पॉलिथीन पर प्रतिबंध, अवैध होर्डिंग, सड़क, नाला और रोशनी व्यवस्था चर्चा हुई। इस बीच वार्ड 23 की पार्षद रश्मि रंजन ने समेत नगर आयुक्त को स्मार्ट सिटी का कार्य नहीं होने पर घेरा।

loksabha election banner

पार्षदों ने पूछा अक्टूबर में कार्य धरातल पर उतारने का आश्वासन दिया था। अब तक कोई कार्य नहीं हुआ। अब पत्राचार और निविदा बहुत हो गया, ग्राउंड लेवल पर कार्य हो। पार्षदों को जनता के बीच जवाब देना पड़ता है। स्मार्ट सिटी अब मुहावरा बन गया है। जनवरी में कम से कम एक कार्य पूरा किया जाए। इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी 1309 करोड़ की योजना है जिसमें 300 करोड़ रुपये पीपीपी मोड से आना है। 600 करोड़ की निविदा निकाली गई है। 202 करोड़ से कंट्रोल एंड कमांड केंद्र की निविदा हो गई है। दूसरा 294 करोड़ से स्मार्ट सड़क की निविदा निकाली गई है, लेकिन वेंडर नहीं मिल रहे हैं। कोई भी अपना पैसा नहीं लगाना चाहते हैं। यहां पमेंट को लेकर वेंडर डर रहे हैं। मगर मार्केट का रिस्पोंस मेरे बस में नहीं है। उन्हें आश्वस्त करते हैं कि काम के साथ भुगतान भी होगा। 15 को सड़क के लिए निविदा की अंतिम तिथि है। सॉलिड बेस्ट मैनेजमेंट के लिए तीन निविदा में कोई वेंडर शामिल नहीं हुआ।

बैठक में हुई गहमागहमी

बोरिंग और प्याऊ निर्माण कार्य में विलंब को लेकर नगर आयुक्त आज अभियंता और संवेदक के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। जिस वार्ड में बोंङ्क्षरग की आवश्यकता है उसका प्रस्ताव पार्षद से मांगा गया है। निगम के समीप प्याऊ निर्माण के लिए डीपीआर तैयार नहीं करने पर नगर आयुक्त ने जलकल शाखा प्रभारी को फटकार लगाई। वहीं भीखनपुर और तिलकामांझी में प्याऊ निर्माण के बाद जलापूर्ति नहीं होने पर पार्षद हंसल सिंह और प्रमोद लाल ने विरोध दर्ज किया। पार्षद सरवर इमाम ने बोङ्क्षरग खराब होने की शिकायत दर्ज कराई। रलाही में शौचालय निर्माण का स्टीमेट नहीं बनने का मुद्दा पार्षद संध्या गुप्ता ने उठाया। इस पर नगर आयुक्त ने सहायक अभियंता हरेराम चौधरी को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य बोध कराया।

पैन इंडिया के इंचार्ज से भिड़ी पार्षद

बैठक समाप्त होने पर पैन इंडिया के परियोजना निदेशक राजीव रंजन मिश्रा के साथ पार्षदों की अलग बैठक हुई। वार्ड 23 की पार्षद रश्मि रंजन और मिश्रा के बीच तीखी बहस हो गई, इससे पार्षद की तबीयत खराब हो गई। किसी तरह पार्षदों ने उन्हें गाड़ी में बैठाकर घर तक पहुंचवाया। पार्षद ने मीणा से कहा कि राधा रानी सिन्हा रोड 100 साल पुराना है, लेकिन पाइप लाइन वहां नहीं बिछ रहा। इस पर मिश्रा ने तेज आवाज में कहना शुरू कर दिया कि हमारे नक्शे में यह नहीं है।

बुडको के इंजीनियरों ने भी उसी बात को दुहरा दिया। इसी बात पर रश्मि ने कहा कि आप हमारे ही सदन में इतनी तेज आवाज में कैसे बात कर सकते हैं, मर्यादा का हनन मत करें। हम अपने एग्जीक्यूटिव बॉडी से बात कर रहे हैं, आपको कहा भी नहीं तो बीच में क्यों बोल रहे हैं। इतना कहते ही पार्षद की तबीयत खराब हो गई। इस पर मीणा ने भी मिश्रा से कहा कि आप ऐसा कैसे बोल सकते हैं।

ये लिए गए निर्णय

- स्मार्ट सिटी के पांच करोड़ से बरारी-भूतनाथ घाट तक नदी पानी चंपा नदी में ठीक से आए, इसके लिए बनाई जाएगी रिर्टनिंग दीवार

- सड़क किनारे गाय-भैंस बांधने वालों से प्रतिदिन 500 रुपए, बकरी और सुअर पर 200 रुपये जुर्माना वसूलेगा निगम, गौशाला संचालक से भी होगी बात

- मृत पशुओं को दफनाने के लिए नगर निगम क्षेत्र में खोजी जाएगी जमीन

- 7.5 लाख रुपए से वार्डों में होंगे विभागीय कार्य, प्रत्येक तीन-तीन वार्डों को लॉटरी से मिलेगी राशि

- गौशाला रोड में डीप बोरिंग करके नया पाइप लाइन बिछा कर पानी दी जाएगी

- होर्डिंग के लिए निर्धारित होगा स्थल, आर्किटेट से बनाया गया मास्टर प्लान

- 14 से प्लास्टिक पर प्रतिबंध, तय हुआ जुर्माना, स्टॉकिस्ट पर कसेगा नकेल

- गरीबों को पीएचएच कार्ड के लिए कल् याण अधिकारी से होगा पत्राचार

- बोङ्क्षरग से लिए पार्षद से मांगा प्रस्ताव, विभाग से मांगी जाएगी योजना

- निर्माण कार्य की गड़बड़ी पर पार्षद ने कर दी शिकायत तो संवेदक का रुकेगा भुगतान

- लंबित कार्य पर सख्त हुआ निगम, सात संवेदक को डाला काली सूची में

- जितना कार्य करेंगे संवेदक उसका 60 फीसद ही होगा भुगतान, शेष कार्य पूर्ण होने पर

- सिकंदरपुर पानी टंकी परिसर में कबाड़ हटाने की जलकल अधीक्षक को जिम्मेदारी

- शहर की गलियों का नाम महापुरुषों के नाम पर रखने का प्रस्ताव

- मेडिसीन की कमी का नहीं चलेगा बहाना, रोस्टर बनाकर होगा फॉगिंग

- बौंसी और भोलानाथ अंडरपास में जल निकासी के लिए बनेगा पंपिंग स्टेशन

- 10 बड़े नालों के निर्माण का अभियंता को डीपीआर तैयार करने का निर्देश

- डिक्सन चौक स्थित निजी बस स्टेंड में शौचालय निर्माण को रेलवे से निगम लेगा एनओसी

- प्रत्येक वार्ड में जनवरी के पहले सप्ताह तक खादी भंडार या एनटीसी के 200 कंबल मिलेंगे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.